- कृषि का बिजनेस एक व्यक्ति कंट्रोल नहीं करता
- ये दुनिया का एक ऐसा बिजनेस है, बड़ी आबादी कंट्रोल करती है
- इस बिजनेस को हिंदुस्तान में करीब 40 फीसदी आबादी कंट्रोल करती है
- ये करोड़ों लोगों का बिजनेस है
- ये 40 लाख करोड़ रुपए का बिजनेस है
- नरेंद्र मोदी कृषि के बिजनेस को 40 फीसदी आबादी से छीनकर बड़े उद्योगपतियों को देना चाहते हैं
- नरेंद्र मोदी इस कानून के जरिए मंडियों को खत्म करना चाहते हैं
LIVE :नरेंद्र मोदी कृषि के बिजनेस को 40 फीसदी आबादी से छीनकर बड़े उद्योगपतियों को देना चाहते हैं- राहुल गांधी - राहुल गांधी मकराना सभा
16:18 February 13
नरेंद्र मोदी कृषि के बिजनेस को 40 फीसदी आबादी से छीनकर बड़े उद्योगपतियों को देना चाहते हैं
16:17 February 13
- राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना
16:10 February 13
- सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश में जो हालात है वह काफी खराब है
- सभी सिस्टम पर सरकार का दबाव है
- मीडिया भी दबाव में है
16:08 February 13
किसान अन्नदाता हैं, उनकी भावनाओं को समझने का कर्तव्य सरकार का है- अशोक गहलोत
- मकराना में किसान महापंचायत को सीएम अशोक गहलोत कर रहे हैं संबोधित
- नागौर में किसी जमाने में सड़कें खराब थी, लेकिन अब उसमें सुधार हुआ है
- किसान अन्नदाता है, उनकी भावनाओं को समझने का कर्तव्य सरकार का है
- मोदी सरकार अन्नदाता की भावनाओं को नहीं समझ रही है
15:21 February 13
राहुल गांधी पहुंचे मकराना में सभा स्थल पर
- राहुल गांधी पहुंचे मकराना
- किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित
- किसान संगठनों ने हल किया भेंट
15:16 February 13
अजमेरः राहुल गांधी के तेजाजी मंदिर दर्शन के बाद लोगों ने लगाए सचिन पायलट और नरेंद्र मोदी के नारे
- अजमेरः राहुल गांधी के तेजाजी मंदिर दर्शन के बाद लोगों ने लगाए सचिन पायलट और नरेंद्र मोदी के नारे
- मंदिर दर्शन के बाद राहुल गांधी के निकलते ही बैरिकेडिंग के बाहर खड़े लोगों ने मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए
15:08 February 13
राहुल गांधी मकराना के लिए हुए रवाना
- मकराना के लिए राहुल हुए रवाना
14:51 February 13
- सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा अजय माकन, के सी वेणुगोपाल भी हैं मौजूद
14:50 February 13
मंच पर सचिन पायलट को नही मिली जगह
- मंच पर सचिन पायलट को नही मिली जगह
- पायलट दो बार लड़ चुके है अजमेर से सांसद का चुनाव
- मंच पर गहलोत और डोटासरा
- शेष नेता मंच के नीचे खाठ पर है बैठे
14:49 February 13
- अजमेर के रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली को राहुल गांधी कर रहे हैं संबोधित
14:23 February 13
राहुल गांधी का राजस्थान दौरा
- सुरसुरा स्थित वीर तेजा जी मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा अर्चना
- मंदिर के पुजारी नोज सैनी ने करवाई राहुल गांधी से पूजा
- राहुल गांधी ने धूणा स्थल पर भी की पूजा-अर्चना
- इस दौरान सचिन पायलट, अशोक गहलोत, वैभव गहलोत, लालचंद कटारिया, गोविंद डोटासरा सहित कई नेता रहे मौजूद
14:06 February 13
वीर तेजा जी मंदिर पहुंचे राहुल गांधी
- राहुल गांधी पहुंचे सुरसुरा स्थित वीर तेजा जी मंदिर
- मंदिर में कर रहे पूजा-अर्चना
- तेजा जी मंदिर पर पुजारी मनोज सैनी करवा रहे पूजा
- 800 साल पुराना है मंदिर, सैनी समाज के पूर्वजो ने शुरू से की है इस मंदिर की देखभाल
13:59 February 13
किशनगढ़ में राहुल गांधी का स्वागत
- किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन द्वारा किया गया राहुल गांधी का स्वागत
- राहुल गांधी ने मंच पर जाकर किया वहां मौजूद लोगों को संबोधित
- करीब 15 मिनट तक रहे मंच पर, इस दौरान बोला केन्द्र सरकार पर हमला
- राहुल गांधी ने कहा अजमेर की जनता से दो तीन चीजें कहने आया हूं
- तीनों कृषि कानूनों को लेकर बोला केन्द्र सरकार पर हमला
