ETV Bharat / city

BJP में दोयम दर्जे के नेता और पार्टी में छह-छह मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं : रघु शर्मा

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 4:14 PM IST

राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP Letter Bomb) के लेटर बम पर रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में दोयम दर्जे के नेता हैं. जिनका कोई कद नहीं है.

BJP letter bomb, Raghu Sharma
रघु शर्मा का बीजेपी पर जुबानी हमला

जयपुर. भाजपा के लेटर बम और अंतर्कलह पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में दोयम दर्जे के नेता आ गए हैं. जिनका कोई कद नहीं है. भाजपा में 6-6 मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा बुधवार को एसएमएस अस्पताल (Jaipur SMS Hospital) में आईसीयू का उद्घाटन करने पहुंचे थे. एसएमएस अस्पताल में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा में अंतर्कलह के सवाल पर रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा में एक तो दोयम दर्जे के नेता आ गए हैं, जिनका कोई कद नहीं है. जिस तरह की लड़ाइयां बीजेपी में हो रही है, वह उनका आंतरिक मामला है लेकिन वह बार-बार कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं. वे अपने घर को संभालते नहीं है. जिस तरह के हालात आज भाजपा में बने हैं, उससे लगता है कि वो एक अनुशासनहीन पार्टी बनकर सामने आ रही है.

रघु शर्मा का बीजेपी पर जुबानी हमला

रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) के नेतृत्व में हमारी सरकार शानदार काम कर रही है. राजस्व की कमी हुई है, इसके बावजूद भी हर फील्ड में अच्छा काम किया गया है और विकास को रुकने नहीं दिया. दूसरी ओर भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां मुख्यमंत्री पद के लिए 6-6 उम्मीदवार मैदान में हैं. जनादेश और कोई जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहा है. भाजपा किस बात का आशीर्वाद ले रही है, जबकि पूरे देश में हालात खराब है.

महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए रघु शर्मा ने कहा कि आप रेल बेच रहे हो, एयरपोर्ट बेच रहे हो, 70 साल में जो सार्वजनिक कंपनियों बनाई, उन्हें बेचा जा रहा है. दूसरी तरफ महंगाई भी सातवें आसमान पर है. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम ज्यादा थे, तब मनमोहन सिंह की सरकार ने कम दाम पर पेट्रोल और डीजल जनता को उपलब्ध कराया. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम हैं. फिर भी पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. यह सभी चीजें महंगाई बढ़ाने के कारक भी होते हैं.

यह भी पढ़ें. विधायक मेघवाल के 'लेटर बम' पर अरुण सिंह की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- पार्टी ऐसे मामलों को ठंडे बस्ते में नहीं डालने वाली, करेंगे बात

उन्होंने केंद्र सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दो तरह के टैक्स लगाती है. एक टैक्स में राज्यों को भी हिस्सा मिलता है और दूसरे टैक्स में राज्य को कोई हिस्सा नहीं मिलता. केंद्र सरकार वही टैक्स बढ़ा रही है, जिसमें राज्य को हिस्सा नहीं मिलता है. पूरी तरह से बेईमानी की जा रही है, जो भी वादे इन्होंने किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया.

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने जन घोषणापत्र में से 60 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं. 28 फीसदी वादे पाइपलाइन में है. अब हमें 12 फीसदी वादे दो ढाई साल में पूरे करने हैं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. जबकि भाजपा जो कहती है, वह कभी नहीं करती.

जयपुर. भाजपा के लेटर बम और अंतर्कलह पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में दोयम दर्जे के नेता आ गए हैं. जिनका कोई कद नहीं है. भाजपा में 6-6 मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा बुधवार को एसएमएस अस्पताल (Jaipur SMS Hospital) में आईसीयू का उद्घाटन करने पहुंचे थे. एसएमएस अस्पताल में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा में अंतर्कलह के सवाल पर रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा में एक तो दोयम दर्जे के नेता आ गए हैं, जिनका कोई कद नहीं है. जिस तरह की लड़ाइयां बीजेपी में हो रही है, वह उनका आंतरिक मामला है लेकिन वह बार-बार कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं. वे अपने घर को संभालते नहीं है. जिस तरह के हालात आज भाजपा में बने हैं, उससे लगता है कि वो एक अनुशासनहीन पार्टी बनकर सामने आ रही है.

रघु शर्मा का बीजेपी पर जुबानी हमला

रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) के नेतृत्व में हमारी सरकार शानदार काम कर रही है. राजस्व की कमी हुई है, इसके बावजूद भी हर फील्ड में अच्छा काम किया गया है और विकास को रुकने नहीं दिया. दूसरी ओर भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां मुख्यमंत्री पद के लिए 6-6 उम्मीदवार मैदान में हैं. जनादेश और कोई जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहा है. भाजपा किस बात का आशीर्वाद ले रही है, जबकि पूरे देश में हालात खराब है.

महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए रघु शर्मा ने कहा कि आप रेल बेच रहे हो, एयरपोर्ट बेच रहे हो, 70 साल में जो सार्वजनिक कंपनियों बनाई, उन्हें बेचा जा रहा है. दूसरी तरफ महंगाई भी सातवें आसमान पर है. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम ज्यादा थे, तब मनमोहन सिंह की सरकार ने कम दाम पर पेट्रोल और डीजल जनता को उपलब्ध कराया. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम हैं. फिर भी पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. यह सभी चीजें महंगाई बढ़ाने के कारक भी होते हैं.

यह भी पढ़ें. विधायक मेघवाल के 'लेटर बम' पर अरुण सिंह की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- पार्टी ऐसे मामलों को ठंडे बस्ते में नहीं डालने वाली, करेंगे बात

उन्होंने केंद्र सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दो तरह के टैक्स लगाती है. एक टैक्स में राज्यों को भी हिस्सा मिलता है और दूसरे टैक्स में राज्य को कोई हिस्सा नहीं मिलता. केंद्र सरकार वही टैक्स बढ़ा रही है, जिसमें राज्य को हिस्सा नहीं मिलता है. पूरी तरह से बेईमानी की जा रही है, जो भी वादे इन्होंने किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया.

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने जन घोषणापत्र में से 60 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं. 28 फीसदी वादे पाइपलाइन में है. अब हमें 12 फीसदी वादे दो ढाई साल में पूरे करने हैं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. जबकि भाजपा जो कहती है, वह कभी नहीं करती.

Last Updated : Sep 8, 2021, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.