जयपुर. किसान संगठनों के देशभर में रेल रोको आह्वान के तहत आक्रोश जताने के लिए किसान संगठनों से जुड़े आंदोलनकारी राजधानी जयपुर रेलवे जंक्शन के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. रेल रोकने के प्रयास करने पर किसानों के रेलवे पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई. पुलिसकर्मियों से कहासुनी के बाद आंदोलनकारी किसान स्टेशन के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए.
पढ़ें- रेल रोको आंदोलन : रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान, ट्रेनों की आवाजाही ठप
राजधानी जयपुर में भी भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जयपुर रेलवे स्टेशन पर किसान संगठन रेल रोकने के लिए पहुंचे. किसान संगठनों ने जयपुर जंक्शन के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया तो रेलवे पुलिस ने तमाम किसानों को रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर रोक दिया. इसके बाद सभी किसान संगठनों से जुड़े किसान रेलवे स्टेशन में प्रवेश द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए.
रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने का प्रयास
जब किसान संगठन से जुड़े नेताओं ने रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने का प्रयास किया तो रेलवे पुलिस के साथ उनकी एक बार झड़प भी हो गई. हालांकि, रेलवे पुलिस ने किसान संगठन के नेताओं को जयपुर रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया.
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल तैनात
रेलवे पुलिस की तैनाती के चलते जब किसान संगठन रेल रोकने रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं कर सके तो वह रेलवे स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए और तीनों केंद्रीय कृषि कानून वापस लिए जाए. मांग पूरी नहीं होने तक धरने प्रदर्शन जारी रहेगा. जयपुर रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं दिए जाने पर भी किसानों ने खासी नाराजगी जताई. किसानों ने कहा कि 4 बजे तक रेलवे स्टेशन के बाहर ही बैठकर धरना देंगे. रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे. रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.