13:23 February 13
राहुल गांधी पहुंचे किशनगढ़
- राहुल गांधी पहुंचे किशनगढ़
- रास्ते में जगह-जगह किया जाएगा राहुल गांधी का स्वागत
- इसके बाद सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी धाम पर करेंगे मंदिर के दर्शन
12:46 February 13
किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
- यहां से जाएंगे सुरसुरा स्थित वीर तेजा जी महाराज के मंदिर
- तेजा जी मंदिर पर पुजारी मनोज सैनी करवाएंगे पूजा
- 800 साल पुराना है मंदिर, सैनी समाज के पूर्वजो ने शुरू से की है इस मंदिर की देखभाल
12:16 February 13
राहुल गांधी सूरतगढ़ से हुए रवाना
- राहुल गांधी हुए किशनगढ़ के लिए रवाना
- विशेष विमान से जा रहे कि किशनगढ़
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन
- पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी है साथ
11:09 February 13
श्रीगंगानगर से रवाना हुए राहुल गांधी
- श्रीगंगानगर : KL होटल से रवाना हुए राहुल गांधी, सड़क मार्ग से सूरतगढ़ एयरवेज के लिए हुए रवाना
- राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक ही कार में बैठे हैं
08:37 February 13
नरेंद्र मोदी कृषि के बिजनेस को 40 फीसदी आबादी से छीनकर बड़े उद्योगपतियों को देना चाहते हैं- राहुल गांधी
जयपुर/अजमेर/नागौर. किसान आंदोलन को समर्थन में राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर राजस्थान में हैं. पहले दिन शुक्रवार को राहुल गांधी ने श्रीगंगानगर के पदमपुर और हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान सभा को संबोधित किया. अपनी यात्रा के दूसरे दिन आज राहुल गांधी वे अजमेर के रूपनगढ़ और नागौर जिले के मकराना में रहेंगे और सॉफ्ट हिन्दूत्व मॉडल के तहत वीर तेजा जी मंदिर में भी जाएंगे.
शुक्रवार की सभाओं के बाद राहुल गांधी ने रात्रि विश्राम श्रीगंगानगर के एक रिसॉर्ट में किया. शनिवार की सुबह वे श्रीगंगानगर से सूरतगढ एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से विशेष विमान के जरिए दोपहर 12 बजे के करीब अजमेर जिले के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वे करीब 1.30 बजे लोक देवता वीर तेजाजी के बलिदान स्थल सुरसुरा मंदिर जाएंगे. वहां पूजा-अर्चना करेंगे और 2:40 बजे रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. यहां वे किसानों की सभा को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी 3:30 बजे नागौर जिले के मकराना में किसान सभा को संबोधित करेंगे.
टैंपल पॉलिटिक्स : जाट को साधने का भी होगा प्रयास
चाहे हरियाणा हो, राजस्थान हो या यूपी जाट समुदाय हर जगह लोक देवता तेजाजी की विशेष मान्यता है और जाटलैंड कहे जाने वाले इस क्षेत्र में जाट समुदाय तेजाजी को अपना आराध्य देव मानता है क्योंकि गाजीपुर बॉर्डर से लेकर हरियाणा और राजस्थान में किसान आंदोलन की अगुवाई यही जाट समुदाय कर रहा है. ऐसे में इस समुदाय को लुभाने की भी राहुल गांधी की यहां से कोशिश होगी.
राहुल गांधी की इस जाट बाहुल्य इलाकों में ट्रैक्टर मार्च और रैलियों के जरिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी कांग्रेस के वोट बेंक रहे जाटों को राजस्थान में हनुमान बेनीवाल और बीजेपी की ओर जाने से रोकने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही नागौर वो जमीन है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचायती राज की स्थापना की थी.
रूपनगढ़ में राहुल गांधी के लिए बनाया ट्रैक्टर ट्रॉली का मंच
हुल गांधी शनिवार को अजमेर और नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. रूपनगढ़ में संत नागरीदास स्टेडियम में राहुल गांधी किसान सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की किसान सभा को लेकर मंच भी ट्रैक्टर ट्रॉली से बनाया गया है. खास बात यह है कि मंच के चारो ओर किसान ट्रैक्टरों पर बैठकर राहुल गांधी को सुनेंगे.
