जयपुर. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में धारा 144 लागू है. सभी स्कूल कॉलेज पहले ही बंद है और परीक्षाएं भी स्थगित की जा चुकी है. वहीं सरकारी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर 22 मार्च यानी रविवार को सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू रहेगा. जिसमें राज्य सरकार के विभाग भी शामिल हो रहे हैं. जनता कर्फ्यू के दौरान शहर की ट्रांसपोर्ट लाइफलाइन लो फ्लोर बस और मेट्रो ट्रेन बंद रहेंगी. वहीं ऑटो यूनियन ने भी इस कर्फ्यू को अपना समर्थन देते हुए बंद में शामिल होने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में दो नए पॉजिटिव केस आए सामने
आपको बता दें कि शहर में 200 से ज्यादा लो फ्लोर बसों में करीब डेढ़ से दो लाख यात्री सफर करते हैं. वहीं मेट्रो में करीब 22 हज़ार की राइडरशिप है. जबकि 30 हजार से ज्यादा ऑटो नहीं चलने से जनता कर्फ्यू सफल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
इससे पहले शनिवार को राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25 जा पहुंची. वहीं ईटीवी भारत की ओर से बार-बार चेताने के बावजूद भी लो फ्लोर बसों में सैनिटेशन नहीं कराया गया. ऐसे में एक संदिग्ध कंडक्टर को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से चार दिवारी के बाजारों को एहतियातन बंद कराया गया.
ईटीवी भारत एक बार फिर आपसे अपील करता है कि अपने घरों से जरूरी काम होने पर ही निकलें. साथ ही रविवार को जनता कर्फ्यू में सहयोग करें.