जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पाली जिले में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति और अन्य सहायता से जुड़ा सवाल उठा. लेकिन इसमें विधायक अविनाश गहलोत ने यह पूछ डाला कि जिन्हें लाभ दिया गया, उसमें मुस्लिम समुदाय के कितने बच्चे हैं और अन्य समुदाय के कितने बच्चे हैं.
ऐसे में जवाब दे रही मंत्री ममता भूपेश ने लाभ लेने वाले बच्चों के समुदाय ना बताकर संगठनों की जानकारी दे डाली और यह भी कह डाला कि सरकार अल्पसंख्यकों में मतभेद नहीं करती, बल्कि सबको समान समझती है.
पढ़ें- सरकार के पास सदन के अंदर और बाहर किसी भी सवाल का जवाब नहीं : सतीश पूनिया
साथ ही मंत्री ममता भूपेश ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग में 6 समुदाय आते हैं और लाभ लेने वाले छात्रों की संख्या में कौन किस समुदाय से है यह जानकारी यदि सदस्य को चाहिए तो उन्हें अलग से यह जानकारी उपलब्ध करा दूंगी. इससे पहले जैतारण से आने वाले विधायक अविनाश गहलोत ने पूछा पाली में अल्पसंख्यक वर्ग के कितने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और अन्य सहायता लाभांन्वित किया गया. जिसके जवाब में मंत्री ने कहा 755 स्टूडेंट्स और 1 करोड़ 4 लाख विद्यार्थियों को लाभ दिया गया है.