ETV Bharat / city

पायलट की राह देखती कांग्रेस, राहुल-प्रियंका ने भी की मनाने की कोशिश- सूत्र - समाचार एजेंसी एएनआई

राजस्थान में लगातार सत्ता की सियासत जारी है. वहीं, मंगलवार को विधायक दल की बैठक होनी है. जिसमें सचिन पायलट के आने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच अविनाश पांडे ने ट्वीट कर उन्हें फिर से बैठक में आने का आग्रह भी किया लेकिन, समय पूरा होने के बावजूद पायलट अभी तक नहीं पहुंचे हैं.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
पायलट की राह देखती कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 12:21 PM IST

जयपुर. दिल्ली के एक होटल में अपने समर्थक विधायकों के साथ कैंप कर रहे सचिन पायलट के इंतजार में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का समय बदला गया. अविनाश पांडे ने ट्वीट कर उन्हें फिर आने का आग्रह भी किया लेकिन, समय पूरा होने के बावजूद वे नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट अपनी मांग पर अडिग हैं और वे इंतजार कर रहे हैं कि सरकार अल्पमत में आए और बात फ्लोर टेस्ट तक पहुंचे.

इस बीच पायलट कैंप से जुड़े लोग सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बात रख रहे हैं. हालांकि इस पूरे प्रकरण में सचिन पायलट खुद सामने नहीं आए हैं लेकिन उनके कैंप में शामिल सीनियर लीडर और सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए साफ कर दिया है कि पायलट जो फैसला लेंगे वे उनके साथ हैं.

  • में @SachinPilot और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूँ की वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों। कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें व श्रीमती सोनिया गांघी जी व श्री राहुल गांधी जी के हाथ मज़बूत करें।

    — Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ना तो अभी तक गहलोत कैंप में पहुंचे हैं और ना ही उनके पायलट कैंप में होने की खबर है. लेकिन वे लगातार शायराना अंदाज में ट्वीट कर अपनी बात रख रहे हैं.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किया शायराना अंदाज में ट्वीट

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रकरण में पायलट को मनाने की खूब कोशिशें की गई. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, वेणुगोपाल ने सचिन पायलट से कई दफा बात की लेकिन उनके आने की संभावना कम ही है.

  • Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and Ahmed Patel, P. Chidambaram and KC Venugopal have talked to Sachin Pilot several times, but there is less possibility of his attending the CLP meet today: Sources

    — ANI (@ANI) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- भाजपा विधायक का तर्क- संकट मोचक हनुमान से पंगा लिया था, इसलिए संकट में गहलोत सरकार

इससे पहले आज होने वाली विधायक दल की बैठक का समय जो 10 बजे रखा गया था. उसे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के ट्वीट के बाद बदलकर 11 बजे कर दिया गया. पांडे ने ट्वीट कर कहा था कि "मैं सचिन पायलट और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूं की वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों और कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें व सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी के हाथ मजबूत करें."

जयपुर. दिल्ली के एक होटल में अपने समर्थक विधायकों के साथ कैंप कर रहे सचिन पायलट के इंतजार में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का समय बदला गया. अविनाश पांडे ने ट्वीट कर उन्हें फिर आने का आग्रह भी किया लेकिन, समय पूरा होने के बावजूद वे नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट अपनी मांग पर अडिग हैं और वे इंतजार कर रहे हैं कि सरकार अल्पमत में आए और बात फ्लोर टेस्ट तक पहुंचे.

इस बीच पायलट कैंप से जुड़े लोग सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बात रख रहे हैं. हालांकि इस पूरे प्रकरण में सचिन पायलट खुद सामने नहीं आए हैं लेकिन उनके कैंप में शामिल सीनियर लीडर और सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए साफ कर दिया है कि पायलट जो फैसला लेंगे वे उनके साथ हैं.

  • में @SachinPilot और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूँ की वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों। कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें व श्रीमती सोनिया गांघी जी व श्री राहुल गांधी जी के हाथ मज़बूत करें।

    — Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ना तो अभी तक गहलोत कैंप में पहुंचे हैं और ना ही उनके पायलट कैंप में होने की खबर है. लेकिन वे लगातार शायराना अंदाज में ट्वीट कर अपनी बात रख रहे हैं.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किया शायराना अंदाज में ट्वीट

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रकरण में पायलट को मनाने की खूब कोशिशें की गई. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, वेणुगोपाल ने सचिन पायलट से कई दफा बात की लेकिन उनके आने की संभावना कम ही है.

  • Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and Ahmed Patel, P. Chidambaram and KC Venugopal have talked to Sachin Pilot several times, but there is less possibility of his attending the CLP meet today: Sources

    — ANI (@ANI) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- भाजपा विधायक का तर्क- संकट मोचक हनुमान से पंगा लिया था, इसलिए संकट में गहलोत सरकार

इससे पहले आज होने वाली विधायक दल की बैठक का समय जो 10 बजे रखा गया था. उसे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के ट्वीट के बाद बदलकर 11 बजे कर दिया गया. पांडे ने ट्वीट कर कहा था कि "मैं सचिन पायलट और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूं की वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों और कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें व सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी के हाथ मजबूत करें."

Last Updated : Jul 14, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.