जयपुर. प्रदेश के पुष्कर और जैसलमेर शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा. ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला की अध्यक्षता में इस संबंध में बुधवार को एक अहम बैठक भी हुई, जिसमें ऊर्जा विभाग के साथ ही यातायात नगरीय विकास विभाग के आला अधिकारी भी शामिल रहे. शासन सचिवालय में हुई इस बैठक मैं मौजूद परियोजना के अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया कि पुष्कर और जैसलमेर शहरों की विद्युत संबंधी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति आगामी दिनों में अक्षय ऊर्जा के माध्यम से की जायेगी.
ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने बताया कि इन शहरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम, सोलर पार्क, अपशिष्ट पदार्थों से विद्युत उत्पादन, सोलर स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन कर परंपरागत तरीकों से प्राप्त विद्युत की निर्भरता को समाप्त करने का प्रयास किया जायेगा.
कल्ला ने बताया कि भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सोलर सिटी योजना के क्रियान्वयन के लिए RRECL केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी, जो उक्त विभागों से समन्वय स्थापित कर इस योजना को मूर्तरूप प्रदान करेगी. इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव और अध्यक्ष राजस्थान डिस्कॉम दिनेश कुमार की ओर से सोलर सिटी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई.
बैठक में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के सीएमडी डॉ. सुबोध अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव यातायात अभय कुमार स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव यातायात महेंद्र सोनी और नगरीय विकास विभाग के मुख्य अभियंता एमएल चौधरी मौजूद रहे.