ETV Bharat / city

जयपुरः कुष्ठ रोग दिवस पर निकाली गई जनजागरूकता रैली

जयपुर में शनिवार को कुष्ठ रोग दिवस के मौके पर जनजागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान रिक्शा पर माइक लगाकर आमजन को कुष्ठ रोग से जुड़ी जानकारी दी गई.

कुष्ठ रोग दिवस पर जागरूकता रैली, Awareness rally on Leprosy Day
कुष्ठ रोग दिवस पर जागरूकता रैली
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:55 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 'कुष्ठ रोग दिवस' पर जनजागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान रिक्शा पर माइक लगाकर आमजन को कुष्ठ रोग से जुड़ी जानकारी दी गई. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने माईकिंग रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कुष्ठ रोग दिवस पर जागरूकता रैली

इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कुष्ठ रोग के विषय में जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि, आमजन कुष्ठ रोग के बारे में पूरी जागरुकता रखे और लक्षण देखने पर कुष्ठ रोग की जांच कराएं.

साथ ही कुष्ठ रोगियों की हर प्रकार से सहायता करें. कुष्ठ रोग एक मामूली बीमारी है, जो एक जीवाणु (लेप्रा बेसिली) से होता है, यह कोई छुआछूत का या आनुवंशिक रोग नहीं ह.। इसकी जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है.

पढ़ें- राजस्थान-हरियाणा सीमा सहित सभी जगहों पर किसान आज रखेंगे एक दिन का उपवास

उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि अगर स्वयं को या पड़ोस के किसी व्यक्ति को किसी तरह के दाग धब्बे हों तो आशा/आंगनबाड़ी/स्वास्थ्य कार्यकर्ता/डॉक्टर से सम्पर्क कर उसकी जांच करवाएं. यदि कोई व्यक्ति कुष्ठ रोग से पीडि़त है, तो उसके साथ किसी भी तरह का भेदभाव न करें और जहां तक हो सके उसकी हर प्रकार से सहायता करें.

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 'कुष्ठ रोग दिवस' पर जनजागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान रिक्शा पर माइक लगाकर आमजन को कुष्ठ रोग से जुड़ी जानकारी दी गई. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने माईकिंग रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कुष्ठ रोग दिवस पर जागरूकता रैली

इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कुष्ठ रोग के विषय में जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि, आमजन कुष्ठ रोग के बारे में पूरी जागरुकता रखे और लक्षण देखने पर कुष्ठ रोग की जांच कराएं.

साथ ही कुष्ठ रोगियों की हर प्रकार से सहायता करें. कुष्ठ रोग एक मामूली बीमारी है, जो एक जीवाणु (लेप्रा बेसिली) से होता है, यह कोई छुआछूत का या आनुवंशिक रोग नहीं ह.। इसकी जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है.

पढ़ें- राजस्थान-हरियाणा सीमा सहित सभी जगहों पर किसान आज रखेंगे एक दिन का उपवास

उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि अगर स्वयं को या पड़ोस के किसी व्यक्ति को किसी तरह के दाग धब्बे हों तो आशा/आंगनबाड़ी/स्वास्थ्य कार्यकर्ता/डॉक्टर से सम्पर्क कर उसकी जांच करवाएं. यदि कोई व्यक्ति कुष्ठ रोग से पीडि़त है, तो उसके साथ किसी भी तरह का भेदभाव न करें और जहां तक हो सके उसकी हर प्रकार से सहायता करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.