ETV Bharat / city

जयपुर में राहुल की रैली के रंग, कहीं लगे 'ठुमके' तो कहीं 'चना जोर गरम' - राहुल गांधी जयपुर में

राजधानी जयपुर में मंगलवार को राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली में कई रंग दिखाई दिए. रैली में पहुंचे युवाओं के लिए एंटरटेनमेंट की भी खूब व्यवस्था थी. फिल्मी गानों के लिए मंच पर कलाकार भी बुलवाए गए थे, मानो कोई लाइव कन्सर्ट हो. कहीं युवा गानों पर थिरकते नजर आए तो कहीं चना जोर गरम करते हुए देश में व्याप्त बेरोजगारी का संदेश देते. देखिए राहुल की रैली के तमाम रंग...

chana jor garam, jaipur yuva akrosh rally, राहुल गांधी जयपुर रैली
rahul gandhi jaipur yuva akrosh rally
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर युवाओं की एक बड़ी रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी का भाषण करीब 45 मिनट का रहा. लेकिन इस बीच रैली में कई रंग भी देखने को मिले. सभा स्थल पर सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं की थी जिसमें एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कॉलेज के स्टूडेंट्स ज्यादा थे.

युवा आक्रोश रैली के रंग, देखें ये VIDEO

युवाओं की भीड़ को देखते हुए उनके एंटरटेनमेंट का भी पूरा प्रबंध किया गया था, मानो कोई राजनीति रैली नहीं होकर, कोई लाइव कन्सर्ट हो रहा हो. रैली में ना कैवल फिल्मी गाने बजाए गए बल्कि युवा भी धुनों पर खूब थिरके. वहीं, पीछे की पंक्तियों में कुछ युवा ऐसे भी थे जो प्रोफेशनल डिग्री वाली एक ड्रेस कोड में दिखे. इन युवाओं ने चना जोर गरम बेचते हुए बेरोजगारी का संदेश देने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ युवा गीत भी गा रहे थे. खास बात यह भी दिखी कि पहली बार सेवादल कार्यकर्ताओं को वॉकी-टॉकी दिया गया, ताकि वे सभास्थल पर एक दूसरे से संपर्क कर सकें.

पढ़ेंः केन्द्र सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे माहौल में विदेशी निवेशक भयभीत: राहुल गांधी

जिस पर थी सबकी निगाहें, ऐसा कुछ हुआ नहीं
रैली से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच रस्साकशी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ दिखा नहीं. राहुल गांधी जब स्टेज पर आये तो उनके साथ दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट अगल-बगल में ही दिखे. राहुल गांधी को माला पहनाते समय भी गहलोत और पायलट के बीच कोई तकरार वाला सीन नजर नहीं आया.

राहुल ने पायलट को बताया कैसे पकड़ना है एक हाथ से झण्डा
एक और खास वाकया रैली मे तब हुआ जब राहुल गांधी स्टेज पर आये तो सभी नेताओं के हाथ में तिरंगा दिया गया. इस दौरान राहुल गाधी ने आसानी से एक हाथ में झंडा पकड़ लिया. लेकिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे झंडे के साथ बैलेंस नहीं बना पाए. ऐसे में राहुल गांधी स्टेज पर पायलट को ये बताया कि झंडा कैसे पकड़ना है.

पढ़ेंः विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया

पूरे भाषण में केवल एक बार जुबां पर आया NRC और CAA का नाम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हर मंच पर सीएए और एनआरसी को लेकर केन्द्र सरकार का घेराव करते हैं. लेकिन जयपुर रैली में उनके मुख पर अपने भाषण के दौरान केवल एक ही बार एनआरसी और सीएए का नाम आया. वह भी यह कहते हुए कि आज सरकार उन एक करोड़ बेरोजगारों की बात नहीं कर रही जो पिछले एक साल में हुए हैं. बल्कि दूसरे मुद्दों पर भटका देश क भटका रही है. प्रधानमंत्री सीएए और एनआरसी पर लंबे-लंबे भाषण देते हैं लेकिन बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर एक भी शब्द नहीं बोलते.

