अजमेर. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के बारे में जानकारी देते हुए अजमेर रेंज आईजी एस सिंगाथिर ने बताया कि 3 मई से 17 मई तक चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े के तहत अजमेर पुलिस शहर में लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने का काम करेगी.
इस दौरान गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कर्फ्यू के दौरान बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों और बेवजह शहर में घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. आईजी ने जिले वासियों से अपील की है कि वे कर्फ्यू के दौरान गाइडलाइंस की पालना करते हुए संक्रमण की चेन तोड़ने में प्रशासन की मदद करें पुलिस की ओर से आयोजित की गई.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव के नतीजे: ना कांग्रेस जीती ना भाजपा हारी...सहानूभूति की पतवार से नैया पार
यह रैली पुलिस लाइन से क्रिश्चियन गंज थाने तक आयोजित की गई. इस रैली में पुलिस की चेतक सिग्मा और अन्य शाखाओं ने भाग लिया. रैली मैं उच्च अधिकारियों से लेकर पुलिस के सभी जवान शामिल हुए. रैली को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एसपी जगदीश चंद्र शर्मा और आईजी एस सिंगाथिर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.