अजमेर डेयरी भेजेगी 500 ट्रैक्टर और 10 हजार पशुपालक
अजमेर सरस डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी के ट्रैक्टर रैली के समर्थन में 500 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 10 हजार पशुपालकों को भेजा जाएगा.
राहुल गांधी आ सकते हैं काटजू परिवार से मिलने
मकराना में रैली के बाद राहुल गांधी के जयपुर आने के भी आसार है. हालांकि, उनका जयपुर का प्रोग्राम नहीं है, लेकिन राहुल गांधी मकराना से जयपुर के सी स्कीम स्टेच्यू सर्किल के पास सरोजनी मार्ग के नुक्कड़ स्थित काटजू परिवार से मिलने आ सकते हैं.
दरअसल, राहुल गांधी की पड़दादी कमला नेहरु (पंडित नेहरु की पत्नी) की चचेरी बहन स्वरूप काटजू का घर जयपुर में है, जो इंदिरा गांधी की मौसी ओर राहुल की कजिन पड़दादी लगती थी वे तो अब नहीं हैं, लेकिन काटजू के दो बेटों नरेश और किशन में से किशन काटजू और उनकी पत्नी यहीं रहते हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी राजस्थान की यात्रा पर आते हैं तो जयपुर में अपने परिजनों से मिलने जरूर आते हैं. काटजू परिवार के घर के बाहर पुलिस का जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि राहुल गांधी मकराना में किसान सभा करने के बाद कुछ देर के लिए जयपुर आ सकते हैं.
राहुल गांधी के आज के कार्यक्रम (मिनट-टू-मिनट)
- 10:30 - 11:30: सड़क मार्ग से श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ जाएंगे
- 11:40 - 12:00: विशेष विमान से जाएंगे किशनगढ़ एयरपोर्ट
- 12:00 - 12:30: किशनगढ़ एयरपोर्ट रिजर्व रहेगा
- 12:45 - 13:15: किशनगढ़ शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
- 13:30 - 13:50: वीर तेजाजी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे
- 14:00 - 14:40: रूपनगढ़ में किसानों की ट्रैक्टर रैली में जाएंगे
- 14:40 - 15:30: सड़क मार्ग से रूपनगढ़ से मकराना जाएंगे
- 15:30 - 16:30: मकराना में किसानों की महापंचायत को करेंगे संबोधित
- 16:30 - 17:30: सड़क मार्ग से किशनगढ़ एयरपोर्ट जाएंगे
- 17:40 - 18:10: विशेष विमान से दिल्ली प्रस्थान
16:18 February 13
नरेंद्र मोदी कृषि के बिजनेस को 40 फीसदी आबादी से छीनकर बड़े उद्योगपतियों को देना चाहते हैं
- कृषि का बिजनेस एक व्यक्ति कंट्रोल नहीं करता
- ये दुनिया का एक ऐसा बिजनेस है, बड़ी आबादी कंट्रोल करती है
- इस बिजनेस को हिंदुस्तान में करीब 40 फीसदी आबादी कंट्रोल करती है
- ये करोड़ों लोगों का बिजनेस है
- ये 40 लाख करोड़ रुपए का बिजनेस है
- नरेंद्र मोदी कृषि के बिजनेस को 40 फीसदी आबादी से छीनकर बड़े उद्योगपतियों को देना चाहते हैं
- नरेंद्र मोदी इस कानून के जरिए मंडियों को खत्म करना चाहते हैं
16:17 February 13
- राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना
16:10 February 13
- सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश में जो हालात है वह काफी खराब है
- सभी सिस्टम पर सरकार का दबाव है
- मीडिया भी दबाव में है
16:08 February 13
किसान अन्नदाता हैं, उनकी भावनाओं को समझने का कर्तव्य सरकार का है- अशोक गहलोत
- मकराना में किसान महापंचायत को सीएम अशोक गहलोत कर रहे हैं संबोधित
- नागौर में किसी जमाने में सड़कें खराब थी, लेकिन अब उसमें सुधार हुआ है
- किसान अन्नदाता है, उनकी भावनाओं को समझने का कर्तव्य सरकार का है
- मोदी सरकार अन्नदाता की भावनाओं को नहीं समझ रही है
15:21 February 13
राहुल गांधी पहुंचे मकराना में सभा स्थल पर
- राहुल गांधी पहुंचे मकराना
- किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित
- किसान संगठनों ने हल किया भेंट
15:16 February 13
अजमेरः राहुल गांधी के तेजाजी मंदिर दर्शन के बाद लोगों ने लगाए सचिन पायलट और नरेंद्र मोदी के नारे
