ETV Bharat / city

जयपुर: तेज बारिश के बाद जमवारामगढ़ बांध में भी पहुंचा पानी

जयपुर में काफी लंबे वक्त के बाद गुरुवार को तेज बारिश देखने को मिली है. जयपुर में बारिश ने तबाही मचाई और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं, जयपुर के जमवारामगढ़ बांध में भी पानी आया है. साथ ही बांध के आस-पास की पहाड़ियों से भी झरने बहते हुए नजर आए.

जमवारामगढ़ बांध, Rain water, जयपुर न्यूज़
तेज बारिश होने से जमवारामगढ़ बांध में भी पहुंचा पानी
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 3:22 AM IST

जयपुर. राजधानी में काफी लंबे वक्त के बाद गुरुवार को तेज बारिश देखने को मिली है. जयपुर में बारिश ने तबाही मचाई है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं, जयपुर के जमवारामगढ़ बांध में भी पानी आया है. बांध की नदियों में पानी तेज बहाव के साथ आया, जिससे बांध में पानी नजर आया. जमवारामगढ़ बांध में रोड़ा नदी और बाणगंगा नदी के रास्ते से बांध में पानी पहुंचा है. हालांकि, जिस तरह से लोगों की उम्मीदें थी, उस हिसाब से बांध में पानी नहीं भर पाया. बाणगंगा नदी के रास्ते में जगह-जगह रुकावट और कब्जे होने से पानी बांध में नहीं पहुंच पाता है. जमवारामगढ़ बांध के आस-पास की पहाड़ियों से भी झरने बहते हुए नजर आए.

आस-पास की पहाड़ियों से भी झरने बहते हुए नजर आए

पढ़ें: जयपुरः तेज बारिश से सराय बावड़ी इलाके में गिरा मकान, 2 व्यक्ति गंभीर

शुक्रवार अलसुबह से दोपहर तक लगातार हुई बारिश से जमवारामगढ़ बांध में पानी भरने की सूचना लोगों तक पहुंची तो बांध को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. बांध में पानी देखकर लोगों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी. स्थानीय लोगों ने झरनों के बीच नहाने का जमकर लुत्फ उठाया. कई वर्षों बाद जमवारामगढ़ की पहाड़ियों पर जोरदार झरने देखने को मिले हैं. झरनों का पानी बहता हुआ जमवारामगढ़ बांध में पहुंचा और बांध में पानी की हल्की परत दिखाई देने लगी. उम्मीद है कि इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो बांध में पानी भर जाएगा. जमवारामगढ़ बांध में पानी भरेगा तो आस-पास के इलाके का जलस्तर भी ऊपर आएगा और पानी की समस्या दूर होगी.

पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Jkk में 'अनसंग हीरोज' का प्रदर्शन

बता दें कि जमवारामगढ़ बांध पूरे जयपुर की प्यास बुझाता था. लेकिन, धीरे-धीरे बांध तक पानी पहुंचाने वाली नदियों के रास्तों में अतिक्रमण हो गए, जिसके चलते बारिश के पानी का जमवारामगढ़ बांध तक नहीं पहुंच पा रहा था और धीरे-धीरे बांध सूखता गया. इसके बाद हाईकोर्ट ने जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. मामले में प्रशासन ने कार्रवाई तो की, लेकिन ये कार्रवाई केवल खानापूर्ति ही साबित होकर रह गई. प्रशासन भी बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण पूरी तरह उठाने में नाकाम रहा.

जयपुर. राजधानी में काफी लंबे वक्त के बाद गुरुवार को तेज बारिश देखने को मिली है. जयपुर में बारिश ने तबाही मचाई है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं, जयपुर के जमवारामगढ़ बांध में भी पानी आया है. बांध की नदियों में पानी तेज बहाव के साथ आया, जिससे बांध में पानी नजर आया. जमवारामगढ़ बांध में रोड़ा नदी और बाणगंगा नदी के रास्ते से बांध में पानी पहुंचा है. हालांकि, जिस तरह से लोगों की उम्मीदें थी, उस हिसाब से बांध में पानी नहीं भर पाया. बाणगंगा नदी के रास्ते में जगह-जगह रुकावट और कब्जे होने से पानी बांध में नहीं पहुंच पाता है. जमवारामगढ़ बांध के आस-पास की पहाड़ियों से भी झरने बहते हुए नजर आए.

आस-पास की पहाड़ियों से भी झरने बहते हुए नजर आए

पढ़ें: जयपुरः तेज बारिश से सराय बावड़ी इलाके में गिरा मकान, 2 व्यक्ति गंभीर

शुक्रवार अलसुबह से दोपहर तक लगातार हुई बारिश से जमवारामगढ़ बांध में पानी भरने की सूचना लोगों तक पहुंची तो बांध को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. बांध में पानी देखकर लोगों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी. स्थानीय लोगों ने झरनों के बीच नहाने का जमकर लुत्फ उठाया. कई वर्षों बाद जमवारामगढ़ की पहाड़ियों पर जोरदार झरने देखने को मिले हैं. झरनों का पानी बहता हुआ जमवारामगढ़ बांध में पहुंचा और बांध में पानी की हल्की परत दिखाई देने लगी. उम्मीद है कि इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो बांध में पानी भर जाएगा. जमवारामगढ़ बांध में पानी भरेगा तो आस-पास के इलाके का जलस्तर भी ऊपर आएगा और पानी की समस्या दूर होगी.

पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Jkk में 'अनसंग हीरोज' का प्रदर्शन

बता दें कि जमवारामगढ़ बांध पूरे जयपुर की प्यास बुझाता था. लेकिन, धीरे-धीरे बांध तक पानी पहुंचाने वाली नदियों के रास्तों में अतिक्रमण हो गए, जिसके चलते बारिश के पानी का जमवारामगढ़ बांध तक नहीं पहुंच पा रहा था और धीरे-धीरे बांध सूखता गया. इसके बाद हाईकोर्ट ने जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. मामले में प्रशासन ने कार्रवाई तो की, लेकिन ये कार्रवाई केवल खानापूर्ति ही साबित होकर रह गई. प्रशासन भी बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण पूरी तरह उठाने में नाकाम रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.