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर युवाओं की एक बड़ी रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी का भाषण करीब 45 मिनट का रहा. लेकिन इस बीच रैली में कई रंग भी देखने को मिले. सभा स्थल पर सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं की थी जिसमें एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कॉलेज के स्टूडेंट्स ज्यादा थे.

युवा आक्रोश रैली के रंग, देखें ये VIDEO

युवाओं की भीड़ को देखते हुए उनके एंटरटेनमेंट का भी पूरा प्रबंध किया गया था, मानो कोई राजनीति रैली नहीं होकर, कोई लाइव कन्सर्ट हो रहा हो. रैली में ना कैवल फिल्मी गाने बजाए गए बल्कि युवा भी धुनों पर खूब थिरके. वहीं, पीछे की पंक्तियों में कुछ युवा ऐसे भी थे जो प्रोफेशनल डिग्री वाली एक ड्रेस कोड में दिखे. इन युवाओं ने चना जोर गरम बेचते हुए बेरोजगारी का संदेश देने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ युवा गीत भी गा रहे थे. खास बात यह भी दिखी कि पहली बार सेवादल कार्यकर्ताओं को वॉकी-टॉकी दिया गया, ताकि वे सभास्थल पर एक दूसरे से संपर्क कर सकें.

पढ़ेंः केन्द्र सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे माहौल में विदेशी निवेशक भयभीत: राहुल गांधी

जिस पर थी सबकी निगाहें, ऐसा कुछ हुआ नहीं
रैली से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच रस्साकशी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ दिखा नहीं. राहुल गांधी जब स्टेज पर आये तो उनके साथ दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट अगल-बगल में ही दिखे. राहुल गांधी को माला पहनाते समय भी गहलोत और पायलट के बीच कोई तकरार वाला सीन नजर नहीं आया.

राहुल ने पायलट को बताया कैसे पकड़ना है एक हाथ से झण्डा
एक और खास वाकया रैली मे तब हुआ जब राहुल गांधी स्टेज पर आये तो सभी नेताओं के हाथ में तिरंगा दिया गया. इस दौरान राहुल गाधी ने आसानी से एक हाथ में झंडा पकड़ लिया. लेकिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे झंडे के साथ बैलेंस नहीं बना पाए. ऐसे में राहुल गांधी स्टेज पर पायलट को ये बताया कि झंडा कैसे पकड़ना है.

पढ़ेंः विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया

पूरे भाषण में केवल एक बार जुबां पर आया NRC और CAA का नाम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हर मंच पर सीएए और एनआरसी को लेकर केन्द्र सरकार का घेराव करते हैं. लेकिन जयपुर रैली में उनके मुख पर अपने भाषण के दौरान केवल एक ही बार एनआरसी और सीएए का नाम आया. वह भी यह कहते हुए कि आज सरकार उन एक करोड़ बेरोजगारों की बात नहीं कर रही जो पिछले एक साल में हुए हैं. बल्कि दूसरे मुद्दों पर भटका देश क भटका रही है. प्रधानमंत्री सीएए और एनआरसी पर लंबे-लंबे भाषण देते हैं लेकिन बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर एक भी शब्द नहीं बोलते.

