जयपुर. राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से ट्वीट के जरिए इस्तीफे की पेशकश के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. एसे में बीजेपी को एक और मुद्दा घर बैठे मिल गया है. इस बीच प्रियंका गांधी के करीबी और सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले आचार्य प्रमोद ने भी ट्वीट के जरिए मंत्री अशोक चांदना को सलाह देते हुए (Ashok Chandna E Resignation) कहा है कि "खराबी इंजन में है, और आप डिब्बा बदलने की बात कर रहे हो".
कहा जा रहा है कि, आचार्य प्रमोद ने नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इंजन और कुलदीप रांका को डिब्बा बताया (Acharya Promod E Resignation) है. केवल अशोक चांदना ही नहीं बल्कि आचार्य प्रमोद ने एआईसीसी के सह प्रभारी और उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के सचिव के तौर पर सहयोग देने वाले धीरज गुर्जर को भी सलाह दी है. बता दें कि धीरज गुर्जर ने जब नौकरशाही पर सवाल खड़े करते हुए यह कहा था कि, नौकरशाही सरकार की कब्र खोदने का काम कर रही है, तो इसपर आचार्य प्रमोद ने ट्वीट के जरिए व्यंग करते हुए कहा कि राजस्थान में सच बोलना पाप है "प्रभु" आपको भी पायलट समर्थक मान लिया (Congress leaders are angry on Gehlot Government) जाएगा.