ETV Bharat / city

राजधानी में सोमवार को भी जारी रहा बारिश का दौर, पाली में दर्ज की गई सबसे अधिक बरसात - मौसम विभाग राजस्थान

राजधानी सहित प्रदेशभर में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा. इस बीच तापमान में परिवर्तन देखने को मिले. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.

jaipur news, जयपुर समाचार
सोमवार को भी जारी रहा बारिश का दौर
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:27 PM IST

जयपुर. इन दिनों राजधानी सहित प्रदेशभर में इंद्रदेव भी मेहरबान नजर आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से राजधानी सहित प्रदेश भर में लगातार बारिश का दौर भी बना हुआ है. ऐसे में कई इलाकों के नदी, जलाशय उफान पर आ गए है तो कई बांध भी अब छलकने लगे हैं.

सोमवार को भी जारी रहा बारिश का दौर

वहीं, राजधानी की बात करें तो सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. हालांकि, रविवार देर रात को भी कई इलाकों में हल्की-फुल्की बरसात दर्ज की गई थी. तापमान की बात की जाए तो बीती रात तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच रहा. साथ ही मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक तापमान फलोदी में 31 डिग्री दर्ज की गई.

दिन के तापमान की बात की जाए तो दिन में भी तापमान औसतन दर्ज किया गया. हालांकि, राजधानी में दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जयपुर के दिन के तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट हुई, जिसके बाद दिन का तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही अजमेर के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट के साथ 30 डिग्री दर्ज की गई.

पढ़ें- घाटोल: दो दिन से जारी बारिश से नदी-नाले ओवरफ्लो, हरो डैम पर चली 5 फीट की चादर

बीते 24 घंटे में पाली में दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के अंतर्गत पाली में करीब 109 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, डबोक के अंतर्गत 66.1 मिमी, अजमेर में 14.3 मिमी, जयपुर में 4 मिमी, पिलानी में 2.1 मिमी और बाड़मेर में 12.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो विभाग का मानना है कि अभी ट्रफ लाइन (जमीन पर बना कम दबाव का क्षेत्र जो एक रेखा में काफी दूर तक फैला हुआ हो) अजमेर से होती हुई गुजर रही है. ऐसे में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां भी बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि अभी आने वाले 4 से 5 दिन में राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से 28 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों के अंतर्गत अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी कर रखा है, जिसके अंतर्गत उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर में भी वज्रपात और अत्यधिक भारी बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर. इन दिनों राजधानी सहित प्रदेशभर में इंद्रदेव भी मेहरबान नजर आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से राजधानी सहित प्रदेश भर में लगातार बारिश का दौर भी बना हुआ है. ऐसे में कई इलाकों के नदी, जलाशय उफान पर आ गए है तो कई बांध भी अब छलकने लगे हैं.

सोमवार को भी जारी रहा बारिश का दौर

वहीं, राजधानी की बात करें तो सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. हालांकि, रविवार देर रात को भी कई इलाकों में हल्की-फुल्की बरसात दर्ज की गई थी. तापमान की बात की जाए तो बीती रात तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच रहा. साथ ही मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक तापमान फलोदी में 31 डिग्री दर्ज की गई.

दिन के तापमान की बात की जाए तो दिन में भी तापमान औसतन दर्ज किया गया. हालांकि, राजधानी में दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जयपुर के दिन के तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट हुई, जिसके बाद दिन का तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही अजमेर के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट के साथ 30 डिग्री दर्ज की गई.

पढ़ें- घाटोल: दो दिन से जारी बारिश से नदी-नाले ओवरफ्लो, हरो डैम पर चली 5 फीट की चादर

बीते 24 घंटे में पाली में दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के अंतर्गत पाली में करीब 109 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, डबोक के अंतर्गत 66.1 मिमी, अजमेर में 14.3 मिमी, जयपुर में 4 मिमी, पिलानी में 2.1 मिमी और बाड़मेर में 12.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो विभाग का मानना है कि अभी ट्रफ लाइन (जमीन पर बना कम दबाव का क्षेत्र जो एक रेखा में काफी दूर तक फैला हुआ हो) अजमेर से होती हुई गुजर रही है. ऐसे में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां भी बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि अभी आने वाले 4 से 5 दिन में राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से 28 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों के अंतर्गत अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी कर रखा है, जिसके अंतर्गत उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर में भी वज्रपात और अत्यधिक भारी बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.