जयपुर. कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन बंद होने से जयपुर जंक्शन पर अब रेलवे बुकिंग कर्मचारियों को वाहन पार्किंग का जिम्मा सौंप दिया गया है. रेलवे बुकिंग खिड़की पर बैठने वाले कर्मचारी ट्रेन की बजाय रेलवे वाहन पार्किंग का टिकट काटेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन बंद है, जिससे यात्रियों की आवाजाही भी कम हो रही है और पार्किंग ठेकेदारों को भी नुकसान हो रहा है. ऐसे में स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार ने रेलवे अधिकारियों को ठेका बंद करने के लिए भी कहा है. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग पर बैठने वाले कर्मचारियों को वाहन पार्किंग की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें- टोंकः 1 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप
रेलवे अधिकारियों के निर्देशों के बाद बुकिंग काउंटर पर बैठने वाले रेलवे कर्मचारियों को पार्किंग में रसीद काटने का काम दे दिया गया है. ट्रेनों के संचालन नहीं होने के कारण यह आदेश जारी किया गया है, जो कि अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा. जानकारी के मुताबिक जयपुर रेल मंडल प्रशासन ने जयपुर स्टेशन पर महिला कर्मचारियों को भी पार्किंग में लगाने के निर्देश दिए थे. विरोध के डर से यह आदेश वापस ले लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- पायलट के बाद अब गहलोत कैंप से महेश जोशी ने की अजय माकन से दिल्ली में मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेन संचालन से लेकर पूरे कार्यशैली में बड़ा बदलाव करने की योजना बनाई जा रही है. बड़ी संख्या में नियमित ट्रेनों की संख्या में कटौती की जा सकती है. हालांकि इस पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है. रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी में भी बड़ा बदलाव हो सकता है. जानकार के मुताबिक पार्किंग का ठेका भी खत्म हो गया है, नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें समय लगेगा. फिलहाल बुकिंग कर्मचारियों को पार्किंग संभालने के लिए कहा गया है. रेलवे टिकट बुकिंग कर्मचारियों को पार्किंग की जिम्मेदारी सौंपने से रेलवे कर्मचारियों में नाराजगी भी देखी जा रही है.