जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर युवाओं की एक बड़ी रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी का भाषण करीब 45 मिनट का रहा. लेकिन इस बीच रैली में कई रंग भी देखने को मिले. सभा स्थल पर सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं की थी जिसमें एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कॉलेज के स्टूडेंट्स ज्यादा थे.
युवाओं की भीड़ को देखते हुए उनके एंटरटेनमेंट का भी पूरा प्रबंध किया गया था, मानो कोई राजनीति रैली नहीं होकर, कोई लाइव कन्सर्ट हो रहा हो. रैली में ना कैवल फिल्मी गाने बजाए गए बल्कि युवा भी धुनों पर खूब थिरके. वहीं, पीछे की पंक्तियों में कुछ युवा ऐसे भी थे जो प्रोफेशनल डिग्री वाली एक ड्रेस कोड में दिखे. इन युवाओं ने चना जोर गरम बेचते हुए बेरोजगारी का संदेश देने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ युवा गीत भी गा रहे थे. खास बात यह भी दिखी कि पहली बार सेवादल कार्यकर्ताओं को वॉकी-टॉकी दिया गया, ताकि वे सभास्थल पर एक दूसरे से संपर्क कर सकें.
पढ़ेंः केन्द्र सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे माहौल में विदेशी निवेशक भयभीत: राहुल गांधी
जिस पर थी सबकी निगाहें, ऐसा कुछ हुआ नहीं
रैली से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच रस्साकशी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ दिखा नहीं. राहुल गांधी जब स्टेज पर आये तो उनके साथ दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट अगल-बगल में ही दिखे. राहुल गांधी को माला पहनाते समय भी गहलोत और पायलट के बीच कोई तकरार वाला सीन नजर नहीं आया.
राहुल ने पायलट को बताया कैसे पकड़ना है एक हाथ से झण्डा
एक और खास वाकया रैली मे तब हुआ जब राहुल गांधी स्टेज पर आये तो सभी नेताओं के हाथ में तिरंगा दिया गया. इस दौरान राहुल गाधी ने आसानी से एक हाथ में झंडा पकड़ लिया. लेकिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे झंडे के साथ बैलेंस नहीं बना पाए. ऐसे में राहुल गांधी स्टेज पर पायलट को ये बताया कि झंडा कैसे पकड़ना है.
पढ़ेंः विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया
पूरे भाषण में केवल एक बार जुबां पर आया NRC और CAA का नाम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हर मंच पर सीएए और एनआरसी को लेकर केन्द्र सरकार का घेराव करते हैं. लेकिन जयपुर रैली में उनके मुख पर अपने भाषण के दौरान केवल एक ही बार एनआरसी और सीएए का नाम आया. वह भी यह कहते हुए कि आज सरकार उन एक करोड़ बेरोजगारों की बात नहीं कर रही जो पिछले एक साल में हुए हैं. बल्कि दूसरे मुद्दों पर भटका देश क भटका रही है. प्रधानमंत्री सीएए और एनआरसी पर लंबे-लंबे भाषण देते हैं लेकिन बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर एक भी शब्द नहीं बोलते.