जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र में सदन की कार्यवाही (Rajasthan Assembly session) 18 सितंबर तक चलेगी. 16 सितंबर को सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी. सोमवार को राजस्थान विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कार्यशाला कार्यसमिति की बैठक का प्रतिवेदन रखा. जिसमें यह जानकारी दी गई.
प्रतिवेदन में आगामी 18 सितंबर तक सदन में होने वाले कामकाज का ब्यौरा रखा गया. प्रतिवेदन में बताया गया कि 14 सितंबर को सदन में साल 2021- 22 से जुड़ी अनुपूरक अनुदान की मांग रखी जाएगी. वहीं स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2020 पर विचार और पारण होगा. इसी प्रकार राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2021 पर विचार और पारण होगा.
यह भी पढ़ें. विधानसभा में 'करंट' : कटारिया का बयान- सबसे महंगी बिजली देकर किस मुंह से बिलों पर फोटो लगा रही सरकार...
सदन में 15 सितंबर को राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा निवारण) संशोधन विधेयक 2021 और राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक 2021 को विचार और पारण के लिए रखा जाएगा. 16 सितंबर को विधानसभा में सदन की बैठक नहीं होगी. 17 सितंबर को सदन में एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर विधायक 2021 और रजिस्ट्रीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक 2021 को विचार और पारण के लिए रखा जाएगा.
18 सितंबर शनिवार को सदन में राजस्थान कृषि विश्वविद्यालयों की विधियां संशोधन विधेयक 202, राजस्थान पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021 और दंड विधियां राजस्थान संशोधन विधेयक 2021 को विचार और पारण के लिए रखा जाएगा.