जयपुर. ऊर्जा विभाग में रिक्त 9 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है. वहीं, सोमवार को बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दिया और प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर ऊर्जा विभाग में भर्ती निकालने सहित अन्य मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया और इन मांगों को जल्द पूरी करवाने की मांग उठाई. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले प्रदेशभर से जुटे बेरोजगारों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया और विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथ में नारे लिखे बैनर और तख्तियां ले रखी थी.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि ऊर्जा विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती निकालने के साथ ही विसंगतियां दूर करने, ऑनलाइन की बजाए ऑफलाइन परीक्षा करवाने, डिस्कॉम की भर्ती परीक्षा में राजस्थान का सामान्य ज्ञान जोड़ने, बाहरी राज्यों का कोटा खत्म करने, अलग-अलग भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े की जांच करने और अधिकारियों की तानाशाही पर अंकुश लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अभी तक सरकार ने इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की है. इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस दिशा में ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए ही आज शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया गया है. उनका कहना है कि यदि सरकार ने इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की तो बेरोजगार उग्र आंदोलन करेंगे. जिसका खामियाजा सरकार को उठाना पड़ सकता है.