ETV Bharat / city

डायरेक्टर हैप्पी दरशूल का पंजाबी सॉन्ग हुआ रिलीज, लीड रोल एक्टर फवाद खान ने ईटीवी भारत से साझा किए अनुभव

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:34 PM IST

जयपुर में रविवार को निजी होटल में पंजाबी वीडियो सॉन्ग हाई हिल की लॉन्चिंग की गई. इस सॉन्ग में एक्टर फवाद खान लीड रोल में नजर आएंगे. एक्टर ने कहा कि यह उनका पहला एल्बम सॉन्ग है. इस सॉन्ग को पंजाब के मशहूर डायरेक्टर हैप्पी दरशूल ने डायरेक्ट किया है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
डायरेक्टर हैप्पी दरशूल का पंजाबी सॉन्ग हुआ रिलीज

जयपुर. शहर के वैशाली नगर स्थित एक निजी होटल में पंजाबी वीडियो सॉन्ग हाई हिल की लॉन्चिंग की गई. कार्यक्रम में उपस्थित लीड रोल एक्टर फवाद खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि यह उनका पहला एल्बम सॉन्ग है. इस सॉन्ग को पंजाब के मशहूर डायरेक्टर हैप्पी दरशूल ने डायरेक्ट किया है. इस पंजाबी सॉन्ग को अपनी आवाज दी है एम रफी ने. सॉन्ग में मुख्य भूमिकाएं अभिनेत्री कोमल शर्मा और चाइल्ड एक्टर अलमीरा कादरी ने निभाई है.

डायरेक्टर हैप्पी दरशूल का पंजाबी सॉन्ग हुआ रिलीज

राजधानी जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक निजी होटल में पंजाबी वीडियो सॉन्ग हाई हिल की लॉन्चिंग की गई. कार्यक्रम में उपस्थित लीड रोल एक्टर फवाद खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वे इससे पहले कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. अभी हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज आने वाली है 'द मुगल ऑफ एंपायस'. उन्होंने कहा कि उनके करियर की शुरुआत 2013 में मॉडलिंग से हुई थी. उन्होंने कई प्रोग्राम्स में ऑडिशन दिए और 2018 में उन्हें मिस्टर राजस्थान का खिताब मिला. वह उनके लिए बड़ा अचीवमेंट था. साथ ही 2019 में मिस्टर एंड इंडिया यूथ का खीताब का जीतना उनके लिए एक सपने के जैसा था जो सच हुआ.

परिवार का मिला सपोर्ट

फवाद ने बताया कि बचपन से कई चुनौतियां होने के बाद भी फैमिली ने हमेशा उनका सपोर्ट किया. परेशानियों में उनकी मां हमेशा साथ खड़ी रही. परिवार के सभी सदस्य उन्हें मोटिवेट करते. फवाद ने कहा कि परिवार के प्यार और विश्वास के कारण ही रविवार को पंजाबी वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ. फवाद ने कहा कि मम्मी से मुझे हमेशा यही प्रेरणा मिलती है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.

पढ़ें- Special: घर का बजट बिगाड़ रहा गैस सिलेंडर....गृहणियां ने कहा- राहत देनी थी, बोझ डाल दिया

उनका कहना है कि परेशानियां तो जीवन का हिस्सा होती है. जो लोग इनको पार कर गए वे ही सफल हो पाते हैं.फिटनेस करियर का अहम हिस्सा: फिटनेस को लेकर मैं हमेशा सेंसेटिव रहता हूं. मुझे यही लगता है कि फिट रहूंगा तब ही कैरियर में आगे बढ़ सकूंगा मेरा दिनभर का शेड्यूल फिक्स रहता है. जिसमें सुबह जल्दी उठकर वॉक पर जाना अहम होता है. मॉर्निंग वॉक से बॉडी का वार्मअप हो जाता है और मैं पूरे दिन फिट रहता हूं. उसके बाद जिम जाकर एक्सरसाइज करता हूं जिम से आने के बाद हेल्दी फूड लेता हूं.

जयपुर. शहर के वैशाली नगर स्थित एक निजी होटल में पंजाबी वीडियो सॉन्ग हाई हिल की लॉन्चिंग की गई. कार्यक्रम में उपस्थित लीड रोल एक्टर फवाद खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि यह उनका पहला एल्बम सॉन्ग है. इस सॉन्ग को पंजाब के मशहूर डायरेक्टर हैप्पी दरशूल ने डायरेक्ट किया है. इस पंजाबी सॉन्ग को अपनी आवाज दी है एम रफी ने. सॉन्ग में मुख्य भूमिकाएं अभिनेत्री कोमल शर्मा और चाइल्ड एक्टर अलमीरा कादरी ने निभाई है.

डायरेक्टर हैप्पी दरशूल का पंजाबी सॉन्ग हुआ रिलीज

राजधानी जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक निजी होटल में पंजाबी वीडियो सॉन्ग हाई हिल की लॉन्चिंग की गई. कार्यक्रम में उपस्थित लीड रोल एक्टर फवाद खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वे इससे पहले कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. अभी हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज आने वाली है 'द मुगल ऑफ एंपायस'. उन्होंने कहा कि उनके करियर की शुरुआत 2013 में मॉडलिंग से हुई थी. उन्होंने कई प्रोग्राम्स में ऑडिशन दिए और 2018 में उन्हें मिस्टर राजस्थान का खिताब मिला. वह उनके लिए बड़ा अचीवमेंट था. साथ ही 2019 में मिस्टर एंड इंडिया यूथ का खीताब का जीतना उनके लिए एक सपने के जैसा था जो सच हुआ.

परिवार का मिला सपोर्ट

फवाद ने बताया कि बचपन से कई चुनौतियां होने के बाद भी फैमिली ने हमेशा उनका सपोर्ट किया. परेशानियों में उनकी मां हमेशा साथ खड़ी रही. परिवार के सभी सदस्य उन्हें मोटिवेट करते. फवाद ने कहा कि परिवार के प्यार और विश्वास के कारण ही रविवार को पंजाबी वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ. फवाद ने कहा कि मम्मी से मुझे हमेशा यही प्रेरणा मिलती है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.

पढ़ें- Special: घर का बजट बिगाड़ रहा गैस सिलेंडर....गृहणियां ने कहा- राहत देनी थी, बोझ डाल दिया

उनका कहना है कि परेशानियां तो जीवन का हिस्सा होती है. जो लोग इनको पार कर गए वे ही सफल हो पाते हैं.फिटनेस करियर का अहम हिस्सा: फिटनेस को लेकर मैं हमेशा सेंसेटिव रहता हूं. मुझे यही लगता है कि फिट रहूंगा तब ही कैरियर में आगे बढ़ सकूंगा मेरा दिनभर का शेड्यूल फिक्स रहता है. जिसमें सुबह जल्दी उठकर वॉक पर जाना अहम होता है. मॉर्निंग वॉक से बॉडी का वार्मअप हो जाता है और मैं पूरे दिन फिट रहता हूं. उसके बाद जिम जाकर एक्सरसाइज करता हूं जिम से आने के बाद हेल्दी फूड लेता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.