जयपुर. राजस्थान में इटली से आए पर्यटकों में से दो पर्यटकों को तो राजधानी में इलाज के लिए रख लिया गया है. जो कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. इनमें से एक की जांच पुणे से आना बाकी है. बाकी बचे 21 में से 15 की जांच रिपोर्ट दिल्ली में पॉजिटिव आई है.
रघु शर्मा ने कहा कि ना तो राजस्थान सरकार को ये जानकारी मिली कि इनकी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हुई या नहीं. ना ही इन यात्रियों का ट्रैवल प्लान राजस्थान सरकार को दिया गया. अगर ये दोनों काम हो जाते तो शायद इतनी मुश्किल नहीं झेलनी पड़ती. उन्होंने कहा कि ये सभी पर्यटक 21 फरवरी को कैसल मंडावा झुंझुनू पहुंचे. इसके बाद 22 फरवरी को गजकेसरी बीकानेर में रूके. जिसके बाद 23 और 24 फरवरी को ये रंग महल जैसलमेर में रुके. फिर यह जोधपुर पहुंचे और 25 फरवरी को होटल पार्क में रुके और 26 को उदयपुर के होटल ट्राइडेंट में रुके और 28 फरवरी को उदयपुर से जयपुर आते समय इनमें से एक यात्री की तबीयत खराब हुई तो उसे रमाडा होटल से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फोर्टिस अस्पताल ने 1 दिन के बाद इन्हें 29 फरवरी को एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. ऐसे में सीधा उस रोगी को आइसोलेशन वार्ड में लिया गया. 2 तारीख को जब दोबारा इनका सैंपल लिया गया तो वह पॉजिटिव निकली. बाकी बचे 21 में से 15 की रिपोर्ट भी दिल्ली में पॉजिटिव आई है. इसके बारे में इटालियन एंबेसी को भी सूचित कर दिया गया है. ये यात्री कितने लोगों के संपर्क में आए इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया गया है. ये यात्री झुंझुनू के 59 लोगों के संपर्क में आए थे. उनमें से 39 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिनमें सिम्टम्स नजर आए है.
वहीं, जोधपुर में 14 में से एक में सिम्टम्स नजर आए हैं. बीकानेर में 44 में से जीरो में और जैसलमेर में भी 14 में से 0 लोगों में यह सिम्टम्स मिले हैं. उदयपुर में रमाडा होटल में काम करने वाले 6 लोगों के नमूने लिए गए हैं. उपचार के दौरान फोर्टिस अस्पताल के 9 कार्मिक के जांच के नमूने लिए गए और दो पेशेंट जो एसएमएस अस्पताल में मेडिकल सी यू में भर्ती थे. अब तक कुल मिलाकर 215 लोगों के संपर्क में ये लोग आए. उनमें से 93 लोगों के नमूने लिए गए. 51 लोगों के नमूने नेगेटिव आए हैं और 41 की जांच आना अभी बाकी है.