ETV Bharat / city

जयपुर में कोरोना के चलते यात्री भार कम होने से रेल सेवाएं रद्द

जयपुर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसका असर अब परिवहन पर भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते रेलवे में लगातार यात्री भार कम हो रहा है. यात्री भार कम होने की वजह से रेलवे प्रशासन की ओर से प्रदेश में कई रेल सेवाओं को रद्द किया किया गया है.

author img

By

Published : May 1, 2021, 9:23 PM IST

jaipur latest news,  rajasthan latest news
जयपुर में कोरोना के चलते यात्री भार कम होने से रेल सेवाएं रद्द

जयपुर. देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी का असर अब परिवहन पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं, कोरोना के चलते रेलवे में लगातार यात्री भार कम हो रहा है. यात्री भार कम होने की वजह से रेलवे प्रशासन की ओर से एक कई रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है.

पढ़ें: SPECIAL : जीवन दायिनी साबित हो रहीं अलवर की औद्योगिक इकाइयां...राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा को मिल रही OXYGEN

इसी के तहत जयपुर रेलवे प्रशासन की ओर से कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और कम यात्री भार के कारण रेल सेवाओं को रद्द किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है.

रद्द रेल सेवाएं...

  • गाड़ी संख्या 09229, मुंबई सेंट्रल- जयपुर दुरंतो द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 11 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09230, जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 13 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09345, रतलाम- भीलवाड़ा स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09346, भीलवाड़ा- रतलाम स्पेशल रेल सेवा 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09337, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09338, दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09333, इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09334, बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09575, ओखा-नाथद्वारा स्पेशल रेल सेवा 05 मई को रद्द
  • गाड़ी संख्या 09576, नाथद्वारा-ओखा स्पेशल रेल सेवा 06 मई को रद्द
  • गाड़ी संख्या 09579, राजकोट- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा 06 मई को रद्द
  • गाड़ी संख्या 09580, दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल रेल सेवा 07 मई को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 02467, जैसलमेर- जयपुर स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02488, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02483, जोधपुर-गांधीधाम स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 02484, गांधीधाम-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 04 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04877, मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04878, मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04879, मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04880 मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09813, कोटा-हिसार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 01 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09814, हिसार-कोटा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेल सेवा 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02981, कोटा-श्रीगंगानगर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेल सेवा 01 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02982, श्रीगंगानगर-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेल सेवा 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 04 मई से आगामी आदेश तक रद्द

फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)...

  • गाड़ी संख्या 09329, इंदौर- उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 16 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी
  • गाड़ी संख्या 09330, उदयपुर-इंदौर स्पेशल रेलसेवा 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को संचालित होगी

जयपुर. देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी का असर अब परिवहन पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं, कोरोना के चलते रेलवे में लगातार यात्री भार कम हो रहा है. यात्री भार कम होने की वजह से रेलवे प्रशासन की ओर से एक कई रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है.

पढ़ें: SPECIAL : जीवन दायिनी साबित हो रहीं अलवर की औद्योगिक इकाइयां...राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा को मिल रही OXYGEN

इसी के तहत जयपुर रेलवे प्रशासन की ओर से कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और कम यात्री भार के कारण रेल सेवाओं को रद्द किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है.

रद्द रेल सेवाएं...

  • गाड़ी संख्या 09229, मुंबई सेंट्रल- जयपुर दुरंतो द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 11 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09230, जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 13 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09345, रतलाम- भीलवाड़ा स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09346, भीलवाड़ा- रतलाम स्पेशल रेल सेवा 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09337, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09338, दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09333, इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09334, बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09575, ओखा-नाथद्वारा स्पेशल रेल सेवा 05 मई को रद्द
  • गाड़ी संख्या 09576, नाथद्वारा-ओखा स्पेशल रेल सेवा 06 मई को रद्द
  • गाड़ी संख्या 09579, राजकोट- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा 06 मई को रद्द
  • गाड़ी संख्या 09580, दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल रेल सेवा 07 मई को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 02467, जैसलमेर- जयपुर स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02488, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02483, जोधपुर-गांधीधाम स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 02484, गांधीधाम-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 04 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04877, मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04878, मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04879, मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04880 मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09813, कोटा-हिसार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 01 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09814, हिसार-कोटा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेल सेवा 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेल सेवा 03 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02981, कोटा-श्रीगंगानगर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेल सेवा 01 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02982, श्रीगंगानगर-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेल सेवा 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 02 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 04 मई से आगामी आदेश तक रद्द

फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)...

  • गाड़ी संख्या 09329, इंदौर- उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 16 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी
  • गाड़ी संख्या 09330, उदयपुर-इंदौर स्पेशल रेलसेवा 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को संचालित होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.