जयपुर.प्रदेश में एक तरफ सियासी घटनाक्रम चल रहा है. वहीं दूसरी ओर सीएम अशोक गहलोत प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना कर रहे हैं. नवरात्रा स्थापना के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार सहित सीएमआर स्थित श्री जगदंबे भवानी मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना की.
सीएमआर में पूजा अर्चना: नवरात्र स्थापना के पावन अवसर पर सीएम ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में स्थित श्री जगदम्बे भवानी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की. गहलोत ने परिवार सहित ये पूजा अर्चना की. इसके साथ अशोक गहलोत ने नवरात्र स्थापना के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं (Gehlot wishes happy Navratri) देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की है.
पढ़ें: मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ता राजस्थान!...संकट में कांग्रेस सरकार
गहलोत ने कहा कि नवरात्र का यह पर्व हमें मातृ शक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि देवी दुर्गा के नौ रूप सांकेतिक रूप से मातृ शक्ति की विविधता और महत्ता को बताते हैं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि वे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और महिलाओं का सम्मान करने का संकल्प लें.