- अजमेरः राहुल गांधी के तेजाजी मंदिर दर्शन के बाद लोगों ने लगाए सचिन पायलट और नरेंद्र मोदी के नारे
- मंदिर दर्शन के बाद राहुल गांधी के निकलते ही बैरिकेडिंग के बाहर खड़े लोगों ने मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए
15:08 February 13
राहुल गांधी मकराना के लिए हुए रवाना
- मकराना के लिए राहुल हुए रवाना
14:51 February 13
- सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा अजय माकन, के सी वेणुगोपाल भी हैं मौजूद
14:50 February 13
मंच पर सचिन पायलट को नही मिली जगह
- मंच पर सचिन पायलट को नही मिली जगह
- पायलट दो बार लड़ चुके है अजमेर से सांसद का चुनाव
- मंच पर गहलोत और डोटासरा
- शेष नेता मंच के नीचे खाठ पर है बैठे
14:49 February 13
- अजमेर के रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली को राहुल गांधी कर रहे हैं संबोधित
14:23 February 13
राहुल गांधी का राजस्थान दौरा
- सुरसुरा स्थित वीर तेजा जी मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा अर्चना
- मंदिर के पुजारी नोज सैनी ने करवाई राहुल गांधी से पूजा
- राहुल गांधी ने धूणा स्थल पर भी की पूजा-अर्चना
- इस दौरान सचिन पायलट, अशोक गहलोत, वैभव गहलोत, लालचंद कटारिया, गोविंद डोटासरा सहित कई नेता रहे मौजूद
14:06 February 13
वीर तेजा जी मंदिर पहुंचे राहुल गांधी
- राहुल गांधी पहुंचे सुरसुरा स्थित वीर तेजा जी मंदिर
- मंदिर में कर रहे पूजा-अर्चना
- तेजा जी मंदिर पर पुजारी मनोज सैनी करवा रहे पूजा
- 800 साल पुराना है मंदिर, सैनी समाज के पूर्वजो ने शुरू से की है इस मंदिर की देखभाल
13:59 February 13
किशनगढ़ में राहुल गांधी का स्वागत
- किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन द्वारा किया गया राहुल गांधी का स्वागत
- राहुल गांधी ने मंच पर जाकर किया वहां मौजूद लोगों को संबोधित
- करीब 15 मिनट तक रहे मंच पर, इस दौरान बोला केन्द्र सरकार पर हमला
- राहुल गांधी ने कहा अजमेर की जनता से दो तीन चीजें कहने आया हूं
- तीनों कृषि कानूनों को लेकर बोला केन्द्र सरकार पर हमला
13:23 February 13
राहुल गांधी पहुंचे किशनगढ़
- राहुल गांधी पहुंचे किशनगढ़
- रास्ते में जगह-जगह किया जाएगा राहुल गांधी का स्वागत
- इसके बाद सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी धाम पर करेंगे मंदिर के दर्शन
12:46 February 13
किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
- यहां से जाएंगे सुरसुरा स्थित वीर तेजा जी महाराज के मंदिर
- तेजा जी मंदिर पर पुजारी मनोज सैनी करवाएंगे पूजा
- 800 साल पुराना है मंदिर, सैनी समाज के पूर्वजो ने शुरू से की है इस मंदिर की देखभाल
12:16 February 13
राहुल गांधी सूरतगढ़ से हुए रवाना
- राहुल गांधी हुए किशनगढ़ के लिए रवाना
- विशेष विमान से जा रहे कि किशनगढ़
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन
- पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी है साथ
11:09 February 13
श्रीगंगानगर से रवाना हुए राहुल गांधी
- श्रीगंगानगर : KL होटल से रवाना हुए राहुल गांधी, सड़क मार्ग से सूरतगढ़ एयरवेज के लिए हुए रवाना
- राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक ही कार में बैठे हैं
08:37 February 13
नरेंद्र मोदी कृषि के बिजनेस को 40 फीसदी आबादी से छीनकर बड़े उद्योगपतियों को देना चाहते हैं- राहुल गांधी
जयपुर/अजमेर/नागौर. किसान आंदोलन को समर्थन में राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर राजस्थान में हैं. पहले दिन शुक्रवार को राहुल गांधी ने श्रीगंगानगर के पदमपुर और हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान सभा को संबोधित किया. अपनी यात्रा के दूसरे दिन आज राहुल गांधी वे अजमेर के रूपनगढ़ और नागौर जिले के मकराना में रहेंगे और सॉफ्ट हिन्दूत्व मॉडल के तहत वीर तेजा जी मंदिर में भी जाएंगे.
