जयपुर. कोरोना महामारी के संकट के समय यात्रियों की मदद के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल सजग और तत्पर है. रेल यात्रियों को कोरोनावायरस प्रोटोकॉल की पालना करवाने के लिए समय-समय पर मुख्य स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण के अनुसार कोविड-19 की पहली लहर में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचलन हुआ. उस समय रेलवे सुरक्षा बल ने 781 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को एस्कोर्ट करते हुए यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल की ओर से मानवता की मिसाल बनते हुए जरूरतमंद भूखे लोगों को भोजन और मास्क वितरित किए गए.
कोरोना की दूसरी लहर और भी भयावह रूप से फिर से चुनौती बनकर खड़ी हुई है. इस लहर में मरीजो के लिए संपूर्ण भारत में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है. इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय रेल ऑक्सीजन सिलेंडररो और टैंकरों को देश के एक कोने से दूसरे कोने में पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. रेलवे सुरक्षा बल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र रक्षा के साथ नागरिकों के जीवन की रक्षा का उत्तरदायित्व भी बखूबी निभा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों में रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ की ओर से रेलवे अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर रो के ट्रांसपोर्ट करते समय रेलवे सुरक्षा बल की ओर से विशेष निगरानी की जा रही है.
पढ़ें- जोधपुर: बहन के साथ 5 साल तक दुष्कर्म करते रहे 2 सगे भाई, मां पर भी लगाए गंभीर आरोप
उत्तर पश्चिम रेलवे में मुख्य स्टेशनों पर मेडिकल और आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाकर कोविड-19 डेस्क बनाए गए हैं. जहां पर रेल यात्रियों की हर संभव सहायता के लिए रेलवे सुरक्षा बल और मेडिकल स्टाफ 24 घंटे सेवा दे रहा है.