जयपुर. राजधानी के आमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिजली दरें बढ़ाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की है. सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए आमेर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां पर उनकी ओर से राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.
लोगों ने कहा कि सरकार ने बिजली दरों को बढ़ाकर आमजन के साथ धोखा किया है. भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि पहले तो विद्युत कंपनियों ने घरेलू उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त सिक्योरिटी के नाम पर राशि वसूली. जिसके लिए 42 लाख से भी ज्यादा उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए थे और अतिरिक्त सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से 600 रुपये से लेकर 8 हजार रुपये तक चार्ज वसूला गया.
पढ़ेंः राष्ट्रीय महिला दिवस: अब महिलाएं अपने उद्योग के लिए 'महिला बाल विकास' विभाग से ले सकेंगी ऋण
भाजपा के जयपुर देहात जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कमरे सरकार ने किसानों के खिलाफ काम करते हुए बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है. जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर किसानों के साथ खड़ी है और बढ़ी हुई बिजली की दरों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध किया जा रहा है.
जिला महामंत्री ने कहा कि जयपुर देहात में 70 प्रतिशत से भी ज्यादा किसान है. बिजली की दरें बढ़ने से किसानों को ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा. इसके साथ ही किसानों को मिलने वाली सब्सिडी भी नहीं दी जा रही है. साथ ही भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर सरकार समय रहते नहीं चेती तो भाजपा की ओर से आंदोलन किया जाएगा.