जयपुर. देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. भले ही रियायतों के साथ तीसरा लॉकडाउन चल रहा हो, लेकिन किसी भी तरह के धार्मिक कार्यक्रम पर अभी भी रोक है. ऐसे में देखने को मिल रहा है कि शादियां या तो कुछ सीमित लोगों की उपस्थिति में हो रही हैं या फिर ऑनलाइन हो रही हैं.
लेकिन नामकरण संस्कार भी अब पंडित ऑनलाइन करवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के लाडनू के अभय कुमार बैंगवानी परिवार का, जो कोलकाता में रह रहा है. लेकिन घर में कोई भी शुभ काम से पहले पूजा करवानी हो तो लाडनू के पंडित निर्मल दाधिच को ही याद करता है.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना ने गोटा उद्योग की तोड़ी कमर, भय और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे व्यापारी
फिलहाल, लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में बैंगवानी परिवार में एक कन्या के जन्म के बाद उसके नामकरण संस्कार को लेकर परिवार ने पंडित निर्मल दाधिच को ही याद किया. इस बार पंडित निर्मल उनके घर नहीं जा सकते थे इस लिए उन्होंने कार्यक्रम को ऑनलाइन करवाया.
पंडित निर्मल दाधिच की चार पीढ़ियां इसी काम में रही हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रम बंद हैं. ऐसे में पंडित ने धार्मिक कार्यक्रमों और अन्य संस्कारों को पूरा करवाने के लिए ऑनलाइन शुरुआत की. इसी कड़ी में अब उन्होंने बच्ची का नामकरण भी ऑनलाइन करवाया है.