जयपुर. प्रदेश भाजपा की ओर से 28 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होने वाले विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों के लिए संभाग स्तर पर प्रदेश के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है. आगामी 29 अगस्त को प्रदेश के सभी सातों संभाग मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी मीडिया से मुखातिब होकर प्रदेश सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे. इसके लिए पार्टी ने 2 प्रदेश महामंत्री और 5 प्रदेश उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी है.
इनको मिली जिम्मेदारी...
- पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से जारी आदेश के तहत पार्टी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर 29 अगस्त को जयपुर में मीडिया को संबोधित करेंगे.
- महामंत्री भजन लाल शर्मा कोटा में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भरतपुर में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- माधोराम चौधरी बीकानेर में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- हेमराज मीणा उदयपुर में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- प्रसन्न मेहता अजमेर में में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.
- सांसद सीपी जोशी को कोटा संभाग मुख्यालय में प्रेस वार्ता करने की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- राजस्थान : भाजपा प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा, वसुंधरा राजे के करीबियों को भी जगह
जल्द होगा कार्य विभाजन
फिलहाल, इन पदाधिकारियों को केवल 29 अगस्त को संभाग मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के लिए अधिकृत किया गया है. जबकि जल्द ही प्रदेश के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के लिहाज से अलग-अलग जिलों और संभाग की प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. माना जा रहा है इसको लेकर चिंतन-मनन का काम पूरा किया जा चुका है और जल्द ही इसका एलान भी होगा.