जयपुर. राजधानी में स्थित जयपुर शहर सर्किल डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार जिन इलाकों में घनी आबादी या महंगे दामों के चलते जमीन की उपलब्धता कम होती है.
वहां गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन लगाए जाते हैं. इसमें ढाई सौ से 300 वर्ग गज क्षेत्र में ही सब स्टेशन लगाकर आसपास के क्षेत्र में लोडिंग की समस्या शॉटआउट की जा सकती है. राजपूत के अनुसार जयपुर के जनाना अस्पताल रामगंज मीना का नाला क्षेत्र में यह सब स्टेशन लगाए जाएंगे.
जल्द जारी होगा वर्क आर्डर, इस साल पूरा होगा काम...
अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार सब स्टेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब जल्द ही एल्बम तय कर वर्क आर्डर दिया जाएगा. इसी साल इसका काम भी पूर्ण कर दिया जाएगा. राजपूत के अनुसार दिल्ली में भी इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कई सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः कोटा में शिशुओं की मौत: वाह मंत्री जी! स्वागत में अस्पताल प्रशासन ने कारपेट तक बिछवा दिया
जयपुर डिस्कॉम ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों के लिए स्वीकृत किए गए नई तकनीक के चार सब स्टेशन में से एक सर्विस स्टेशन अलवर के परकोटा क्षेत्र में लगाना तय किया है. हालांकि वहां अब तक इसके लिए जमीन का इंतजाम नहीं हो पाया है. लिहाजा वह सब स्टेशन भी जयपुर में ही लगाया जा सकता है.