ETV Bharat / city

सजायाफ्ता बंदी ने खुली जेल से बाहर निकल की लूटपाट, राहगीरों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले - prisoner beat up woman in Jaipur

खुली जेल से बाहर निकले बंदी ने जयपुर में महिला के साथ मारपीट कर (prisoner beat up woman in Jaipur) लूटपाट की. राहगीरों ने उसे रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Jaipur Crime News
बंदी ने खुली जेल से बाहर निकल की लूटपाट
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 10:11 AM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में हत्या की वारदात में सजायाफ्ता बंदी की ओर से खुली जेल से बाहर निकल एक महिला पर जानलेवा हमला कर लूट की (prisoner beat up woman in Jaipur) वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपी को राहगीरों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई रोहिताश यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर हत्या की वारदात में सजायाफ्ता बंदी आबिद सांगानेर खुली जेल से हाजिरी लगाने के बाद बाहर (Prisoner escaped from open jail in Jaipur) निकला. उसके बाद वह टहलता हुआ मानसरोवर थाना इलाके के किरण पथ चौराहे पर पहुंचा और मध्यम मार्ग से शिप्रा पथ की ओर चल पड़ा. तभी रास्ते में 34 सेक्टर में एक मकान का गेट खुला देख सामान चुराने के लिए आबिद अंदर घुसा.

किया जानलेवा हमला और लूटा सामान : जैसे ही आबिद मकान के अंदर घुसा तो कमरे में सो रही महिला जाग गई और शोर मचाने लगी. जिसे देखकर आबिद ने महिला का गला घोंटने की कोशिश की और जानलेवा हमला करते हुए पर्स और मोबाइल लूटकर (Loot Case in Jaipur) भागने लगा. इस दौरान महिला ने काफी संघर्ष किया जिसके चलते आबिद के चेहरे और हाथ पर खरोंच लगी और महिला के भी हाथ-पांव में चोट आई. इसके बाद आबिद ने महिला को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और सामान लूटकर मकान से भागते हुए बाहर निकला. महिला उसके पीछे चिल्लाते हुए भागी जिस पर राहगीरों ने आबिद को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने आबिद को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-Sanganer Open Jail: आजीवन कारावास का बंदी हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

कमाने के लिए भेजा था ओपन जेल से बाहर : आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी हत्या की वारदात में सजायाफ्ता है और 10 साल सेंट्रल जेल में सजा पूरी होने के बाद उसे हाल ही में सांगानेर स्थित खुली जेल में शिफ्ट किया गया है. खुली जेल में रहने वाले बंदियों को सुबह हाजिरी लगाने के बाद काम करने और कुछ रुपए कमा कर लाने के लिए बाहर जाने की इजाजत होती है. शाम 6 बजे बाद उन्हें वापस खुली जेल में लौटना होता है जहां पर फिर से उनकी हाजिरी की जाती है.

आबिद भी खुली जेल में हाजिरी लगाने के बाद कमाने के लिए बाहर निकला, लेकिन उसने मेहनत करने की बजाए अपराध करना ही उचित समझा. फिलहाल, आबिद को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जिसमें कुछ अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में हत्या की वारदात में सजायाफ्ता बंदी की ओर से खुली जेल से बाहर निकल एक महिला पर जानलेवा हमला कर लूट की (prisoner beat up woman in Jaipur) वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपी को राहगीरों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई रोहिताश यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर हत्या की वारदात में सजायाफ्ता बंदी आबिद सांगानेर खुली जेल से हाजिरी लगाने के बाद बाहर (Prisoner escaped from open jail in Jaipur) निकला. उसके बाद वह टहलता हुआ मानसरोवर थाना इलाके के किरण पथ चौराहे पर पहुंचा और मध्यम मार्ग से शिप्रा पथ की ओर चल पड़ा. तभी रास्ते में 34 सेक्टर में एक मकान का गेट खुला देख सामान चुराने के लिए आबिद अंदर घुसा.

किया जानलेवा हमला और लूटा सामान : जैसे ही आबिद मकान के अंदर घुसा तो कमरे में सो रही महिला जाग गई और शोर मचाने लगी. जिसे देखकर आबिद ने महिला का गला घोंटने की कोशिश की और जानलेवा हमला करते हुए पर्स और मोबाइल लूटकर (Loot Case in Jaipur) भागने लगा. इस दौरान महिला ने काफी संघर्ष किया जिसके चलते आबिद के चेहरे और हाथ पर खरोंच लगी और महिला के भी हाथ-पांव में चोट आई. इसके बाद आबिद ने महिला को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और सामान लूटकर मकान से भागते हुए बाहर निकला. महिला उसके पीछे चिल्लाते हुए भागी जिस पर राहगीरों ने आबिद को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने आबिद को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-Sanganer Open Jail: आजीवन कारावास का बंदी हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

कमाने के लिए भेजा था ओपन जेल से बाहर : आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी हत्या की वारदात में सजायाफ्ता है और 10 साल सेंट्रल जेल में सजा पूरी होने के बाद उसे हाल ही में सांगानेर स्थित खुली जेल में शिफ्ट किया गया है. खुली जेल में रहने वाले बंदियों को सुबह हाजिरी लगाने के बाद काम करने और कुछ रुपए कमा कर लाने के लिए बाहर जाने की इजाजत होती है. शाम 6 बजे बाद उन्हें वापस खुली जेल में लौटना होता है जहां पर फिर से उनकी हाजिरी की जाती है.

आबिद भी खुली जेल में हाजिरी लगाने के बाद कमाने के लिए बाहर निकला, लेकिन उसने मेहनत करने की बजाए अपराध करना ही उचित समझा. फिलहाल, आबिद को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जिसमें कुछ अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.