शुक्रवार की सभाओं के बाद राहुल गांधी ने रात्रि विश्राम श्रीगंगानगर के एक रिसॉर्ट में किया. शनिवार की सुबह वे श्रीगंगानगर से सूरतगढ एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से विशेष विमान के जरिए दोपहर 12 बजे के करीब अजमेर जिले के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वे करीब 1.30 बजे लोक देवता वीर तेजाजी के बलिदान स्थल सुरसुरा मंदिर जाएंगे. वहां पूजा-अर्चना करेंगे और 2:40 बजे रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. यहां वे किसानों की सभा को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी 3:30 बजे नागौर जिले के मकराना में किसान सभा को संबोधित करेंगे.
टैंपल पॉलिटिक्स : जाट को साधने का भी होगा प्रयास
चाहे हरियाणा हो, राजस्थान हो या यूपी जाट समुदाय हर जगह लोक देवता तेजाजी की विशेष मान्यता है और जाटलैंड कहे जाने वाले इस क्षेत्र में जाट समुदाय तेजाजी को अपना आराध्य देव मानता है क्योंकि गाजीपुर बॉर्डर से लेकर हरियाणा और राजस्थान में किसान आंदोलन की अगुवाई यही जाट समुदाय कर रहा है. ऐसे में इस समुदाय को लुभाने की भी राहुल गांधी की यहां से कोशिश होगी.
राहुल गांधी की इस जाट बाहुल्य इलाकों में ट्रैक्टर मार्च और रैलियों के जरिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी कांग्रेस के वोट बेंक रहे जाटों को राजस्थान में हनुमान बेनीवाल और बीजेपी की ओर जाने से रोकने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही नागौर वो जमीन है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचायती राज की स्थापना की थी.
रूपनगढ़ में राहुल गांधी के लिए बनाया ट्रैक्टर ट्रॉली का मंच
हुल गांधी शनिवार को अजमेर और नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. रूपनगढ़ में संत नागरीदास स्टेडियम में राहुल गांधी किसान सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की किसान सभा को लेकर मंच भी ट्रैक्टर ट्रॉली से बनाया गया है. खास बात यह है कि मंच के चारो ओर किसान ट्रैक्टरों पर बैठकर राहुल गांधी को सुनेंगे.
अजमेर डेयरी भेजेगी 500 ट्रैक्टर और 10 हजार पशुपालक
अजमेर सरस डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी के ट्रैक्टर रैली के समर्थन में 500 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 10 हजार पशुपालकों को भेजा जाएगा.
राहुल गांधी आ सकते हैं काटजू परिवार से मिलने
मकराना में रैली के बाद राहुल गांधी के जयपुर आने के भी आसार है. हालांकि, उनका जयपुर का प्रोग्राम नहीं है, लेकिन राहुल गांधी मकराना से जयपुर के सी स्कीम स्टेच्यू सर्किल के पास सरोजनी मार्ग के नुक्कड़ स्थित काटजू परिवार से मिलने आ सकते हैं.
दरअसल, राहुल गांधी की पड़दादी कमला नेहरु (पंडित नेहरु की पत्नी) की चचेरी बहन स्वरूप काटजू का घर जयपुर में है, जो इंदिरा गांधी की मौसी ओर राहुल की कजिन पड़दादी लगती थी वे तो अब नहीं हैं, लेकिन काटजू के दो बेटों नरेश और किशन में से किशन काटजू और उनकी पत्नी यहीं रहते हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी राजस्थान की यात्रा पर आते हैं तो जयपुर में अपने परिजनों से मिलने जरूर आते हैं. काटजू परिवार के घर के बाहर पुलिस का जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि राहुल गांधी मकराना में किसान सभा करने के बाद कुछ देर के लिए जयपुर आ सकते हैं.
राहुल गांधी के आज के कार्यक्रम (मिनट-टू-मिनट)
- 10:30 - 11:30: सड़क मार्ग से श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ जाएंगे
- 11:40 - 12:00: विशेष विमान से जाएंगे किशनगढ़ एयरपोर्ट
- 12:00 - 12:30: किशनगढ़ एयरपोर्ट रिजर्व रहेगा
- 12:45 - 13:15: किशनगढ़ शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
- 13:30 - 13:50: वीर तेजाजी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे
- 14:00 - 14:40: रूपनगढ़ में किसानों की ट्रैक्टर रैली में जाएंगे
- 14:40 - 15:30: सड़क मार्ग से रूपनगढ़ से मकराना जाएंगे
- 15:30 - 16:30: मकराना में किसानों की महापंचायत को करेंगे संबोधित
- 16:30 - 17:30: सड़क मार्ग से किशनगढ़ एयरपोर्ट जाएंगे
- 17:40 - 18:10: विशेष विमान से दिल्ली प्रस्थान