ETV Bharat / city

Rajasthan ACB in Action : भ्रष्टाचारियों पर एसीबी की वक्र दृष्टि : 6 ट्रैप कार्रवाई कर 9 रिश्वतखोरों को दबोचा... - Jaipur latest news

राजस्थान एसीबी ने मंगलवार को ताबड़तोड़ ट्रैप कार्रवाई करते हुए राज्यभर से 9 रिश्वतखोरों को (Rajasthan ACB trapped 9 officials in bribe cases) दबोचा. ट्रैप की ये कार्रवाई बांसवाड़ा, करौली, दौसा, टोंक, अजमेर और झालावाड़ में की गई और रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया गया.

Rajasthan ACB in Action
राजस्थान एसीबी की ताबड़तोड़ ट्रेप कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के लिए मंगलवार का दिन काफी भारी रहा और राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ट्रैप की 6 अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए 9 रिश्वतखोरों को रंगे हाथों दबोचने में सफलता प्राप्त (ACB arrested 9 officials in 6 bribe cases) की. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में बांसवाड़ा, करौली, दौसा, टोंक, अजमेर और झालावाड़ में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

बांसवाड़ा में एसबी टीम ने कोतवाली थाने की राजतालाब पुलिस चौकी में ट्रैप की पहली कार्रवाई को अंजाम देते हुए कांस्टेबल जगपाल सिंह को 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. परिवादी से यह रिश्वत राशि उसके विरुद्ध दर्ज शिकायत की जांच में मदद करने के एवज में ली गई. ट्रैप की दूसरी कार्रवाई एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई ने करौली में अंजाम दी, जहां 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए राजस्व पटवारी हीरा सिंह गंधार को गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह राशि उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में ली गई.

पढ़ें: रेप केस में एफआर लगाने की एवज में मांगे थे 1 लाख, निलंबित एडिशनल डीसीपी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

ट्रैप की तीसरी कार्रवाई एसीबी मुख्यालय की स्पेशल यूनिट ने दौसा में अंजाम दी. जहां 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए उप पंजीयक कार्यालय के डीड राइटर विनोद कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह राशि उसके रीको दौसा में स्थित प्लाट की रजिस्ट्री लौटाने की एवज में ली गई. ट्रैप की चौथी कार्रवाई टोंक में अंजाम दी गई, जहां पर 9 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी, दलाल चिरंजी लाल खटीक और ई-मित्र संचालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह रिश्वत राशि आवासीय मकान का पट्टा जारी करने की एवज में ली गई.

पढ़ें: एसीबी कोर्ट ने रिश्वत लेते गिरफ्तार महिला ड्रग इंस्पेक्टर को भेजा जेल, कई अधिकारी-कर्मचारी रडार पर

ट्रैप की पांचवी कार्रवाई एसीबी की बांसवाड़ा इकाई द्वारा अंजाम दी गई. जहां अजमेर में कार्यालय उपखंड अधिकारी पुष्कर के रीडर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह भाटी को 36 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह रिश्वत राशि उसके द्वारा दर्ज करवाए गए राजस्व वाद में स्टे दिलवाने की एवज में ली गई.

पढ़ें: भीलवाड़ा एसीबी की कार्रवाई : नगरपालिका का ईओ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते चढ़ा ACB के हत्थे

ट्रैप की छठी कार्रवाई झालावाड़ में अंजाम दी गई, जहां ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र शर्मा और दलाल करण सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह रिश्वत राशि उसके और उसके परिजनों द्वारा करवाए गए मेड़बंदी कार्य की आठ पत्रावलियों के बिल पास करने की एवज में ली गई.

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के लिए मंगलवार का दिन काफी भारी रहा और राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ट्रैप की 6 अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए 9 रिश्वतखोरों को रंगे हाथों दबोचने में सफलता प्राप्त (ACB arrested 9 officials in 6 bribe cases) की. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में बांसवाड़ा, करौली, दौसा, टोंक, अजमेर और झालावाड़ में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

बांसवाड़ा में एसबी टीम ने कोतवाली थाने की राजतालाब पुलिस चौकी में ट्रैप की पहली कार्रवाई को अंजाम देते हुए कांस्टेबल जगपाल सिंह को 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. परिवादी से यह रिश्वत राशि उसके विरुद्ध दर्ज शिकायत की जांच में मदद करने के एवज में ली गई. ट्रैप की दूसरी कार्रवाई एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई ने करौली में अंजाम दी, जहां 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए राजस्व पटवारी हीरा सिंह गंधार को गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह राशि उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में ली गई.

पढ़ें: रेप केस में एफआर लगाने की एवज में मांगे थे 1 लाख, निलंबित एडिशनल डीसीपी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

ट्रैप की तीसरी कार्रवाई एसीबी मुख्यालय की स्पेशल यूनिट ने दौसा में अंजाम दी. जहां 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए उप पंजीयक कार्यालय के डीड राइटर विनोद कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह राशि उसके रीको दौसा में स्थित प्लाट की रजिस्ट्री लौटाने की एवज में ली गई. ट्रैप की चौथी कार्रवाई टोंक में अंजाम दी गई, जहां पर 9 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी, दलाल चिरंजी लाल खटीक और ई-मित्र संचालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह रिश्वत राशि आवासीय मकान का पट्टा जारी करने की एवज में ली गई.

पढ़ें: एसीबी कोर्ट ने रिश्वत लेते गिरफ्तार महिला ड्रग इंस्पेक्टर को भेजा जेल, कई अधिकारी-कर्मचारी रडार पर

ट्रैप की पांचवी कार्रवाई एसीबी की बांसवाड़ा इकाई द्वारा अंजाम दी गई. जहां अजमेर में कार्यालय उपखंड अधिकारी पुष्कर के रीडर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह भाटी को 36 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह रिश्वत राशि उसके द्वारा दर्ज करवाए गए राजस्व वाद में स्टे दिलवाने की एवज में ली गई.

पढ़ें: भीलवाड़ा एसीबी की कार्रवाई : नगरपालिका का ईओ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते चढ़ा ACB के हत्थे

ट्रैप की छठी कार्रवाई झालावाड़ में अंजाम दी गई, जहां ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र शर्मा और दलाल करण सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह रिश्वत राशि उसके और उसके परिजनों द्वारा करवाए गए मेड़बंदी कार्य की आठ पत्रावलियों के बिल पास करने की एवज में ली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.