ETV Bharat / city

RAC जवानों से स्नेहपूर्ण व्यवहार करें : DGP

पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने आरएसी जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि आरएसी जवानों ने सराहनीय कार्य कर 'फोर्स' में अपना एक विशिष्ट स्थान अर्जित किया है. उन्होंने राजस्थान पुलिस की ओर से कोविड-19 के दौरान किए गए श्रेष्ठ कार्यों से अर्जित आमजन के विश्वास को बनाए रखने के लिए सदैव अपना श्रेष्ठ देने पर बल दिया.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आरएसी कमांडेंट कॉन्फ्रेंस आयोजित
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आरएसी कमांडेंट कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई, जहां राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कोविड-19 के दौरान आरएसी द्वारा किए गए शानदार कार्य के लिए बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कमांडेंट से अपने जवानों की उचित देखभाल करने के साथ ही उनसे स्नेहपूर्ण व्यवहार करने और उन्हें सदैव श्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.

राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आरएसी कमांडेंट कॉन्फ्रेंस आयोजित

महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने आरएसी जवानों के तारीफ करते हुए कहा कि आरएसी जवानों ने सराहनीय कार्य कर फोर्स में अपना एक विशिष्ट स्थान अर्जित किया है. उन्होंने राजस्थान पुलिस की ओर से कोविड-19 के दौरान किए गए श्रेष्ठ कार्यों से अर्जित आमजन के विश्वास को बनाए रखने के लिए सदैव अपना श्रेष्ठ देने पर बल दिया. उन्होंने आरएसी के बैंड वादन, खेल और घुड़सवारी क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों के लिए भी बधाई दी और इनके बारे में भविष्य में भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया.

डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मोराल और आउटपुट को बढ़ाने के लिए कल्याण गतिविधियों पर भी ध्यान दें. आरएसी कंपनी कमांडरों को अपने कार्यों में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यकताओं का आकलन का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए. उन्हें बताया कि राज्य सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों की प्रति वर्ष चिकित्सा जांच कराने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इसके साथ ही पुलिस हाउसिंग के लिए अलग से कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए गये हैं.

इस मौके पर महानिदेशक पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था एम.एल लाठर ने कहा कि, आरएसी ने कोविड-19 के साथ ही कानून व्यवस्था के संबंध में सौंपी गई ड्यूटी को पूर्ण जिम्मेदारी से निभाया है और सभी से सराहना प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने आरएसी जवानों को नियमित प्रशिक्षण देने का आग्रह किया. साथ ही आरएसी स्पोर्ट्स उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए खेल गतिविधियों को बढ़ाने का आग्रह भी किया.

पढ़ें- कांग्रेस एजेंट को दिखा कर डाले हैं वोट...BSP को नहीं है कानून की जानकारी: जोगेंद्र सिंह

कॉन्फ्रेंस में महानिदेशक आयोजन और कल्याण उत्कल रंजन साहू, अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक एसडीआरएफ सुष्मित विश्वास, महानिरीक्षक आर्म्ड बटालियन संजीव कुमार नार्जारी, उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बटालियंस के विभिन्न मुद्दों पर हुई खुली चर्चा का संचालन किया.

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आरएसी कमांडेंट कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई, जहां राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कोविड-19 के दौरान आरएसी द्वारा किए गए शानदार कार्य के लिए बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कमांडेंट से अपने जवानों की उचित देखभाल करने के साथ ही उनसे स्नेहपूर्ण व्यवहार करने और उन्हें सदैव श्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.

राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आरएसी कमांडेंट कॉन्फ्रेंस आयोजित

महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने आरएसी जवानों के तारीफ करते हुए कहा कि आरएसी जवानों ने सराहनीय कार्य कर फोर्स में अपना एक विशिष्ट स्थान अर्जित किया है. उन्होंने राजस्थान पुलिस की ओर से कोविड-19 के दौरान किए गए श्रेष्ठ कार्यों से अर्जित आमजन के विश्वास को बनाए रखने के लिए सदैव अपना श्रेष्ठ देने पर बल दिया. उन्होंने आरएसी के बैंड वादन, खेल और घुड़सवारी क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों के लिए भी बधाई दी और इनके बारे में भविष्य में भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया.

डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मोराल और आउटपुट को बढ़ाने के लिए कल्याण गतिविधियों पर भी ध्यान दें. आरएसी कंपनी कमांडरों को अपने कार्यों में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यकताओं का आकलन का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए. उन्हें बताया कि राज्य सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों की प्रति वर्ष चिकित्सा जांच कराने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इसके साथ ही पुलिस हाउसिंग के लिए अलग से कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए गये हैं.

इस मौके पर महानिदेशक पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था एम.एल लाठर ने कहा कि, आरएसी ने कोविड-19 के साथ ही कानून व्यवस्था के संबंध में सौंपी गई ड्यूटी को पूर्ण जिम्मेदारी से निभाया है और सभी से सराहना प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने आरएसी जवानों को नियमित प्रशिक्षण देने का आग्रह किया. साथ ही आरएसी स्पोर्ट्स उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए खेल गतिविधियों को बढ़ाने का आग्रह भी किया.

पढ़ें- कांग्रेस एजेंट को दिखा कर डाले हैं वोट...BSP को नहीं है कानून की जानकारी: जोगेंद्र सिंह

कॉन्फ्रेंस में महानिदेशक आयोजन और कल्याण उत्कल रंजन साहू, अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक एसडीआरएफ सुष्मित विश्वास, महानिरीक्षक आर्म्ड बटालियन संजीव कुमार नार्जारी, उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बटालियंस के विभिन्न मुद्दों पर हुई खुली चर्चा का संचालन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.