ETV Bharat / city

पुखराज पराशर ने संभाला जन अभाव अभियोग समिति के चेयरमैन का पद, कहा- विभाग करेगा Online जनसुनवाई - Rajasthan hindi news

सोमवार को पुखराज पाराशर ने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होने कहा कि गांव-ढाणी में बैठे व्यक्ति को शिकायत लेकर जयपुर नहीं आना पड़े, इसके लिए अब उनका विभाग ऑनलाईन जनसुनवाई (online public hearing in Rajasthan) करेगा.

Pukhraj Parashar took over as Chairman
पुखराज पराशर ने संभाला जन अभाव अभियोग समिति के चेयरमैन का पद
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:34 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे करीबी माने जाने वाले नेता पुखराज पाराशर ने सोमवार को जन अभाव अभियोग निराकरण समिति जैसे महत्त्वपूर्ण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया.

पुखराज पाराशर के पदभार कार्यक्रम में मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री सुखराम बिश्नोई, मंत्री सुभाष गर्ग, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर, एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी बैरवा, मुख्यमंत्री के ओएसडीलोकेश शर्मा, मुमताज मसीह समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

पुखराज पराशर ने संभाला जन अभाव अभियोग समिति के चेयरमैन का पद

इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हो पुखराज पाराशर ने कहा की जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के बीते 3 साल के काम के आंकड़े उन्होंने देखे हैं, क्योंकि इसी समिति के जरिए सरकार के पास 181 और संपर्क पोर्टल के माध्यम से शिकायतें पहुंचती है और उन शिकायतों का समाधान करीब 90 फीसदी से ज्यादा पहले ही हो रहा है. बाकी बची 10 फीसदी शिकायतों को भी कैसे ना केवल सुलझाया जा सके, बल्कि घर बैठे व्यक्ति को कैसे राहत मिले इसके लिए वह बेहतर मॉनिटरिंग करेंगे.

यह भी पढ़ें- Political Appointments in Rajasthan : विधायक अमीन कागजी निर्विरोध चुने गए स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन, पदभार संभाला

पुखराज पाराशर ने कहा कि इस विभाग के जरिए प्रयास करेंगे कि गांव-ढाणी में बैठे लोगों की समस्याओं का भी निवारण घर बैठे हो सके और इसके साथ ही ऑनलाइन जनसुनवाई का कार्यक्रम भी वह शुरू करेंगे, ताकि लोगों को सैकड़ों किलोमीटर चलकर अपनी समस्या लेकर जयपुर नहीं आना पड़े और गांव ढाणी के व्यक्ति को उसकी जगह पर ही समस्या का निवारण मिल सके.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Political Appointments : अपनों पर अनुकंपा, लेकिन पायलट कैंप के ये विधायक अब भी खाली हाथ...

उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन जन सुनवाई के लिए वह ग्राम पंचायत और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं पुखराज पाराशर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी के रूप में पहले काम कर चुका हूं और संगठन और सत्ता के बीच तालमेल का काम उन्होंने पहले से किया है, अब जो नया दायित्व उन्हें मिला है वह उस काम को ईमानदारी से करेंगे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे करीबी माने जाने वाले नेता पुखराज पाराशर ने सोमवार को जन अभाव अभियोग निराकरण समिति जैसे महत्त्वपूर्ण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया.

पुखराज पाराशर के पदभार कार्यक्रम में मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री सुखराम बिश्नोई, मंत्री सुभाष गर्ग, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर, एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी बैरवा, मुख्यमंत्री के ओएसडीलोकेश शर्मा, मुमताज मसीह समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

पुखराज पराशर ने संभाला जन अभाव अभियोग समिति के चेयरमैन का पद

इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हो पुखराज पाराशर ने कहा की जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के बीते 3 साल के काम के आंकड़े उन्होंने देखे हैं, क्योंकि इसी समिति के जरिए सरकार के पास 181 और संपर्क पोर्टल के माध्यम से शिकायतें पहुंचती है और उन शिकायतों का समाधान करीब 90 फीसदी से ज्यादा पहले ही हो रहा है. बाकी बची 10 फीसदी शिकायतों को भी कैसे ना केवल सुलझाया जा सके, बल्कि घर बैठे व्यक्ति को कैसे राहत मिले इसके लिए वह बेहतर मॉनिटरिंग करेंगे.

यह भी पढ़ें- Political Appointments in Rajasthan : विधायक अमीन कागजी निर्विरोध चुने गए स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन, पदभार संभाला

पुखराज पाराशर ने कहा कि इस विभाग के जरिए प्रयास करेंगे कि गांव-ढाणी में बैठे लोगों की समस्याओं का भी निवारण घर बैठे हो सके और इसके साथ ही ऑनलाइन जनसुनवाई का कार्यक्रम भी वह शुरू करेंगे, ताकि लोगों को सैकड़ों किलोमीटर चलकर अपनी समस्या लेकर जयपुर नहीं आना पड़े और गांव ढाणी के व्यक्ति को उसकी जगह पर ही समस्या का निवारण मिल सके.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Political Appointments : अपनों पर अनुकंपा, लेकिन पायलट कैंप के ये विधायक अब भी खाली हाथ...

उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन जन सुनवाई के लिए वह ग्राम पंचायत और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं पुखराज पाराशर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी के रूप में पहले काम कर चुका हूं और संगठन और सत्ता के बीच तालमेल का काम उन्होंने पहले से किया है, अब जो नया दायित्व उन्हें मिला है वह उस काम को ईमानदारी से करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.