जयपुर. राजस्थान पुलिस के 49 पुलिसकर्मियों के लिए बुधवार का दिन बेहद शुभ रहा. उन्हें विशेष पदोन्नति प्रदान (Rajasthan 49 policemen got promotion) की गई. पुलिस मुख्यालय से डीजीपी एमएल लाठर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 49 पुलिसकर्मियों की गैलंट्री प्रमोशन के आदेश जारी किए.
जिन्होंने जयपुर को बचाया: इस लिस्ट में जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट (Jaipur Serial Blast) से उड़ाने के लिए आरडीएक्स सहित तीन आतंकवादियों को पकड़ने वाले चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसके अंतर्गत निंबाहेड़ा सदर पुलिस थाने के तीन सिपाहियों हरविंदर सिंह, नरेश कुमार और प्रमोद कुमार को हेड कॉन्स्टेबल और सुंदर पाल को हेड कांस्टेबल से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत कर दिया गया है.
फेरा था आतंकियों के मंसूबे पर पानी: 30 मार्च 2022 की शाम सदर थाना अधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में थाने के बाहर की जा रही नाकाबंदी के दौरान नीमच की ओर से आई एक कार को रोका गया. इन पुलिसकर्मियों ने कार में सवार लोगों को संदिग्ध मानते हुए तलाशी ली तो उनके पास 12 किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोटक मिला. इसके अलावा टाइमर सहित बम बनाने की सामग्री भी पाई गई. इसके बाद कार में सवार रतलाम निवासी सैफुल्लाह, अल्तमस और जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया.
कट्टरपंथी संगठन का पर्दाफाश: पूछताछ में सामने आया कि ये लोग जयपुर में आरडीएक्स बनाकर किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों को सौंपने वाले थे. बाद में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इस मामले की पड़ताल शुरू की. इस पड़ताल में एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ. इन पुलिसकर्मियों की सतर्कता के चलते ही एसओजी कट्टरपंथी संगठन शूफा के अन्य लोगों तक पहुंच पाई.
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के आधार पर 3 एएसआई को एसआई, 8 हेड कांस्टेबल को एएसआई एवं कांस्टेबल स्तर के 38 पुलिसकर्मियों को हेड कांस्टेबल के पद पर विशेष पदोन्नति दी गई है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान बिनीता ठाकुर ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर गठित कमेटी की अनुशंसा पर राजस्थान पुलिस के 49 पुलिसकर्मियों को विशेष पदोन्नति प्रदान कर सम्मानित किया गया है.
आदेश के तहत आयुक्तालय जोधपुर के एएसआई पुखराज, चूरू के एएसआई संतोष एवं चित्तौड़गढ़ के एएसआई महेंद्र सिंह को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है. इसी प्रकार से आयुक्तालय जयपुर के हेड कांस्टेबल नानू लाल, हनुमानगढ़ के शाह रसूल, अजमेर के सरफराज मोहम्मद व शंकर सिंह, चित्तौड़गढ़ के सुंदर पाल एवं जोधपुर ग्रामीण के देवाराम को एएसआई के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है.
वहीं अजमेर के हेड कांस्टेबल रामबाबू शर्मा एवं भीलवाड़ा के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है. इसी प्रकार आयुक्तालय जयपुर के कांस्टेबल दशरथ चौधरी, विजय कुमार राठी, सुरेंद्र कुमार, दिनेश शर्मा, हरदयाल, कान सिंह, अशोक कुमार व महेंद्र कुमार बिजारणिया, आयुक्तालय जोधपुर के इमरान खान, सीआईडी सीबी के रविंद्र सिंह व मोहनलाल बिराणिया, जयपुर ग्रामीण के धर्मपाल को हेड कांस्टेबल पर पदोन्नत किया गया है.
पढ़ें.आग में फंसे लोगों की जिंदगी बचाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित, मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
वहीं, बीकानेर के कांस्टेबल वासुदेव, सवाई सिंह व योगेंद्र कुमार, नागौर जिले के कांस्टेबल हरमेंद्र, भूराराम कस्वां व महेंद्र डूकिया, चूरु जिले के कांस्टेबल श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, गंगानगर जिले के राकेश कुमार व राम अवतार, सवाई माधोपुर जिले के महेंद्र कुमार को हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नत किया गया है.
वहीं, दौसा जिले के धर्मराज, चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर के सवाई सिंह, चित्तौड़गढ़ जिले के कांस्टेबल हरविंदर कुमार, नरेश कुमार व प्रमोद कुमार, भिवाड़ी जिले के कांस्टेबल ओम प्रकाश, सत्यपाल सिंह व राकेश कुमार, करौली जिले के विजय सिंह, झुंझुनू जिले के दिनेश कुमार, भरतपुर जिले के राहुल कटारा एवं भीलवाड़ा जिले के संजय चौधरी, उषा राम व कालूराम घायल को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है.