ETV Bharat / city

Exclusive : एडमिशन के बाद 2 महीने के अंदर प्रमोटी छात्रों का होगा होम एग्जाम

छात्रों को प्रमोट करने के बाद अगले साल बोर्ड के रिजल्ट पर प्रभाव नहीं पड़े, इसके लिए शिक्षा विभाग ने एडमिशन के दो महीने के भीतर होम एग्जाम कराने का फैसला लिया है. जिससे की छात्रों के कमजोरी का पता लगाकर मुख्य परीक्षा से पहले दूर किया जा सके.

जयपुर न्यूज, jaipur news, राजस्थान शिक्षा विभाग, Rajasthan education department
प्रमोटी छात्रों का होगा होम एग्जाम
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 2:12 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे देश में स्कूल, कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान बंद हैं. इसके अलावा सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य परीक्षाओं को भी रद्द किया गया. हालांकि, राजस्थान में अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

प्रमोटी छात्रों का होगा होम एग्जाम

इसके साथ ही 1 से 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. ऐसे में रिजल्ट 100 परसेंट रहा है. वहीं अब 10वीं और 12वीं में जाने वाले उन छात्रों के सामने बड़ी चुनौती होगी. दरअसल जो एवरेज स्टूडेंट की गिनती में आते हैं और शिक्षा विभाग के सामने सवाल ये है कि क्या इन छात्रों के चलते अगले साल बोर्ड के रिजल्ट प्रभावित नहीं होंगे. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले साल के रिजल्ट पर असर इसलिए नहीं पड़ेगा. क्योंकि विभाग ने इसे लेकर अपनी तैयारी कर ली है.

बोर्ड से पहले जो प्रीबोर्ड की परीक्षा होती है उसी तर्ज पर एडमिशन के एक या दो महीने बाद होम एग्जाम लिया जाएगा. इससे पता लग जाएगा कौन सा छात्र किस विषय में कितना कमजोर है. उसी के अनुसार आगामी परीक्षाओं के लिए उसकी तैयारी कराई जाएगी. जिससे बोर्ड के रिजल्ट पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पढ़ेंः जयपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पिलाया जा रहा यूनानी काढ़ा, बढ़ रही इम्यूनिटी पावर

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रमोटी छात्रों के रिजल्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. जिससे की छात्रों को स्कूल ना आना पड़े. छात्रों को अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एक यूनिक कोड दिया जाएगा. इसी की मदद से सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा सकेंगे.

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे देश में स्कूल, कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान बंद हैं. इसके अलावा सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य परीक्षाओं को भी रद्द किया गया. हालांकि, राजस्थान में अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

प्रमोटी छात्रों का होगा होम एग्जाम

इसके साथ ही 1 से 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. ऐसे में रिजल्ट 100 परसेंट रहा है. वहीं अब 10वीं और 12वीं में जाने वाले उन छात्रों के सामने बड़ी चुनौती होगी. दरअसल जो एवरेज स्टूडेंट की गिनती में आते हैं और शिक्षा विभाग के सामने सवाल ये है कि क्या इन छात्रों के चलते अगले साल बोर्ड के रिजल्ट प्रभावित नहीं होंगे. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले साल के रिजल्ट पर असर इसलिए नहीं पड़ेगा. क्योंकि विभाग ने इसे लेकर अपनी तैयारी कर ली है.

बोर्ड से पहले जो प्रीबोर्ड की परीक्षा होती है उसी तर्ज पर एडमिशन के एक या दो महीने बाद होम एग्जाम लिया जाएगा. इससे पता लग जाएगा कौन सा छात्र किस विषय में कितना कमजोर है. उसी के अनुसार आगामी परीक्षाओं के लिए उसकी तैयारी कराई जाएगी. जिससे बोर्ड के रिजल्ट पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पढ़ेंः जयपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पिलाया जा रहा यूनानी काढ़ा, बढ़ रही इम्यूनिटी पावर

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रमोटी छात्रों के रिजल्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. जिससे की छात्रों को स्कूल ना आना पड़े. छात्रों को अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एक यूनिक कोड दिया जाएगा. इसी की मदद से सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा सकेंगे.

Last Updated : Jun 8, 2020, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.