जयपुर. किसानों के समर्थन में राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राहुल गांधी हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर में किसान सम्मेलन कर सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर और सीकर भी जा सकते हैं. इस बाबत राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है.
![राजस्थान कांग्रेस राहुल गांधी अजय माकन, Rahul Gandhi visits Rajasthan, Rahul Gandhi visits Rajasthan support of farmers, राहुल गांधी राजस्थान दौरा, राहुल गांधी किसान सम्मेलन राजस्थान कार्यक्रम, Rahul Gandhi visits Rajasthan, Rahul Gandhi Kisan Sammelan Rajasthan Program, राहुल गांधी शाहजहांपुर बॉर्डर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-05-rahulgandhi-av-9024297_06022021192021_0602f_1612619421_751.jpg)
कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरीके से किसानों के समर्थन में आ खड़ी हुई है. किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी के 12 और 13 फरवरी को तीनों किसान कानूनों को वापस लेने और किसानों की बात रखने के लिए राजस्थान के किसानों के बीच पहुंचेंगे.
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि राहुल गांधी राजस्थान में इन 2 दिनों में किस जिले का दौरा करेंगे. लेकिन क्योंकि सभा किसानों की होनी है तो ऐसे में कहा जा रहा है कि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर वे 3 जिले हैं जहां राहुल गांधी किसानों के सम्मेलन कर सकते हैं.
औपचारिक तौर पर राहुल गांधी का दौरा किन जिलों में रहेगा और वह किन जिलों के किसानों को संबोधित करेंगे यह कार्यक्रम जल्द जारी हो जाएगा. लेकिन जिस तरीके से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर के किसानों का खास तौर पर इन कृषि बिलों के खिलाफ रुख रहा है, उसे देखते हुए यही 3 जिले माने जा रहे हैं जहां राहुल गांधी का दौरा हो सकता है.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी 28 जनवरी 2020 को राजस्थान के दौरे पर आए थे और युवा आक्रोश रैली में संबोधन दिया था.