जयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज फिर से बदला है. राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर बारिश हुई है. जयपुर में कहीं रिमझिम बारिश हुई है, तो कहीं पर बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे हैं. राजधानी में तेज हवाओं के चलने से कई जगहों पर पेड़ों के गिरने की सूचनाएं भी मिली हैं. वहीं बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
राजधानी के आमेर, जयसिंह पुरा खोर, दिल्ली रोड, रामगढ़ मोड़, ब्रह्मपुरी, जल महल, जोरावर सिंह गेट और आसपास के इलाकों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. आमेर में ओले गिरने की जानकारी भी सामने आई है. कई दिनों से प्रदेश में लू चलने से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था. जिसके बाद शनिवार की शाम को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद प्रदेश के मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया.
तापमान में गिरावट की जताई गई थी आशंका: शनिवार देर शाम कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, रात करीब 8:00 बजे के बाद से कई जगहों पर तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश और तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आई है. जिसके बाद लोगों को तेज गर्मी और लू से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं शुरू हो गईं. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कई जगहों पर तेज हवाएं चली हैं. तेज हवाओं के साथ ही बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 जिलों में मेघ गर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावनाएं (weather update Rajasthan) जताई थी.