जयपुर. भाजपा किसान मोर्चा ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध-प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. मोर्चे का आरोप है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले किसानों से जो वादे किए थे, उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया.
वहीं, बिजली की दर कम करने की बजाय हर माह बिल भेजकर सरचार्ज के रूप में अतिरिक्त भार और डाल दिया गया. जयपुर में यह विरोध-प्रदर्शन कलेक्ट्रेट सर्किल के बाहर किया गया. यहां किसान मोर्चा शहर अध्यक्ष गंगा सहाय सैनी के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों ने धरना दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने किसानों को ऋण माफी का वादा किया था, लेकिन सरकार में आने के बाद ऋण माफी के नाम पर कुछ खास नहीं किया गया. वहीं, रबी की फसल के लिए ना तो किसानों को समय पर बीज मिल पा रहा है और ना ही समुचित बिजली का प्रबंध किया गया है.