जयपुर. स्पीकर सीपी जोशी और भाजपा विधायकों के बीच उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाकी बची कार्यवाही के लिए बाहर निकालने के प्रस्ताव से उत्पन्न हुआ गतिरोध अभी विधानसभा में बना हुआ है. वहीं, स्पीकर सीपी जोशी के आदेश के बावजूद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सदन के बाहर नहीं गए.
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद तीसरी बार जब शुरू हुई तो भाजपा के विधायक वेल में ही बैठे और नारेबाजी की. स्पीकर सीपी जोशी के आदेश के बावजूद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सदन के बाहर नहीं गए.
ऐसे में जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सदन में हो रही नारेबाजी के बीच स्पीकर सीपी जोशी ने भाजपा विधायकों और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से कहा कि वे विपक्ष से अपील करते हैं कि एक बार 2 मिनट के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बाहर चले जाएं. उसके बाद में वापस प्रस्ताव लेकर राजेंद्र राठौड़ को सदन के अंदर ले लेंगे. स्पीकर सीपी जोशी ने राजेंद्र राठौड़ से कहा कि आप सीनियर सदस्य हैं और आपको अध्यक्ष की आज्ञा का पालन करना चाहिए. अगर आप बाहर जाएंगे तो आपको फिर प्रस्ताव मंगवा कर वापस ले लूंगा.
पढ़ें- सदन में हंगामे पर भड़के स्पीकर, राजेंद्र राठौड़ को लेकर कह दी ये बड़ी बात
भाजपा स्पीकर सीपी जोशी के कहने का भाजपा विधायकों पर कोई असर नहीं हुआ. भाजपा विधायकों ने अपनी नारेबाजी जारी रखी. इसके बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा, अगर अध्यक्ष की आज्ञा का पालन नहीं होगा तो उनके पास कोई रास्ता नहीं होगा. लेकिन विधानसभा स्पीकर की बार-बार की गई अपील के बाद भी राजेंद्र राठौड़ बाहर नहीं गए.
ऐसे में हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही जारी है. भारी हंगामे के बीच विधानसभा में राजस्थान स्टांप संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान आबकारी संशोधन विधेयक 2020 और राजस्थान कृषि उपज मंडी विधेयक द्वितीय संशोधन 2020 भी पास करवा दिया. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने आधे घंटे के लिए विधानसभा की कार्यवाही को यह कहते हुए स्थगित किया कि इस दौरान भाजपा विधायक सोच ले कि उन्हें क्या करना है.