ETV Bharat / city

जयपुर में लॉकडाउन से रुके प्रोजेक्ट का कार्य सुरक्षा मानकों के साथ शुरू करने के निर्देश

लॉकडाउन के कारण रुके हुए प्रोजेक्ट्स को सुरक्षा मानकों के साथ शुरू करने के लिए जेडीए प्रशासन ने प्लान तैयार किया है. इसे लेकर जेडीसी टी रविकांत ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर निर्देश दिए.

project halted in lockdown, जयपुर न्यूज
लॉकडाउन से रुके प्रोजेक्ट का कार्य सुरक्षा मानकों के साथ शुरू करने के निर्देश
author img

By

Published : May 2, 2020, 1:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 22 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से राजधानी के कई बड़े प्रोजेक्ट बीच मझधार में ही रुक गए. ईटीवी भारत ने लॉकडाउन के दौरान अधर में लटके बड़े प्रोजेक्ट्स की खबर प्रसारित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित भी किया था. जिस पर जेडीए प्रशासन ने रुके हुए काम अब सुरक्षा मानकों के साथ शुरू करने का प्लान तैयार किया है. इसे लेकर के जेडीसी टी रविकांत ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर निर्देश भी दिए.

लॉकडाउन से रुके प्रोजेक्ट का कार्य सुरक्षा मानकों के साथ शुरू करने के निर्देश

जेडीए प्रशासन ने अब लॉकडाउन की बेड़ियां तोड़ रुके हुए प्रोजेक्ट्स को दोबारा शुरू करने के लिए कमर कसी है. इसे लेकर जेडीए मुख्यालय पर जेडीसी टी रविकांत ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विकास कार्य, पार्का में संधारण कार्य, संपत्तियों की नीलामी, आगन्तुकों के लिए पास व्यवस्था, टाउन प्लानिंग, वृक्षारोपण, नागरिक सेवा केंद्र में उपलब्ध सेवाओं की समीक्षा की.

पढ़ें- उद्योगों के लिए परेशानी का सबब बना मजदूरों का पलायन, हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज को उबरने में लगेंगे 4 माह

इस दौरान निदेशक अभियांत्रिकी-प्रथम एनसी माथुर ने बताया कि 26 अप्रैल से झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड का कार्य भी कोविड-19 के सुरक्षा मानकों की पालना करते हुए शुरू करने के साथ 5 पाइले लांच कर दी गई है. इसी प्रकार आगामी सप्ताह से सोडाला एलिवेटेड रोड, दांतली, जाहोता एवं अन्य आरओबी का कार्य शुरू करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है.

जेडीसी ने प्रोजेक्ट्स का कार्य शुरू करने से पहले लेबरों के कार्यस्थल पर कोविड-19 के सुरक्षा मानकों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और स्क्रीनिंग आदि की सुनिश्चितता करने के लिए प्रोजेक्ट अधिशासी अभियंता स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय वीएस सुण्डा को भी शहर में मरम्मत कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें- Exclusive: उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दिए संकेत, सब कुछ ठीक रहा तो जून में हो सकती हैं परीक्षाएं

जेडीसी ने राजस्व वसूली की चर्चा करते हुए लीज राशि वसूली, संपत्तियों की नीलामी, नीलामी के लिए नई संपत्तियों के चिन्हित करने के साथ मार्केटिंग टीम द्वारा निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने जुलाई महीने से वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व ही वृहत वृक्षारोपण के लिए टेंडर आमंत्रित करने, वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हित करने के साथ वृक्षों की प्रजाति आदि की कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए.

इसके अलावा जेडीसी ने नागरिक सेवा केंद्र में दी जा रही सेवाओं और अन्य सेवाओं को दोबारा शुरू करने के साथ आवश्यक कार्य के लिए आने वाले आगन्तुकों का पास और अन्य व्यवस्थाएं किए जाने के लिये भी निर्देशित किया.

जयपुर. प्रदेश में 22 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से राजधानी के कई बड़े प्रोजेक्ट बीच मझधार में ही रुक गए. ईटीवी भारत ने लॉकडाउन के दौरान अधर में लटके बड़े प्रोजेक्ट्स की खबर प्रसारित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित भी किया था. जिस पर जेडीए प्रशासन ने रुके हुए काम अब सुरक्षा मानकों के साथ शुरू करने का प्लान तैयार किया है. इसे लेकर के जेडीसी टी रविकांत ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर निर्देश भी दिए.

लॉकडाउन से रुके प्रोजेक्ट का कार्य सुरक्षा मानकों के साथ शुरू करने के निर्देश

जेडीए प्रशासन ने अब लॉकडाउन की बेड़ियां तोड़ रुके हुए प्रोजेक्ट्स को दोबारा शुरू करने के लिए कमर कसी है. इसे लेकर जेडीए मुख्यालय पर जेडीसी टी रविकांत ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विकास कार्य, पार्का में संधारण कार्य, संपत्तियों की नीलामी, आगन्तुकों के लिए पास व्यवस्था, टाउन प्लानिंग, वृक्षारोपण, नागरिक सेवा केंद्र में उपलब्ध सेवाओं की समीक्षा की.

पढ़ें- उद्योगों के लिए परेशानी का सबब बना मजदूरों का पलायन, हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज को उबरने में लगेंगे 4 माह

इस दौरान निदेशक अभियांत्रिकी-प्रथम एनसी माथुर ने बताया कि 26 अप्रैल से झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड का कार्य भी कोविड-19 के सुरक्षा मानकों की पालना करते हुए शुरू करने के साथ 5 पाइले लांच कर दी गई है. इसी प्रकार आगामी सप्ताह से सोडाला एलिवेटेड रोड, दांतली, जाहोता एवं अन्य आरओबी का कार्य शुरू करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है.

जेडीसी ने प्रोजेक्ट्स का कार्य शुरू करने से पहले लेबरों के कार्यस्थल पर कोविड-19 के सुरक्षा मानकों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और स्क्रीनिंग आदि की सुनिश्चितता करने के लिए प्रोजेक्ट अधिशासी अभियंता स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय वीएस सुण्डा को भी शहर में मरम्मत कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें- Exclusive: उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दिए संकेत, सब कुछ ठीक रहा तो जून में हो सकती हैं परीक्षाएं

जेडीसी ने राजस्व वसूली की चर्चा करते हुए लीज राशि वसूली, संपत्तियों की नीलामी, नीलामी के लिए नई संपत्तियों के चिन्हित करने के साथ मार्केटिंग टीम द्वारा निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने जुलाई महीने से वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व ही वृहत वृक्षारोपण के लिए टेंडर आमंत्रित करने, वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हित करने के साथ वृक्षों की प्रजाति आदि की कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए.

इसके अलावा जेडीसी ने नागरिक सेवा केंद्र में दी जा रही सेवाओं और अन्य सेवाओं को दोबारा शुरू करने के साथ आवश्यक कार्य के लिए आने वाले आगन्तुकों का पास और अन्य व्यवस्थाएं किए जाने के लिये भी निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.