जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान के शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि प्रदेश में कल ही मृत्यु दर शून्य हो गई है और आज ही कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ है.
गहलोत ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना चेन को तोड़ने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी. गहलोत ने कहा कि कोरोना वैक्सीन राजस्थान में बहुत अच्छे ढंग से लॉन्च हुई है. 167 केंद्र पर एक साथ वैक्सीनेशन होगा. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर भंडारी ने वैक्सीन लगवाई है.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में हमने मेडकिल से जुड़े लोगों से बातचीत की है. लोगों में बहुत उत्साह है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि पूरे राजस्थान में एक माहौल बनेगा. जिस तरह हम सब ने मिल कर एक साथ कोरोना का मुकाबला किया, उसी ढंग से वैक्सीन का भी टीकाकरण अभियान भी पूरा होगा.
गहलोत ने कहा कि वैक्सीन से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन पूरी तरह से कारगर है. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश की आबादी 7 करोड़ से अधिक है. देश में 134 करोड़ की आबादी है. उन्होंने कहा कि पूरे टीकाकरण अभियान में करीब एक से डेढ़ साल लगेगा. यह अभियान सफल तब ही होगा, जब हम कोरोना के प्रोटोकॉल की लगातार पालना करेंगे.