जयपुर. राजधानी में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर शहीद स्मारक पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार 4 फरवरी को भी जारी रहा. यह धरना 31 जनवरी को शहीद स्मारक पर शुरू हुआ था. जिसके बाद आज मंगलवार को ईसाई समाज की ओर से इस कानून के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन दिया गया.
यहां पर दोपहर को ईसाई बिरादरी के लोग पहुंचे और धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी आपस में भाई-भाई हैं, हम सभी इस कानून की और एनआरसी और एनपीआर के विरोध करते हैं. साथ ही हम से जिस तरीके से भी मदद चाहिए हम सभी प्रकार से मदद देने के लिए आपके लिए तैयार हैं.
पढ़ेंः प्रदेश में शिक्षा विभाग ने मांगी एनसीईआरटी किताबों की डिमांड, उदयपुर सबसे पीछे...
खास बात यह रही कि यहां पर केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए ईसाई समाज के फादर से दुआ करवाई गई. समाज से ताल्लुक रखने वाले और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मुमताज मशीन और कांग्रेस महासचिव सत्येंद्र भारद्वाज इस धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे.