ETV Bharat / city

मंदिर की जमीन पर भू माफिया का कब्जा, पुजारी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:26 PM IST

शुक्रवार को जयपुर जिले की जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंदिर की जमीन पर भू माफिया का कब्जा होने और पुलिस की (Jaipur Priest threatened of suicide) ओर से कार्रवाई नहीं करने को लेकर मंदिर के पुजारी ने आत्महत्या की धमकी दी है.

Jaipur Priest threatened of suicide
जयपुर में जनसुनवाई

जयपुर. राजधानी जयपुर के जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई (suicide threat in Jaipur) हुई. इस जनसुनवाई में कई तरह के प्रकरण सामने आए. जनसुनवाई में निवारू गांव स्थित श्री सीताराम महाराज मंदिर के पुजारी भगवत दास भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. उनका कहना है कि पिछले 4 महीने से वे जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आत्महत्या की चेतावनी दी है.

भगवत दास ने बताया कि निवारू गांव में श्री सीताराम महाराज का मंदिर स्थित है. इस मंदिर की 31 बीघा 9 बिस्वा जमीन मंदिर का है. इन जमीनों पर भू माफियाओं ने कब्जा कर उस पर कॉलोनी बना दी है. भगवत दास ने कलेक्टर के सामने ही पुलिस अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह लंबे समय से प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेंगे.

पुजारी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

उन्होंने कहा कि हर बार जनसुनवाई में कलेक्टर साहब अधिकारियों को मौखिक (Jaipur Priest threatened of suicide) आदेश देते हैं. लेकिन उनके आदेश की कोई पालना नहीं हो रही. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी सबूत होने के बावजूद भी भूमाफिया पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. इसलिए उन्होंने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें. जयपुर में पुजारी ने की आत्मदाह की कोशिश, परिजनों ने मंदिर समिति पर लगाया आरोप, 4 गिरफ्तार

जनसुनवाई में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने, आम रास्ता नहीं होने पत्थरगढ़ी करवाने आदि को लेकर परिवेदनाएं दर्ज की गईं. जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के अलावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दिनेश कुमार शर्मा, जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा भी मौजूद रहीं. इस दौरान करीब 75 परिवेदनाएं सुनी गई जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देश दिए कि आम जनता की परिवेदना स्थानीय स्तर पर ही निपटाई जाएं. ताकि उन्हें विभागों के चक्कर न काटने पड़े. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि आज की जनसुनवाई में प्रकरण कम आए हैं. अक्सर यह परिवेदनाएं 100 तक पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि आज हुई जनसुनवाई में जेडीए नगर निगम राजस्व व अन्य विभागों से जुड़े हुए प्रकरण सामने आए हैं, जिनके निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर के जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई (suicide threat in Jaipur) हुई. इस जनसुनवाई में कई तरह के प्रकरण सामने आए. जनसुनवाई में निवारू गांव स्थित श्री सीताराम महाराज मंदिर के पुजारी भगवत दास भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. उनका कहना है कि पिछले 4 महीने से वे जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आत्महत्या की चेतावनी दी है.

भगवत दास ने बताया कि निवारू गांव में श्री सीताराम महाराज का मंदिर स्थित है. इस मंदिर की 31 बीघा 9 बिस्वा जमीन मंदिर का है. इन जमीनों पर भू माफियाओं ने कब्जा कर उस पर कॉलोनी बना दी है. भगवत दास ने कलेक्टर के सामने ही पुलिस अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह लंबे समय से प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेंगे.

पुजारी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

उन्होंने कहा कि हर बार जनसुनवाई में कलेक्टर साहब अधिकारियों को मौखिक (Jaipur Priest threatened of suicide) आदेश देते हैं. लेकिन उनके आदेश की कोई पालना नहीं हो रही. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी सबूत होने के बावजूद भी भूमाफिया पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. इसलिए उन्होंने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें. जयपुर में पुजारी ने की आत्मदाह की कोशिश, परिजनों ने मंदिर समिति पर लगाया आरोप, 4 गिरफ्तार

जनसुनवाई में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने, आम रास्ता नहीं होने पत्थरगढ़ी करवाने आदि को लेकर परिवेदनाएं दर्ज की गईं. जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के अलावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दिनेश कुमार शर्मा, जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा भी मौजूद रहीं. इस दौरान करीब 75 परिवेदनाएं सुनी गई जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देश दिए कि आम जनता की परिवेदना स्थानीय स्तर पर ही निपटाई जाएं. ताकि उन्हें विभागों के चक्कर न काटने पड़े. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि आज की जनसुनवाई में प्रकरण कम आए हैं. अक्सर यह परिवेदनाएं 100 तक पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि आज हुई जनसुनवाई में जेडीए नगर निगम राजस्व व अन्य विभागों से जुड़े हुए प्रकरण सामने आए हैं, जिनके निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.