ETV Bharat / city

पुजारी को जिंदा जलाने का मामला : राज्यवर्धन बोले- पॉलिटिकल पर्यटन करने वाले राहुल राजस्थान पर भी ध्यान दें

करौली में दबंगों द्वारा पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में बीजेपी नेता गहलोत सरकार पर हमलावर हो गए हैं. जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पॉलिटिकल पर्यटन करने वाले राहुल थोड़ा ध्यान राजस्थान पर भी दें.

priest murder,  priest murder in sapotra
करौली में पुजारी की हत्या पर बीजेपी नेताओं का गहलोत पर हमला
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:06 PM IST

जयपुर. करौली के सपोटरा में मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में सियासी उबाल आ गया है. अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है. राठौड़ ने कहा है इस प्रकार की घटनाओं से राजस्थान का नाम देश में धूमिल हो रहा है. राज्यवर्धन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पॉलिटिकल पर्यटन करने वाले राहुल गांधी अब राजस्थान की ओर भी थोड़ा ध्यान दें.

करौली में पुजारी की हत्या को लेकर राज्यवर्धन का राहुल गांधी पर हमला

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है और पुलिस का मनोबल भी लगातार गिर रहा है. मंदिर में पूजा करने वाला पुजारी तक सुरक्षित नहीं है. राठौड़ के अनुसार जो सरकार महीनों तक पांच सितारा होटल में रहती है वो केवल खुद की सुरक्षा कर सकती है, जनता की नहीं. इसीलिए राजस्थान का नाम धूमिल होता जा रहा है.

पढे़ं: पुजारी को जिंदा जलाने का मामलाः CM गहलोत ने कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

राठौड़ ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े यही बताते हैं कि महिला उत्पीड़न में पूरे देश भर में राजस्थान नंबर वन है. राजस्थान एक मर्यादित प्रदेश माना जाता है, राहुल गांधी बीजेपी शासित प्रदेशों में पॉलिटिकल पर्यटन करते हैं, लेकिन अब थोड़ा राजस्थान की तरफ भी ध्यान दें.

  • यह क्या हो रहा है @ashokgehlot51 जी ?

    गृहमंत्री के रूप में आपकी विफलता चहुंओर बोल रही है, #NCRB के आंकड़े राज्य की जर्जर कानून व्यवस्था का प्रमाण है।

    राज्य में अपराधी बेखौफ हैं, कानून का कोई भय नहीं है।

    पुजारी के गुनहगारों को कठोरतम सजा मिलें। #JusticeForBabuPujari #Karauli pic.twitter.com/CkCqsQfdov

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद रामचरण बोहरा ने पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की बात कही...

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी इस मसले पर करौली पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की और घटना पर नाराजगी जताई. बोहरा ने पुलिस अधीक्षक को आगाह किया कि वह अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करें और पीड़ित को न्याय दिलवाए. वहीं, राज्य सरकार से भी पीड़ित परिवार को मदद करने की मांग की गई है. रामचरण बोहरा ने कहा कि जनता का विश्वास प्रदेश की गहलोत सरकार खो चुकी है. राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

ओम माथुर ने कहा कानून-व्यवस्था रसातल में पहुंच गई...

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने भी एक ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था रसातल में पहुंच चुकी है और यहां माफिया राज है. उन्होंने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी कटाक्ष किया और कहा कि अशोक गहलोत का शासन गुंडों द्वारा ताक पर रख दिया गया है.

जयपुर. करौली के सपोटरा में मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में सियासी उबाल आ गया है. अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है. राठौड़ ने कहा है इस प्रकार की घटनाओं से राजस्थान का नाम देश में धूमिल हो रहा है. राज्यवर्धन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पॉलिटिकल पर्यटन करने वाले राहुल गांधी अब राजस्थान की ओर भी थोड़ा ध्यान दें.

करौली में पुजारी की हत्या को लेकर राज्यवर्धन का राहुल गांधी पर हमला

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है और पुलिस का मनोबल भी लगातार गिर रहा है. मंदिर में पूजा करने वाला पुजारी तक सुरक्षित नहीं है. राठौड़ के अनुसार जो सरकार महीनों तक पांच सितारा होटल में रहती है वो केवल खुद की सुरक्षा कर सकती है, जनता की नहीं. इसीलिए राजस्थान का नाम धूमिल होता जा रहा है.

पढे़ं: पुजारी को जिंदा जलाने का मामलाः CM गहलोत ने कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

राठौड़ ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े यही बताते हैं कि महिला उत्पीड़न में पूरे देश भर में राजस्थान नंबर वन है. राजस्थान एक मर्यादित प्रदेश माना जाता है, राहुल गांधी बीजेपी शासित प्रदेशों में पॉलिटिकल पर्यटन करते हैं, लेकिन अब थोड़ा राजस्थान की तरफ भी ध्यान दें.

  • यह क्या हो रहा है @ashokgehlot51 जी ?

    गृहमंत्री के रूप में आपकी विफलता चहुंओर बोल रही है, #NCRB के आंकड़े राज्य की जर्जर कानून व्यवस्था का प्रमाण है।

    राज्य में अपराधी बेखौफ हैं, कानून का कोई भय नहीं है।

    पुजारी के गुनहगारों को कठोरतम सजा मिलें। #JusticeForBabuPujari #Karauli pic.twitter.com/CkCqsQfdov

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद रामचरण बोहरा ने पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की बात कही...

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी इस मसले पर करौली पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की और घटना पर नाराजगी जताई. बोहरा ने पुलिस अधीक्षक को आगाह किया कि वह अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करें और पीड़ित को न्याय दिलवाए. वहीं, राज्य सरकार से भी पीड़ित परिवार को मदद करने की मांग की गई है. रामचरण बोहरा ने कहा कि जनता का विश्वास प्रदेश की गहलोत सरकार खो चुकी है. राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

ओम माथुर ने कहा कानून-व्यवस्था रसातल में पहुंच गई...

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने भी एक ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था रसातल में पहुंच चुकी है और यहां माफिया राज है. उन्होंने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी कटाक्ष किया और कहा कि अशोक गहलोत का शासन गुंडों द्वारा ताक पर रख दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.