ETV Bharat / city

जयपुरः फीस अधिनियम 2016 के विरोध में 9 फरवरी को स्वंयसेवी शिक्षण संस्थान का आंदोलन - Private School Operator in Jaipur

जयपुर में स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान की ओर से 9 फरवरी को 2016 में गठित फीस अधिनियम के विरोध में आंदोलन किया जाएगा. हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अधिनियम के खिलाफ स्थगन आदेश दिए हैं.

निजी स्कूल संचालकों का विरोध, 2016 फीस, अधिनियम, 2016 Fees Act, Private school operators protest
स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान की ओर से आंदोलन
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 5:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर निजी स्कूल संचालक आंदोलन कर रहे हैं. ये आंदोलन निजी स्कूलों पर कशी जा रही लगाम के खिलाफ है, जिसमें अब सरकार के खिलाफ निजी स्कूलों के प्रबंधक आवाज बुलंद करने जा रहे हैं. 9 फरवरी को प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रूपरेखा जयपुर में तैयार होगी.

स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान की ओर से आंदोलन

बता दें कि प्रदेश के अभिभावकों को निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी से राहत देने के लिए 2016 में फीस अधिनियम का गठन किया गया. उस समय भी निजी स्कूल संचालकों ने इसको हाईकोर्ट में चैलेंज किया था, लेकिन 14 अगस्त 2019 को हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करके इस अधिनियम की शक्तियों को जारी रखा.

ये पढ़ेंः जयपुर: आदर्श नगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

जिसके बाद स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसपर सुप्रीम कोर्ट से निजी स्कूल संचालक को राहत मिली है. बता दें कि 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने निजी स्कूल संचालकों को राहत देते हुए अधिनियम के खिलाफ स्थगन आदेश दिए. साथ ही आगामी आदेशों तक निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं लेने के निर्देश भी दिए.

स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान के प्रदेश मंत्री केशन मित्तल ने बताया कि फीस अधिनियम से उन पर कुठाराघात हो रहा है और बढ़ती महंगाई में वह कम फीस में स्कूल संचालित नहीं कर पा रहे हैं. निजी स्कूल संचालकों का ज्यादा विरोध, फीस अधिनियम में बनाई गई कमेटी के सदस्यों को लेकर है. जिसमें पांच अभिभावक शामिल है तो वहीं 3 शिक्षक, एक प्रिंसिपल और एक मैनेजमेंट सदस्य है.

ये पढ़ेंः जयपुरः CAA को लेकर जनसंपर्क अभियान, भाजपा के बड़े नेता रहे गायब

स्कूल संचालकों का कहना है कि उनकी स्कूल की पैरवी वह पूरी तरह से नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अभिभावक और शिक्षक उनके साथ नहीं चलेंगे. उधर, हाल ही में स्कूल में अलग से फैकल्टी के लिए 50 हजार रुपए अलग से चार्ज करने को भी गलत ठहराया है. इसके साथ ही बालिका शिक्षा फाउंडेशन में दी जाने वाली राशि को लेकर भी संचालकों की मांग है कि, उसको पहले की तर्ज पर किया जाए. जिससे स्कूल संचालक अपनी ओर से दी गई राशि को समय पर काम में ले सकें. दो पारी में चलने वाले स्कूलों के लिए 3 लाख रुपए देने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका पहले कोई प्रावधान नहीं था. स्कूल संचालकों के इन बिंदु के साथ और भी मांगे हैं जो कि सरकार के सामने रखी जाएगी.

प्रदेश में लगभग आधी आबादी सीधे तौर पर निजी स्कूलों के साथ जुड़ी हुई है. फिर चाहे अभिभावक के नाते हो या फिर शिक्षक होने के नाते. लेकिन अक्सर अभिभावकों की निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतें रही है. जिसके बाद फीस अधिनियम को लागू किया गया. लेकिन अब स्कूल संचालक अपना संरक्षण कर रहे हैं और निजी स्कूलों के लिए एक प्राधिकरण बनाने की मांग कर रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर निजी स्कूल संचालक आंदोलन कर रहे हैं. ये आंदोलन निजी स्कूलों पर कशी जा रही लगाम के खिलाफ है, जिसमें अब सरकार के खिलाफ निजी स्कूलों के प्रबंधक आवाज बुलंद करने जा रहे हैं. 9 फरवरी को प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रूपरेखा जयपुर में तैयार होगी.

स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान की ओर से आंदोलन

बता दें कि प्रदेश के अभिभावकों को निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी से राहत देने के लिए 2016 में फीस अधिनियम का गठन किया गया. उस समय भी निजी स्कूल संचालकों ने इसको हाईकोर्ट में चैलेंज किया था, लेकिन 14 अगस्त 2019 को हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करके इस अधिनियम की शक्तियों को जारी रखा.

ये पढ़ेंः जयपुर: आदर्श नगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

जिसके बाद स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसपर सुप्रीम कोर्ट से निजी स्कूल संचालक को राहत मिली है. बता दें कि 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने निजी स्कूल संचालकों को राहत देते हुए अधिनियम के खिलाफ स्थगन आदेश दिए. साथ ही आगामी आदेशों तक निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं लेने के निर्देश भी दिए.

