जयपुर. प्रदेश में हर दिन पेट्रोल और डीजल का रेट नई ऊंचाइयों को छू रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुकी है. इसके अलावा रसोई गैस की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके बाद आमजन ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि महंगाई को रोका जाए. जिससे घर का खर्च आसानी से चल सके.
अक्टूबर महीने में लगभग 25 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. प्रदेश में पेट्रोल के दाम 117 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 108 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा हाल ही में सरकार की ओर से एलपीजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की जा रही है. घरेलू गैस सिलेंडर 900 रुपए से अधिक पहुंच चुका है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें. धनतेरस पर धन बरसे : सजे जयपुर के बाजार, 10 से 12 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद, सराफा बाजार होगा गुलजार
सोमवार को 266 रुपए की बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है. जिसके बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2015 रुपए पहुंच चुकी है. ऐसे में आम जन का कहना है कि चाहे पेट्रोल डीजल हो या फिर रसोई गैस के दाम बीते कुछ समय से इन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जहां आमजन कोविड-19 संक्रमण के बाद राहत की उम्मीद लगाए बैठा था. वहीं सरकार ने महंगाई का डोज दे दिया. ऐसे में आमजन ने सरकार से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में कटौती करने की मांग की है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाले इजाफा सीधे तौर पर आमजन की जेब पर पड़ता है. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद माल भाड़ा तकरीबन 20% तक बढ़ गया है. जिसके चलते सब्जियों के खाद्य तेलों के दालों के आदि के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है.