Intro:राजस्थान में राहुल की रैली के रंग,कहीं चना जोर गरम बेच दिया बेरोजगारी का संदेश तो फिल्मी गानों के साथ यूवा करते दिखाई दिये राहुल का इंतजार तो मंच पर पायलट ने पायलट गहलोत को रखा बराबर,हर फोटों में दिखे राहुल के एक और गहलोत तो दूसरी और पायलट मंच पर राहुल ने बताया सचिन को कैसे बैलेंस करते है तिरंगा एक हाथ से तो वहीं एनआरसी और सीए ए के बारे में केवल एक बार बोले राहुल गांधी पूरा भाषण रहा युवाओं पर केंद्रितBody:राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज राहुल गांधी ने यूवा आक्रोश रैली को सम्बोधित किया।इस दौरान रैली में पहूचे यूवाओं के लिए एंटरटेनमेंट के लिए भी कांग्रेस की और से पूरा प्रबंध किया गया था।रैली में कांग्रेस की और से फिल्मी गाने ना केवल चलाये गये बल्कि इसे गाने के लिए भी कई सिंगर बूलाये गये इन फिल्मी गानों पर रैली में आये यूवा भी जमकर थिरके इस दौरान कई बार ऐसा लग रहा था मानो ये कोई राजनितीक रैली नही होकर ये कोई कन्सर्ट हो।
चना जोर गरम बेचते दिखाई दिये कुछ यूवा जो पहनकर आये प्रोफेशनल डिग्री लोने वालों की ड्रेस,तो वही ढोल नगारों का भी रहा इंतजाम,पहली बार सेवादल को दिये गये वॉकी टॉकी इंतजाम के लिए
राहुल गांधी की रैली बूलायी गयी थी यूवाओं के लिए जो बेरोजगारी से त्रस्त है इसका संदेश देने के लिए रैली में यूवाओं को ही बूलाने का प्रयास किया गया जहां आगे कि पक्ती में यूवा गानों पर थिरक रहे थे तो पिछे कुछ यूवा रेली में ऐसे भी आये थे जो प्रोफेशनल डिग्री पाने वालों की ड्रेस में थे और चना जोर गरम बेच रहे थे इस दौरान वो गीत भी गा रहे थे वही इस कार्यक्रम में पहली बार ऐसा हुआ कि सेवादल को वॉकी टॉकी दिया गया जिससे वो पूरे सभास्थल पर आपस में बातचीत करते रहें ।
गहलोत पायलट को रखा मंच पर राहुल ने साथ,माला पहनते समय भी दोनो नेताओं को रखा साथ,राहुल ने पायलट को बताया कैसे पकडना है एक हाथ से झण्डा

इस रैली के माध्यम से नेताओं के बीच राजस्थान में चल रही रस्साकस्सी देखने की भी बाते की जा रही थी लेकिन ऐसा हुआ नही दरअसल राहुल गांधी जब स्टेज पर आये तो इस दौरान भी उनके साथ गहलोत और पायलट साथ दिखाई दिये तो वहीं जब स्टेज पर उन्हे पहनाने के लिए बडी माला लायी गयी तो भी उस माला में उन्होने गहलोत पायलट को साथ रखा।वही एक और खास वाकया इस यूवा आक्रेाश रैली मे हुआ जब राहुल गांधी स्टेज पर आये तो सभी नेताओं के हाथ में तिरंगा दिया गया इस दौरान राहुल गाधी ने आसानी से एक हाथ में झण्डा पकड लिया लेकिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डे ने झण्डा एक साथ पकडा था तो उनका बैलेंस सही हुआ तो राहुल गांधी ने पायलट को बताया कि कैसे एक हाथ से झण्डा पकडना हैं
केवल एक बार लिया एनआरसी और सीए ए क नाम

इन दिनों कांग्रेस में लगातार सीए ए आर एन आर सी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का काम हो रहा है लेकिन आज भी राहुल गांधी की रैली में महज एक बार ही राहुल गांधी ने एनआरसी और सीए का नाम लिया वह भी यह कहते हुए कि आज सरकार 1 करोड उन बेरोजगारों की बात नहीं कर रही है जो पिछले 1 साल में बेरोजगार हो गए हैं बल्कि दूसरे मुद्दों पर भटका रहे हैं प्रधानमंत्री सीए एनआरसी पर लंबे लंबे भाषण देते हैं लेकिन बेरोजगार लोगों और आर्थिक व्यवस्था पर एक शब्द भी नहीं बोलते इसके सिवाय पूरी रैली में उन्होंने अपने भाषण का केंद्र युवाओं को ही रखा
इसमें वॉकथू् है जो सूबह का है इसमें चना जोर गरम बेचने वाले और पोस्टर बैनर है नाच रहे लोग हैं सिंगर है स्टेज पर राहुल गांधी के माला डालते समय पायलट और गहलोत के साथ रहने के बीच में लें और तिरंगा फहराते समय सचिन पायलट को बताते हुए विजुअल हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.