ETV Bharat / city

बजट सत्र 2021 : सदन में बजट पर बहस शुरू, देखें सभी LIVE अपडेट यहां

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 3:48 PM IST

राजस्थान विधानसभा बजट चर्चा
राजस्थान विधानसभा बजट चर्चा

15:47 February 25

सदन के शून्यकाल में दिखा बीजेपी विधायकों के 'लेटर बम' का असर...

  • आज स्थगन प्रस्ताव की शुरुआत उन्हीं विधायकों से, जिनके थे पत्र पर हस्ताक्षर
  • विधायक शोभा चौहान से हुई स्थगन की शुरुआत
  • विधायक जोराराम कुमावत और प्रताप सिंघवी ने भी स्थगन के जरिए सदन में रखी अपनी बात
  • वहीं विशेष उल्लेख के तहत शंकर सिंह रावत और छगन सिंह ने भी सदन में रखी अपनी बात
  • इन विधायकों ने किए थे पूनिया को लिखे पत्र में हस्ताक्षर
  • नेता प्रतिपक्ष और उप नेता के खिलाफ लिखा था पत्र
  • हालांकि, वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल सदन से दिखे नदारद
  • प्रश्नकाल में मेघवाल का लगा था प्रश्न, लेकिन नहीं थे वो उपस्थित

14:22 February 25

बजट पर बहस शुरू

  • बहस  के लिए विस अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया समय का निर्धारण
  • कुल 16 घंटे के लगभग होगी सदन में बजट पर बहस
  • कांग्रेस को 8 घंटे 29 मिनट का मिला समय
  • बीजेपी को 5 घंटे 48 मिनट का समय
  • आरएलपी को 15 मिनट माकपा को 10 मिनट। भारतीय ट्राईबल पार्टी को 10 मिनट राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को 5 मिनट
  • निर्दलीय को 1 घंटे 3 मिनट का मिला

12:13 February 25

आज भी बजट की कुछ घोषणाएं

  • मुख्यमंत्री ने सदन में आज रखी कल की बची हुई कुछ बजट घोषणाएं
  • सदन में सीएम आज भी दे रहे सौगातें

11:39 February 25

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र

  • सदन के भीतर अपनों पर पक्षपात का आरोप लगाने वाले विधायक कैलाश मेघवाल सवाल लगाकर सदन से गायब
  • आज प्रश्नकाल का है घटनाक्रम
  • तारांकित प्रश्न सूची में था मेघवाल का सवाल
  • लेकिन जब पुकारा गया कैलाश मेघवाल का नाम तो नहीं थे सदन में मौजूद लिहाजा अगले सवाल के लिए सतीश पूनिया का नाम पुकारा गया
  • सदन में पक्षपात का आरोप लगाने से जुड़े पत्र में कैलाश मेघवाल ने की थी अगुवाई

11:31 February 25

सदन में शुरू हुआ प्रश्नकाल

प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू

08:30 February 25

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज से राज्य बजट 2021-22 पर बहस का दौर शुरू होगा. सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में 16 प्रश्न तारांकित जबकि 17 प्रश्न अतारांकित प्रश्नों की सूची में शामिल हैं. प्रश्नकाल में आज उद्योग, चिकित्सा, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय क्षेत्रीय विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल लगाए गए हैं.

पढ़ेंः Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत

वहीं सदन के पटल पर आज कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा. यह प्रतिवेदन मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी रखेंगे जिसके जरिए सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज का ब्यौरा पेश किया जाएगा. सदन के पटल पर आज कई अधिसूचना रखी जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की 27 अधिसूचनाएं रखेंगे तो वहीं पंचायती राज विभाग की दो अधिसूचनाएं भी सदन के पटल पर रखी जाएंगी.

  • इसी तरह शांति धारीवाल अंकेक्षण विभाग राजस्थान का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंस सर्विसेज का प्रतिवेदन रखेंगे.
  • इसके अलावा जोधपुर विकास प्राधिकरण का वार्षिक लेखा और जोधपुर बस सर्विस लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखे जाएगा.
  • ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला विद्युत प्रसारण निगम का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. साथ ही जयपुर डिस्कॉम और अक्षय ऊर्जा निगम के साथ जोधपुर डिस्कॉम का वार्षिक प्रतिवेदन भी रखा जाएगा.
  • सदन में आज सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सांगानेर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अवैध मांस मछली की दुकानें हटाने के संबंध में याचिका लगाई है. विधायक पुखराज ने भोपालगढ़ के ग्राम पंचायत लवेरा कला से खंडवों की ढाणी तक सड़क निर्माण की याचिका लगाई है.
  • सदन में आज 5 विधेयक भी रखे जाएंगे जिनमें राजस्थान विवाह का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021, रजिस्ट्रीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान विधियां संशोधन विधेयक 2021 रखा जाएगा और उसके बाद सदन में आगामी वित्तीय वर्ष के बजट पर बहस का दौर शुरू होगा.

