ETV Bharat / city

स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन के लिए मानक प्रोटोकॉल का निर्धारण, रेलवे ने जारी किए विशेष निर्देश - etv bharat

रेलेवे प्रशासन की ओर से मंगलवार से 15 मार्गों पर स्पेशल रेल सेवाए शुरू की है. रेलवे द्वारा शुरू की गई रेल सेवाएं श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं के अतिरिक्त संचालित की जाएंगी. जिससे रेल यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके.

Determination of standard protocol, रेलवे ने जारी किए विशेष निर्देश
रेल सेवाओं को लिए मानक प्रोटोकॉल का निर्धारण
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:46 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए यात्री रेल सेवाओं का संचालन बंद कर दिया गया था. जिसे अब स्पेशल रेल सेवाओं के रूप में क्रमबद्ध तरीके से और आंशिक रूप से बहाल किया जा रहा है. भारतीय रेलवे ने 15 मार्गों पर 12 मई से स्पेशल रेल सेवाए शुरू की है.

रेलवे द्वारा शुरू की गई रेल सेवाएं श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं के अतिरिक्त संचालित की जाएंगी. स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन में गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार मानक प्रोटोकॉल निर्धारित किए गए हैं. जिससे रेल यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके.

पढ़ेंःस्पेशल: 'परमाणु', 'परीक्षण', 'परीक्षा', 'पहचान' और 'परेशानी', कुछ ऐसा रहा पोकरण के खेतोलाई गांव के 22 साल का सफर..

  • स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन में गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश
  • स्पेशल रेल सेवा में टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ही होगी.
  • किसी भी स्टेशन पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अलावा आरक्षण काउंटर पर टिकट की बुकिंग नहीं होगी.
  • अधिकतम अग्रिम आरक्षण समय केवल 7 दिन होगा
  • इन रेल सेवाओं में केवल कंफर्म टिकट ही मिलेगी.
  • तत्काल, प्रीमियम एवं करंट बुकिंग, यूटीएस टिकट इन रेल सेवाओ के लिए जारी नहीं किए जाएंगे.
  • ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 24 घंटे पूर्व तक टिकट कैंसिल करवाया जा सकता है और ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 24 घंटे से कम समय में टिकट कैंसिल करने का प्रावधान नहीं होगा.
  • कैंसिलेशन चार्ज किराया का 50 प्रतिशत होगा.
  • टिकट किराया में कैटरिंग चार्ज सम्मिलित नहीं किया गया है. खाने की बुकिंग और ई-कैटरिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यह सूचना टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को प्रदान की जा रही है.
  • यात्रा के दौरान ट्रेन में किसी भी प्रकार लिलेन, कंबल और पर्दो की सुविधा ट्रेन में नहीं दी जाएगी. यात्री आवश्यकतानुसार अपना लिलेन स्वयं लेकर आए. ऐसी कोच में तापमान का निर्धारण आवश्यकतानुसार किया जाएगा.
  • यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन के प्रस्ताव से कम से कम 90 मिनट से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा.
  • केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री स्टेशन पर प्रवेश कर सकेंगे.
  • स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और केवल उन्हीं व्यक्तियों को अनुमति होगी. जिनमें संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं होगा.
  • यात्रियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को स्टेशन पर अनुमति नहीं होगी और प्लेटफार्म टिकट जारी नहीं किए जाएंगे.
  • प्लेटफॉर्म पर स्टाल/ बूथ खोलने की अनुमति नहीं है और ट्रेन साइड वेडिंग की अनुमति नहीं होगी.
  • यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश और यात्रा के दौरान हमेशा फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
  • सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी.
  • सभी यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वह आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें और हमेशा ऑन रखें.
  • सभी यात्री स्वास्थ्य एडवाइजरी/ निर्देशों का पालन करें

पढ़ेंः राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी

बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से शुरुआत में 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. पैसेंजर ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में संचालित किया जा रहा है. शुरुआत में यह ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जा रही है. ट्रेनों की टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करवाई जा सकेगी.

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए यात्री रेल सेवाओं का संचालन बंद कर दिया गया था. जिसे अब स्पेशल रेल सेवाओं के रूप में क्रमबद्ध तरीके से और आंशिक रूप से बहाल किया जा रहा है. भारतीय रेलवे ने 15 मार्गों पर 12 मई से स्पेशल रेल सेवाए शुरू की है.

रेलवे द्वारा शुरू की गई रेल सेवाएं श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं के अतिरिक्त संचालित की जाएंगी. स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन में गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार मानक प्रोटोकॉल निर्धारित किए गए हैं. जिससे रेल यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके.

पढ़ेंःस्पेशल: 'परमाणु', 'परीक्षण', 'परीक्षा', 'पहचान' और 'परेशानी', कुछ ऐसा रहा पोकरण के खेतोलाई गांव के 22 साल का सफर..

  • स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन में गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश
  • स्पेशल रेल सेवा में टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ही होगी.
  • किसी भी स्टेशन पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अलावा आरक्षण काउंटर पर टिकट की बुकिंग नहीं होगी.
  • अधिकतम अग्रिम आरक्षण समय केवल 7 दिन होगा
  • इन रेल सेवाओं में केवल कंफर्म टिकट ही मिलेगी.
  • तत्काल, प्रीमियम एवं करंट बुकिंग, यूटीएस टिकट इन रेल सेवाओ के लिए जारी नहीं किए जाएंगे.
  • ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 24 घंटे पूर्व तक टिकट कैंसिल करवाया जा सकता है और ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 24 घंटे से कम समय में टिकट कैंसिल करने का प्रावधान नहीं होगा.
  • कैंसिलेशन चार्ज किराया का 50 प्रतिशत होगा.
  • टिकट किराया में कैटरिंग चार्ज सम्मिलित नहीं किया गया है. खाने की बुकिंग और ई-कैटरिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यह सूचना टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को प्रदान की जा रही है.
  • यात्रा के दौरान ट्रेन में किसी भी प्रकार लिलेन, कंबल और पर्दो की सुविधा ट्रेन में नहीं दी जाएगी. यात्री आवश्यकतानुसार अपना लिलेन स्वयं लेकर आए. ऐसी कोच में तापमान का निर्धारण आवश्यकतानुसार किया जाएगा.
  • यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन के प्रस्ताव से कम से कम 90 मिनट से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा.
  • केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री स्टेशन पर प्रवेश कर सकेंगे.
  • स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और केवल उन्हीं व्यक्तियों को अनुमति होगी. जिनमें संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं होगा.
  • यात्रियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को स्टेशन पर अनुमति नहीं होगी और प्लेटफार्म टिकट जारी नहीं किए जाएंगे.
  • प्लेटफॉर्म पर स्टाल/ बूथ खोलने की अनुमति नहीं है और ट्रेन साइड वेडिंग की अनुमति नहीं होगी.
  • यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश और यात्रा के दौरान हमेशा फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
  • सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी.
  • सभी यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वह आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें और हमेशा ऑन रखें.
  • सभी यात्री स्वास्थ्य एडवाइजरी/ निर्देशों का पालन करें

पढ़ेंः राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी

बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से शुरुआत में 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. पैसेंजर ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में संचालित किया जा रहा है. शुरुआत में यह ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जा रही है. ट्रेनों की टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करवाई जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.