जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे करीबी माने जाने वाले नेता पुखराज पाराशर ने सोमवार को जन अभाव अभियोग निराकरण समिति जैसे महत्त्वपूर्ण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया.
पुखराज पाराशर के पदभार कार्यक्रम में मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री सुखराम बिश्नोई, मंत्री सुभाष गर्ग, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर, एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी बैरवा, मुख्यमंत्री के ओएसडीलोकेश शर्मा, मुमताज मसीह समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हो पुखराज पाराशर ने कहा की जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के बीते 3 साल के काम के आंकड़े उन्होंने देखे हैं, क्योंकि इसी समिति के जरिए सरकार के पास 181 और संपर्क पोर्टल के माध्यम से शिकायतें पहुंचती है और उन शिकायतों का समाधान करीब 90 फीसदी से ज्यादा पहले ही हो रहा है. बाकी बची 10 फीसदी शिकायतों को भी कैसे ना केवल सुलझाया जा सके, बल्कि घर बैठे व्यक्ति को कैसे राहत मिले इसके लिए वह बेहतर मॉनिटरिंग करेंगे.
पुखराज पाराशर ने कहा कि इस विभाग के जरिए प्रयास करेंगे कि गांव-ढाणी में बैठे लोगों की समस्याओं का भी निवारण घर बैठे हो सके और इसके साथ ही ऑनलाइन जनसुनवाई का कार्यक्रम भी वह शुरू करेंगे, ताकि लोगों को सैकड़ों किलोमीटर चलकर अपनी समस्या लेकर जयपुर नहीं आना पड़े और गांव ढाणी के व्यक्ति को उसकी जगह पर ही समस्या का निवारण मिल सके.
उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन जन सुनवाई के लिए वह ग्राम पंचायत और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं पुखराज पाराशर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी के रूप में पहले काम कर चुका हूं और संगठन और सत्ता के बीच तालमेल का काम उन्होंने पहले से किया है, अब जो नया दायित्व उन्हें मिला है वह उस काम को ईमानदारी से करेंगे.