ETV Bharat / city

हमें यह जानकारी नहीं मिली कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना से ग्रसित लोगों की स्क्रीनिंग हुई या नहीं : रघु शर्मा

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:15 PM IST

राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि इटली से आए पर्यटकों में से दो पर्यटकों को तो राजधानी में इलाज के लिए रख लिया गया है. जो कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को ये जानकारी नहीं मिली कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उन लोगों की स्क्रीनिंग हुई या नहीं. अगर सरकार को ये जानकारी दे दी जाती तो इतनी समस्या नहीं झेलनी पड़ती.

एसएमएस अस्पताल, jaipur news
सदन में अपना पक्ष रखते हुए मंत्री रघु शर्मा

जयपुर. राजस्थान में इटली से आए पर्यटकों में से दो पर्यटकों को तो राजधानी में इलाज के लिए रख लिया गया है. जो कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. इनमें से एक की जांच पुणे से आना बाकी है. बाकी बचे 21 में से 15 की जांच रिपोर्ट दिल्ली में पॉजिटिव आई है.

सदन में अपना पक्ष रखते हुए मंत्री रघु शर्मा

रघु शर्मा ने कहा कि ना तो राजस्थान सरकार को ये जानकारी मिली कि इनकी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हुई या नहीं. ना ही इन यात्रियों का ट्रैवल प्लान राजस्थान सरकार को दिया गया. अगर ये दोनों काम हो जाते तो शायद इतनी मुश्किल नहीं झेलनी पड़ती. उन्होंने कहा कि ये सभी पर्यटक 21 फरवरी को कैसल मंडावा झुंझुनू पहुंचे. इसके बाद 22 फरवरी को गजकेसरी बीकानेर में रूके. जिसके बाद 23 और 24 फरवरी को ये रंग महल जैसलमेर में रुके. फिर यह जोधपुर पहुंचे और 25 फरवरी को होटल पार्क में रुके और 26 को उदयपुर के होटल ट्राइडेंट में रुके और 28 फरवरी को उदयपुर से जयपुर आते समय इनमें से एक यात्री की तबीयत खराब हुई तो उसे रमाडा होटल से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फोर्टिस अस्पताल ने 1 दिन के बाद इन्हें 29 फरवरी को एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. ऐसे में सीधा उस रोगी को आइसोलेशन वार्ड में लिया गया. 2 तारीख को जब दोबारा इनका सैंपल लिया गया तो वह पॉजिटिव निकली. बाकी बचे 21 में से 15 की रिपोर्ट भी दिल्ली में पॉजिटिव आई है. इसके बारे में इटालियन एंबेसी को भी सूचित कर दिया गया है. ये यात्री कितने लोगों के संपर्क में आए इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया गया है. ये यात्री झुंझुनू के 59 लोगों के संपर्क में आए थे. उनमें से 39 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिनमें सिम्टम्स नजर आए है.

पढ़ें- अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों को शिफ्ट किए जाने से विधायक अशोक लाहोटी नाराज, सदन में उठाया मुद्दा

वहीं, जोधपुर में 14 में से एक में सिम्टम्स नजर आए हैं. बीकानेर में 44 में से जीरो में और जैसलमेर में भी 14 में से 0 लोगों में यह सिम्टम्स मिले हैं. उदयपुर में रमाडा होटल में काम करने वाले 6 लोगों के नमूने लिए गए हैं. उपचार के दौरान फोर्टिस अस्पताल के 9 कार्मिक के जांच के नमूने लिए गए और दो पेशेंट जो एसएमएस अस्पताल में मेडिकल सी यू में भर्ती थे. अब तक कुल मिलाकर 215 लोगों के संपर्क में ये लोग आए. उनमें से 93 लोगों के नमूने लिए गए. 51 लोगों के नमूने नेगेटिव आए हैं और 41 की जांच आना अभी बाकी है.

जयपुर. राजस्थान में इटली से आए पर्यटकों में से दो पर्यटकों को तो राजधानी में इलाज के लिए रख लिया गया है. जो कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. इनमें से एक की जांच पुणे से आना बाकी है. बाकी बचे 21 में से 15 की जांच रिपोर्ट दिल्ली में पॉजिटिव आई है.

सदन में अपना पक्ष रखते हुए मंत्री रघु शर्मा

रघु शर्मा ने कहा कि ना तो राजस्थान सरकार को ये जानकारी मिली कि इनकी दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हुई या नहीं. ना ही इन यात्रियों का ट्रैवल प्लान राजस्थान सरकार को दिया गया. अगर ये दोनों काम हो जाते तो शायद इतनी मुश्किल नहीं झेलनी पड़ती. उन्होंने कहा कि ये सभी पर्यटक 21 फरवरी को कैसल मंडावा झुंझुनू पहुंचे. इसके बाद 22 फरवरी को गजकेसरी बीकानेर में रूके. जिसके बाद 23 और 24 फरवरी को ये रंग महल जैसलमेर में रुके. फिर यह जोधपुर पहुंचे और 25 फरवरी को होटल पार्क में रुके और 26 को उदयपुर के होटल ट्राइडेंट में रुके और 28 फरवरी को उदयपुर से जयपुर आते समय इनमें से एक यात्री की तबीयत खराब हुई तो उसे रमाडा होटल से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फोर्टिस अस्पताल ने 1 दिन के बाद इन्हें 29 फरवरी को एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. ऐसे में सीधा उस रोगी को आइसोलेशन वार्ड में लिया गया. 2 तारीख को जब दोबारा इनका सैंपल लिया गया तो वह पॉजिटिव निकली. बाकी बचे 21 में से 15 की रिपोर्ट भी दिल्ली में पॉजिटिव आई है. इसके बारे में इटालियन एंबेसी को भी सूचित कर दिया गया है. ये यात्री कितने लोगों के संपर्क में आए इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया गया है. ये यात्री झुंझुनू के 59 लोगों के संपर्क में आए थे. उनमें से 39 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिनमें सिम्टम्स नजर आए है.

पढ़ें- अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों को शिफ्ट किए जाने से विधायक अशोक लाहोटी नाराज, सदन में उठाया मुद्दा

वहीं, जोधपुर में 14 में से एक में सिम्टम्स नजर आए हैं. बीकानेर में 44 में से जीरो में और जैसलमेर में भी 14 में से 0 लोगों में यह सिम्टम्स मिले हैं. उदयपुर में रमाडा होटल में काम करने वाले 6 लोगों के नमूने लिए गए हैं. उपचार के दौरान फोर्टिस अस्पताल के 9 कार्मिक के जांच के नमूने लिए गए और दो पेशेंट जो एसएमएस अस्पताल में मेडिकल सी यू में भर्ती थे. अब तक कुल मिलाकर 215 लोगों के संपर्क में ये लोग आए. उनमें से 93 लोगों के नमूने लिए गए. 51 लोगों के नमूने नेगेटिव आए हैं और 41 की जांच आना अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.