ETV Bharat / city

जयपुर: जमवारामगढ़ में कोरोना संक्रमित वृद्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले करीब 150 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:41 PM IST

जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में कोरोना संक्रमित वृद्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब डेढ़ सौ लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. साथ ही पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.

jaipur news  jamwaramgarh area news  quarantine is being done  people involved in funeral of deceased person
करीब 150 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

जयपुर. जमवारामगढ़ की बिरासना ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत से पूरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना संक्रमित वृद्ध के दाह संस्कार में विभिन्न गांवों से लगभग 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है.

करीब 150 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिरासना के रामनगर गांव निवासी मूलचंद मीणा पित्त की थैली में पथरी का उपचार करवाने के लिए 13 अप्रैल को जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए थे. चिकित्सकों ने मूलचंद का 17 अप्रैल को ऑपरेशन किया. इसके बाद 21 अप्रैल को चिकित्सकों ने कोरोना जांच के लिए मूलचंद का ब्लड़ सैंपल लिया. अगले दिन 22 अप्रैल बुधवार को उसकी मौत हो गई और गांव में उनका दाह संस्कार कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः जमवारामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भाजपा नेता ने किया नि:शुल्क मास्क वितरण

दाह संस्कार के तुरंत बाद मूलचंद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव की सीमाओं को सील कर दिया. मृतक के परिजनों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को भी क्वारेंटाइन किया गया. अन्य लोगों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है, जिन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

रामनगर की सीमाओं पर अलग-अलग जगहों पर पुलिस नाकाबंदी तैनात की गई. पूरे गांव को सेनिटाइज किया गया. आसपास रहने वाले लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए. प्रशासन पूरे विधानसभा क्षेत्र में लाउड़-स्पीकर की मदद कोरोना संक्रमित के दाह संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की खोज में जुटा हुआ है. पूरे इलाके को सील कर पुलिस बल तैनात किया गया है.

ग्रामीणों के मुताबिक अन्य दूसरे गांव से भी कई लोग दाह संस्कार में पहुंचे थे, जिनके बारे में भी प्रशासन जानकारी जुटा रहा है. जहा ग्रामीणों के मुताबिक 200 से ज्यादा लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की बात सामने आ रही है. वहीं प्रशासन की ओर से संख्या का कम अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है.

जयपुर. जमवारामगढ़ की बिरासना ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत से पूरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना संक्रमित वृद्ध के दाह संस्कार में विभिन्न गांवों से लगभग 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है.

करीब 150 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिरासना के रामनगर गांव निवासी मूलचंद मीणा पित्त की थैली में पथरी का उपचार करवाने के लिए 13 अप्रैल को जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए थे. चिकित्सकों ने मूलचंद का 17 अप्रैल को ऑपरेशन किया. इसके बाद 21 अप्रैल को चिकित्सकों ने कोरोना जांच के लिए मूलचंद का ब्लड़ सैंपल लिया. अगले दिन 22 अप्रैल बुधवार को उसकी मौत हो गई और गांव में उनका दाह संस्कार कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः जमवारामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भाजपा नेता ने किया नि:शुल्क मास्क वितरण

दाह संस्कार के तुरंत बाद मूलचंद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव की सीमाओं को सील कर दिया. मृतक के परिजनों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को भी क्वारेंटाइन किया गया. अन्य लोगों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है, जिन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

रामनगर की सीमाओं पर अलग-अलग जगहों पर पुलिस नाकाबंदी तैनात की गई. पूरे गांव को सेनिटाइज किया गया. आसपास रहने वाले लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए. प्रशासन पूरे विधानसभा क्षेत्र में लाउड़-स्पीकर की मदद कोरोना संक्रमित के दाह संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की खोज में जुटा हुआ है. पूरे इलाके को सील कर पुलिस बल तैनात किया गया है.

ग्रामीणों के मुताबिक अन्य दूसरे गांव से भी कई लोग दाह संस्कार में पहुंचे थे, जिनके बारे में भी प्रशासन जानकारी जुटा रहा है. जहा ग्रामीणों के मुताबिक 200 से ज्यादा लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की बात सामने आ रही है. वहीं प्रशासन की ओर से संख्या का कम अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.