ETV Bharat / city

स्पेशल: परकोटा क्षेत्र में बिजली के बढ़ते लोड की समस्या होगी कम, लगाए जाएंगे GIS तकनीक के सब स्टेशन - Jaipur Parkota area will be less

राजधानी में घनी आबादी वाले क्षेत्र यानि परकोटे में बिजली के बढ़ते लोड के कारण बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकेगा. जयपुर डिस्कॉम इसके लिए परकोटा क्षेत्र में तीन स्थानों पर 30 करोड़ की लागत से गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन स्थापित करने जा रहा है.

problem of increasing power load  Jaipur Parkota area will be less  jaipur news
परकोटा क्षेत्र में बिजली के बढ़ते लोड की समस्या होगी कम
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 3:09 PM IST

जयपुर. राजधानी में स्थित जयपुर शहर सर्किल डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार जिन इलाकों में घनी आबादी या महंगे दामों के चलते जमीन की उपलब्धता कम होती है.

परकोटा क्षेत्र में बिजली के बढ़ते लोड की समस्या होगी कम

वहां गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन लगाए जाते हैं. इसमें ढाई सौ से 300 वर्ग गज क्षेत्र में ही सब स्टेशन लगाकर आसपास के क्षेत्र में लोडिंग की समस्या शॉटआउट की जा सकती है. राजपूत के अनुसार जयपुर के जनाना अस्पताल रामगंज मीना का नाला क्षेत्र में यह सब स्टेशन लगाए जाएंगे.

जल्द जारी होगा वर्क आर्डर, इस साल पूरा होगा काम...

अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार सब स्टेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब जल्द ही एल्बम तय कर वर्क आर्डर दिया जाएगा. इसी साल इसका काम भी पूर्ण कर दिया जाएगा. राजपूत के अनुसार दिल्ली में भी इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कई सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः कोटा में शिशुओं की मौत: वाह मंत्री जी! स्वागत में अस्पताल प्रशासन ने कारपेट तक बिछवा दिया

जयपुर डिस्कॉम ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों के लिए स्वीकृत किए गए नई तकनीक के चार सब स्टेशन में से एक सर्विस स्टेशन अलवर के परकोटा क्षेत्र में लगाना तय किया है. हालांकि वहां अब तक इसके लिए जमीन का इंतजाम नहीं हो पाया है. लिहाजा वह सब स्टेशन भी जयपुर में ही लगाया जा सकता है.

जयपुर. राजधानी में स्थित जयपुर शहर सर्किल डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार जिन इलाकों में घनी आबादी या महंगे दामों के चलते जमीन की उपलब्धता कम होती है.

परकोटा क्षेत्र में बिजली के बढ़ते लोड की समस्या होगी कम

वहां गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन लगाए जाते हैं. इसमें ढाई सौ से 300 वर्ग गज क्षेत्र में ही सब स्टेशन लगाकर आसपास के क्षेत्र में लोडिंग की समस्या शॉटआउट की जा सकती है. राजपूत के अनुसार जयपुर के जनाना अस्पताल रामगंज मीना का नाला क्षेत्र में यह सब स्टेशन लगाए जाएंगे.

जल्द जारी होगा वर्क आर्डर, इस साल पूरा होगा काम...

अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार सब स्टेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब जल्द ही एल्बम तय कर वर्क आर्डर दिया जाएगा. इसी साल इसका काम भी पूर्ण कर दिया जाएगा. राजपूत के अनुसार दिल्ली में भी इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कई सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः कोटा में शिशुओं की मौत: वाह मंत्री जी! स्वागत में अस्पताल प्रशासन ने कारपेट तक बिछवा दिया

जयपुर डिस्कॉम ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों के लिए स्वीकृत किए गए नई तकनीक के चार सब स्टेशन में से एक सर्विस स्टेशन अलवर के परकोटा क्षेत्र में लगाना तय किया है. हालांकि वहां अब तक इसके लिए जमीन का इंतजाम नहीं हो पाया है. लिहाजा वह सब स्टेशन भी जयपुर में ही लगाया जा सकता है.

Intro:जयपुर परकोटा क्षेत्र में बिजली के बढ़ते लोड की समस्या होगी कम, लगाए जाएंगे जीआईएस तकनीक के सब स्टेशन
30 करोड़ की लागत वाले सब स्टेशन का निर्माण इस वर्ष होगा पूर्ण

जयपुर (इंट्रो)
जयपुर में घनी आबादी वाले क्षेत्र यानी परकोटे में बिजली के बढ़ते लोड के कारण बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकेगा। जयपुर डिस्कॉम इसके लिए परकोटा क्षेत्र में तीन स्थानों पर 30 करोड़ की लागत से गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन स्थापित करने जा रहा है ।

क्या है जी आई एस तकनीक स्टेशन-

जयपुर शहर सर्किल डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार जिन इलाकों में घनी आबादी या महंगे दामों के चलते जमीन की उपलब्धता कम होती है वहां गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन लगाए जाते हैं इसमें ढाई सौ से 300 वर्ग गज क्षेत्र में ही सब स्टेशन लगाकर आसपास के क्षेत्र में लोडिंग की समस्या शॉटआउट की जा सकती है। राजपूत के अनुसार जयपुर के जनाना अस्पताल रामगंज मीना का नाला क्षेत्र में यह सब स्टेशन लगाई जाएंगे।

जल्द जारी होगा वर्क आर्डर इस वर्ष पूरा होगा काम-

अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार सब स्टेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब जल्द ही एल्बम तय क वर्क आर्डर दिया जाएगा और इसी वर्ष इसका काम भी पूर्ण कर दिया जाएगा राजपूत के अनुसार दिल्ली में भी इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कई सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं।

जयपुर डिस्कॉम ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों के लिए स्वीकृत किए गए नई तकनीक के चार सब स्टेशन में से एक सर्विस स्टेशन अलवर के परकोटा क्षेत्र में लगाना तय किया है। हालांकि वहां अब तक इसके लिए जमीन का इंतजाम नहीं हो पाया है। लिहाजा वह सब स्टेशन भी जयपुर में ही लगाया जा सकता है।

बाईट - एस के राजपूत, अधीक्षण अभियंता जयपुर सिटी डिस्कॉम

(Edited vo pkg)


Body:बाईट - एस के राजपूत, अधीक्षण अभियंता जयपुर सिटी डिस्कॉम

(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.