जयपुर. छोटीकाशी में चैत्र पूर्णिमा शनिवार को संकट मोचन हनुमान के जन्मोत्सव का उत्साह और उल्लास देखने को मिला. इस अवसर पर जहां शहर के हनुमान मंदिरों में पवनसुत को सिंदूरी चोला धारण कराकर विशेष पूजन के साथ झांकी सजाई गई. वहीं शहर के काले हनुमान मंदिर में भगवान का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई. शाम को कोरोना काल के 2 साल बाद चहारदीवारी क्षेत्र में शोभायात्रा (Hanuman Jayanti Procession) निकाली गई.
यात्रा की अगुवाई हाथी-घोड़े और ऊंट के लवाजमे ने की. शोभायात्रा में करीब 40 झांकियां शामिल हुईं जिसमें शहर के प्रमुख काले हनुमान जी मंदिर, चांदपोल, जोहरी बाजार, चिंता हरण और खोले के हनुमान जी की झांकियां भी शामिल हुईं. वहीं दोनों हाथ में भगवान श्री राम और लक्ष्मण को लेकर चलते हुए बजरंगबली और संजीवनी बूटी लेकर हवा में उड़ते हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही.
इस दौरान शहर के प्रमुख बैंड ग्रुप अपने वाद्य यंत्रों से मनोहर धुन बजाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए. वहीं जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया. कुछ जगह राजनीतिक दलों और राजनेताओं ने भी शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने शहर में लगाई गई धारा 144 को लेकर भी राज्य सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया.
इससे पूर्व अंजनी पुत्र भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिरों में विशेष सजावट की गई. हनुमान जी का विशेष श्रृंगार करके पूजा अर्चना की जा रही है. मंदिरों में पंचामृत अभिषेक किए गए. खोले के हनुमानजी मंदिर में भगवान ने चांदी की पोशाक धारण की है. खोले के हनुमान जी मंदिर में काफी संख्या में भक्तों की भीड़ नजर आई. शहर भर के हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किए गए.
शहर के मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित: हनुमान जयंती के अवसर शहर के न्यू सांगानेर रोड स्थित चिंता हरण काले हनुमान मंदिर, अंबाबाड़ी के संकट मोचन हनुमान मंदिर, पुराना घाट स्थित घाट के बालाजी मंदिर, चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर, पश्चिम मुखी हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर, चांदपोल हनुमान मंदिर और बंध की घाटी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर समेत तमाम मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए.