ETV Bharat / city

जयपुर में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2 लाख 92 हजार से अधिक मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, 27 हजार 779 किसानों को मिला लाभ

जयपुर में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर सुचारु रुप से की जा रही है. अब तक खाद्य विभाग की ओर से महज 19 दिनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2 लाख 92 हजार 925 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर 27 हजार 779 किसानों को लाभान्वित किया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
2 लाख 92 हजार से अधिक मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 7:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर सुचारु रुप से की जा रही है. अब तक खाद्य विभाग की ओर से महज 19 दिनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2 लाख 92 हजार 925 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर 27 हजार 779 किसानों को लाभान्वित किया है.

इसके तहत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए 386 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. जहां, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम ने 2 लाख 11 हजार 496, तिलम संघ ने 27 हजार 510, राजफेड ने 34 हजार 924 और नैफेड ने 18 हजार 993 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद अभी तक की है.

पढ़ें: राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, CM गहलोत और पायलट ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

बता दें कि अभी तक मंडियों में 3 लाख 76 हजार 28 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है. इसमें से विभाग की ओर से महज 19 दिनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2 लाख 92 हजार 925 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है. मुख्य रूप से कोटा और बीकानेर संभाग में गेहूं की खरीद कार्य जारी है.

वहीं, केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021 -22 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य 1 हजार 975 प्रति क्विंटल के हिसाब से 22 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. शासन सचिव जैन ने बताया कि वोविड 19 वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गेहूं क्रय केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना की जाए.

इस संबंध में विभाग की ओर से क्रय केंद्रों पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी, बार-बार सैनिटाइजर करना और थर्मल स्क्रीनिंग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि किसानों के मंडी परिसर से बाहर आवागमन माल सत्यापन और जाते समय बिक्री की रसीद के सत्यापन के बारे में भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

जयपुर. प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर सुचारु रुप से की जा रही है. अब तक खाद्य विभाग की ओर से महज 19 दिनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2 लाख 92 हजार 925 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर 27 हजार 779 किसानों को लाभान्वित किया है.

इसके तहत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए 386 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. जहां, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम ने 2 लाख 11 हजार 496, तिलम संघ ने 27 हजार 510, राजफेड ने 34 हजार 924 और नैफेड ने 18 हजार 993 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद अभी तक की है.

पढ़ें: राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, CM गहलोत और पायलट ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

बता दें कि अभी तक मंडियों में 3 लाख 76 हजार 28 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है. इसमें से विभाग की ओर से महज 19 दिनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2 लाख 92 हजार 925 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है. मुख्य रूप से कोटा और बीकानेर संभाग में गेहूं की खरीद कार्य जारी है.

वहीं, केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021 -22 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य 1 हजार 975 प्रति क्विंटल के हिसाब से 22 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. शासन सचिव जैन ने बताया कि वोविड 19 वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गेहूं क्रय केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना की जाए.

इस संबंध में विभाग की ओर से क्रय केंद्रों पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी, बार-बार सैनिटाइजर करना और थर्मल स्क्रीनिंग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि किसानों के मंडी परिसर से बाहर आवागमन माल सत्यापन और जाते समय बिक्री की रसीद के सत्यापन के बारे में भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

Last Updated : Apr 20, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.