जयपुर. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने अपने जुलाई सत्र के लिए प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के जरिए प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. जुलाई के सत्र के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई तय की गई है.
इग्नू की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जुलाई सत्र के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को सिर्फ एक प्रोग्राम के लिए शुल्क में छूट दी जा सकती है. कोई विद्यार्थी एक से ज्यादा कार्यक्रम के लिए फीस में छूट की मांग करता है, तो उसका आवेदन पत्र अस्वीकार किया जा सकता है.
इस तरह किया जा सकता है प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर होमपेज पर उपलब्ध 'अलर्ट' सेक्शन में जाना होगा. फिर जुलाई 2021 सेशन के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल लिंक पर क्लिक करना है. नए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. फिर अपने क्रेंडेशिल्यस का उपयोग कर लॉगिन कर आवेदन पत्र भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की फीस भरनी होगी.
ऑनलाइन आवेदन के लिए यह दस्तावेज हैं जरूरी
- स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम)
- स्कैन किए गए दस्तखत (100 केबी से कम)
- आयु प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)
- योग्यता की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)
- अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (यदि कोई हो तो) (200 केबी से कम)
- कैटेगरी प्रमाण, जैसे एससी / एसटी / ओबीसी (200 केबी से कम) की स्कैन कॉपी
- बीपीएल प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए अंतिम तिथि 21 जून
राजकीय और मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थाओं में सत्र 2020-21 में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए. उन्हें अब विभाग द्वारा आवेदन के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है. ऐसे विद्यार्थी अब 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाएं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित हो रही है. मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना भी चलाई जा रही है.
विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, राजकीय और मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थाओं में सत्र 2020-21 में अध्यनरत ऐसे विद्यार्थी जो उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं कर पाए. उन्हें विभाग द्वारा अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है. ऐसे विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी विस्तृत जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल www.sjmsnew.Rajasthan.gov.in/scholarship पर देखी जा सकती है.