स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान के प्रदेश मंत्री केशन मित्तल ने बताया कि फीस अधिनियम से उन पर कुठाराघात हो रहा है और बढ़ती महंगाई में वह कम फीस में स्कूल संचालित नहीं कर पा रहे हैं. निजी स्कूल संचालकों का ज्यादा विरोध, फीस अधिनियम में बनाई गई कमेटी के सदस्यों को लेकर है. जिसमें पांच अभिभावक शामिल है तो वहीं 3 शिक्षक, एक प्रिंसिपल और एक मैनेजमेंट सदस्य है.

ये पढ़ेंः जयपुरः CAA को लेकर जनसंपर्क अभियान, भाजपा के बड़े नेता रहे गायब

स्कूल संचालकों का कहना है कि उनकी स्कूल की पैरवी वह पूरी तरह से नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अभिभावक और शिक्षक उनके साथ नहीं चलेंगे. उधर, हाल ही में स्कूल में अलग से फैकल्टी के लिए 50 हजार रुपए अलग से चार्ज करने को भी गलत ठहराया है. इसके साथ ही बालिका शिक्षा फाउंडेशन में दी जाने वाली राशि को लेकर भी संचालकों की मांग है कि, उसको पहले की तर्ज पर किया जाए. जिससे स्कूल संचालक अपनी ओर से दी गई राशि को समय पर काम में ले सकें. दो पारी में चलने वाले स्कूलों के लिए 3 लाख रुपए देने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका पहले कोई प्रावधान नहीं था. स्कूल संचालकों के इन बिंदु के साथ और भी मांगे हैं जो कि सरकार के सामने रखी जाएगी.

प्रदेश में लगभग आधी आबादी सीधे तौर पर निजी स्कूलों के साथ जुड़ी हुई है. फिर चाहे अभिभावक के नाते हो या फिर शिक्षक होने के नाते. लेकिन अक्सर अभिभावकों की निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतें रही है. जिसके बाद फीस अधिनियम को लागू किया गया. लेकिन अब स्कूल संचालक अपना संरक्षण कर रहे हैं और निजी स्कूलों के लिए एक प्राधिकरण बनाने की मांग कर रहे हैं.

Intro:जयपुर- प्रदेश में एक बार फिर निजी स्कूल संचालक आंदोलन के मूड में है। आंदोलन निजी स्कूलों पर कश्ती लगाम के खिलाफ है जिसमें अब सरकार के खिलाफ निजी स्कूलों आवाज बुलंद करने जा रहे हैं। 9 फरवरी को प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रूपरेखा जयपुर में तैयार होगी।

प्रदेश के अभिभावकों को निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी से राहत देने के लिए 2016 में फीस अधिनियम का गठन किया गया। हालांकि तब भी निजी स्कूल संचालकों ने इसको हाई कोर्ट में चैलेंज किया लेकिन 14 अगस्त 2019 को हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करके इस अधिनियम के पावर को जारी रखा लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट से निजी स्कूल संचालक को राहत मिली है। 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने निजी स्कूल संचालकों को राहत देते हुए अधिनियम के खिलाफ स्थगन आदेश दिए साथ ही आगामी आदेशों तक निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं लेने के निर्देश भी दिए। स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान के प्रदेश मंत्री केशन मित्तल ने बताया कि फीस अधिनियम से उन पर कुठाराघात हो रहा है और बढ़ती महंगाई में वह कम फीस में स्कूल संचालित नहीं कर पा रहे हैं।

निजी स्कूल संचालकों का ज्यादा विरोध, फीस अधिनियम में बनाई गई कमेटी के सदस्यों को लेकर है जिसमें पांच अभिभावक शामिल है तो वहीं 3 शिक्षक, एक प्रिंसिपल और एक मैनेजमेंट सदस्य है। स्कूल संचालकों का कहना है कि उनकी स्कूल की पैरवी वह पूरी तरह से नहीं कर पाएंगे क्योंकि अभिभावक और शिक्षक उनके साथ नहीं चलेंगे। उधर, हाल ही में स्कूल में अलग से फैकल्टी के लिए 50 हजार रुपए अलग से चार्ज करने को भी गलत ठहराया है। इसके साथ ही बालिका शिक्षा फाउंडेशन में दी जाने वाली राशि को लेकर भी संचालकों की मांग है कि उसको पहले की तर्ज पर किया जाए ताकि स्कूल संचालक अपनी ओर से दी गई राशि को समय पर काम में ले सकें और दो पारी में चलने वाले स्कूलों के लिए तीन लाख रुपए देने के निर्देश दिए गए हैं जिसका पहले कोई प्रावधान नहीं था। स्कूल संचालकों का इन बिंदु के साथ और भी मांगे हैं जो कि सरकार के सामने रखी जाएगी।

प्रदेश में लगभग आधी आबादी सीधे तौर पर निजी स्कूलों के साथ जुड़ी हुई है। फिर चाहे अभिभावक के नाते हो या फिर शिक्षक होने के नाते लेकिन अक्सर अभिभावकों की निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतें रही है जिसके बाद फीस अधिनियम को लागू किया गया लेकिन अब स्कूल संचालक अपना संरक्षण कर रहे हैं और निजी स्कूलों के लिए एक प्राधिकरण बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि अभिभावकों के साथ स्कूल संचालकों को संरक्षित किया जा सके।


Body:निजी स्कूलों की फीस का मुद्दा अक्सर सुर्खियों में रहा है। अब देखना होगा कि निजी स्कूलों की रणनीति पर सरकार का क्या कदम रहता है।

बाईट- किशन मित्तल, प्रदेश मंत्री, स्वयं सेवी शिक्षण संस्थान


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.