15:47 February 25

सदन के शून्यकाल में दिखा बीजेपी विधायकों के 'लेटर बम' का असर...

  • आज स्थगन प्रस्ताव की शुरुआत उन्हीं विधायकों से, जिनके थे पत्र पर हस्ताक्षर
  • विधायक शोभा चौहान से हुई स्थगन की शुरुआत
  • विधायक जोराराम कुमावत और प्रताप सिंघवी ने भी स्थगन के जरिए सदन में रखी अपनी बात
  • वहीं विशेष उल्लेख के तहत शंकर सिंह रावत और छगन सिंह ने भी सदन में रखी अपनी बात
  • इन विधायकों ने किए थे पूनिया को लिखे पत्र में हस्ताक्षर
  • नेता प्रतिपक्ष और उप नेता के खिलाफ लिखा था पत्र
  • हालांकि, वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल सदन से दिखे नदारद
  • प्रश्नकाल में मेघवाल का लगा था प्रश्न, लेकिन नहीं थे वो उपस्थित

14:22 February 25

बजट पर बहस शुरू

  • बहस  के लिए विस अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया समय का निर्धारण
  • कुल 16 घंटे के लगभग होगी सदन में बजट पर बहस
  • कांग्रेस को 8 घंटे 29 मिनट का मिला समय
  • बीजेपी को 5 घंटे 48 मिनट का समय
  • आरएलपी को 15 मिनट माकपा को 10 मिनट। भारतीय ट्राईबल पार्टी को 10 मिनट राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को 5 मिनट
  • निर्दलीय को 1 घंटे 3 मिनट का मिला

12:13 February 25

आज भी बजट की कुछ घोषणाएं

  • मुख्यमंत्री ने सदन में आज रखी कल की बची हुई कुछ बजट घोषणाएं
  • सदन में सीएम आज भी दे रहे सौगातें

11:39 February 25

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र

  • सदन के भीतर अपनों पर पक्षपात का आरोप लगाने वाले विधायक कैलाश मेघवाल सवाल लगाकर सदन से गायब
  • आज प्रश्नकाल का है घटनाक्रम
  • तारांकित प्रश्न सूची में था मेघवाल का सवाल
  • लेकिन जब पुकारा गया कैलाश मेघवाल का नाम तो नहीं थे सदन में मौजूद लिहाजा अगले सवाल के लिए सतीश पूनिया का नाम पुकारा गया
  • सदन में पक्षपात का आरोप लगाने से जुड़े पत्र में कैलाश मेघवाल ने की थी अगुवाई

11:31 February 25

सदन में शुरू हुआ प्रश्नकाल

प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू

08:30 February 25

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज से राज्य बजट 2021-22 पर बहस का दौर शुरू होगा. सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में 16 प्रश्न तारांकित जबकि 17 प्रश्न अतारांकित प्रश्नों की सूची में शामिल हैं. प्रश्नकाल में आज उद्योग, चिकित्सा, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय क्षेत्रीय विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल लगाए गए हैं.

पढ़ेंः Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत

वहीं सदन के पटल पर आज कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा. यह प्रतिवेदन मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी रखेंगे जिसके जरिए सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज का ब्यौरा पेश किया जाएगा. सदन के पटल पर आज कई अधिसूचना रखी जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की 27 अधिसूचनाएं रखेंगे तो वहीं पंचायती राज विभाग की दो अधिसूचनाएं भी सदन के पटल पर रखी जाएंगी.

  • इसी तरह शांति धारीवाल अंकेक्षण विभाग राजस्थान का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंस सर्विसेज का प्रतिवेदन रखेंगे.
  • इसके अलावा जोधपुर विकास प्राधिकरण का वार्षिक लेखा और जोधपुर बस सर्विस लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखे जाएगा.
  • ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला विद्युत प्रसारण निगम का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. साथ ही जयपुर डिस्कॉम और अक्षय ऊर्जा निगम के साथ जोधपुर डिस्कॉम का वार्षिक प्रतिवेदन भी रखा जाएगा.
  • सदन में आज सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सांगानेर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अवैध मांस मछली की दुकानें हटाने के संबंध में याचिका लगाई है. विधायक पुखराज ने भोपालगढ़ के ग्राम पंचायत लवेरा कला से खंडवों की ढाणी तक सड़क निर्माण की याचिका लगाई है.
  • सदन में आज 5 विधेयक भी रखे जाएंगे जिनमें राजस्थान विवाह का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021, रजिस्ट्रीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान विधियां संशोधन विधेयक 2021 रखा जाएगा और उसके बाद सदन में आगामी वित्तीय वर्ष के बजट पर बहस का दौर शुरू होगा.
Last Updated : Feb 25, 2021, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.