ETV Bharat / city

CMHO का कर्मचारी बता ब्लैक फंगस इंजेक्शन के नाम पर 40 हजार की ठगी, ऐसे चला मामले का पता - ब्लैक फंगस

जयपुर में एक साइबर ठग ने खुद को सीएमएचओ कार्यालय का कर्मचारी बताकर एक युवती से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन देने के नाम पर 40 हजार की ठगी की. जहां युवती ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:32 AM IST

जयपुर. शहर के मालवीय नगर थाना इलाके में साइबर ठग ने खुद को सीएमएचओ कार्यालय का कर्मचारी बता एक युवती को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन मुहैया कराने का झांसा देकर 40 हजार रुपए ठग लिए. ठग के झांसे में आकर युवती ने राशि जमा करवा दी और दूसरी ओर इंजेक्शन के अभाव में युवती की मां की मौत भी हो गई.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब युवती ने मालवीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज करानी चाही, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया. इसके बाद युवती ने कोर्ट के इस्तगासा के जरिए मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मालवीय नगर निवासी 26 वर्षीय सुरभि भार्गव ने शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें- कमलेश प्रजापति एनकाउंटर की जांच के लिए सीबीआई टीम पहुंची बाड़मेर

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसकी मां कोरोना संक्रमण के चलते महावीर कैंसर अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी. इस दौरान ब्लैक फंगस की बीमारी हो जाने पर चिकित्सकों ने जल्द से जल्द ब्लैक फंगस के इंजेक्शन लगाने की सलाह दी. साथ ही चिकित्सकों ने युवती को यह भी बताया है कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन सीएमएचओ कार्यालय से ही मिल सकेंगे. जिसके लिए महावीर कैंसर अस्पताल की तरफ से सीएमएचओ कार्यालय को इंजेक्शन की आवश्यकता को लेकर एक ईमेल भी भेजा गया.

अस्पताल प्रशासन की ओर से सीएमएचओ कार्यालय को इंजेक्शन की आवश्यकता को लेकर ईमेल करने की कुछ घंटे बाद ही युवती के मोबाइल पर एक युवक का फोन आया. जिसने अपना नाम अमित वर्मा बताया और कहा कि वह सीएमएचओ कार्यालय का कर्मचारी बोल रहा है. फोन करने वाले व्यक्ति ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उपलब्ध कराने का झांसा देकर 72 हजार रुपए इंजेक्शन की कीमत और 400 रुपए डिलीवरी चार्ज बताया. साथ ही 40 हजार रुपए एडवांस के रूप में जमा कराने को कहा और एडवांस राशि जमा कराने के लिए एक बैंक खाता संख्या युवती को बताई. अपनी मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए युवती ने तुरंत ही 40 हजार रुपए फोन करने वाले व्यक्ति की ओर से बताए गाए खाते में जमा करवा दिए.

राशि जमा कराने के 24 घंटे बाद भी जब इंजेक्शन की डिलीवरी नहीं हुई तो युवती ने फिर से उस व्यक्ति से संपर्क किया. जिस पर उसने शेष राशि भी जल्द जमा कराने को कहा और साथ ही यह भी कहा कि यदि बाकी की राशि जमा नहीं कराई जाएगी, तो यह इंजेक्शन किसी दूसरे मरीज को दे दिए जाएंगे. इस पर जब युवती ने शेष राशि सीएमएचओ कार्यालय आकर जमा कराने की बात कही तो व्यक्ति ने फोन काट दिया और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

पढ़ें- जयपुर आ रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और बीजेपी नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे...जानिए क्यों

युवती ने जब उस व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर पर 40 हजार रुपए वापस करने का मैसेज किया तो व्यक्ति ने 24 घंटे के अंदर रुपए वापस जमा कराने का झांसा दिया. उसके बाद उस व्यक्ति ने युक्ति को व्हाट्सएप पर भी ब्लॉक कर दिया. वहीं इंजेक्शन के अभाव में युवती की मां कविता भार्गव का निधन हो गया. जब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर युवती ने मालवीय नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. जिसके बाद युवती ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

जयपुर. शहर के मालवीय नगर थाना इलाके में साइबर ठग ने खुद को सीएमएचओ कार्यालय का कर्मचारी बता एक युवती को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन मुहैया कराने का झांसा देकर 40 हजार रुपए ठग लिए. ठग के झांसे में आकर युवती ने राशि जमा करवा दी और दूसरी ओर इंजेक्शन के अभाव में युवती की मां की मौत भी हो गई.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब युवती ने मालवीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज करानी चाही, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया. इसके बाद युवती ने कोर्ट के इस्तगासा के जरिए मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मालवीय नगर निवासी 26 वर्षीय सुरभि भार्गव ने शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें- कमलेश प्रजापति एनकाउंटर की जांच के लिए सीबीआई टीम पहुंची बाड़मेर

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसकी मां कोरोना संक्रमण के चलते महावीर कैंसर अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी. इस दौरान ब्लैक फंगस की बीमारी हो जाने पर चिकित्सकों ने जल्द से जल्द ब्लैक फंगस के इंजेक्शन लगाने की सलाह दी. साथ ही चिकित्सकों ने युवती को यह भी बताया है कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन सीएमएचओ कार्यालय से ही मिल सकेंगे. जिसके लिए महावीर कैंसर अस्पताल की तरफ से सीएमएचओ कार्यालय को इंजेक्शन की आवश्यकता को लेकर एक ईमेल भी भेजा गया.

अस्पताल प्रशासन की ओर से सीएमएचओ कार्यालय को इंजेक्शन की आवश्यकता को लेकर ईमेल करने की कुछ घंटे बाद ही युवती के मोबाइल पर एक युवक का फोन आया. जिसने अपना नाम अमित वर्मा बताया और कहा कि वह सीएमएचओ कार्यालय का कर्मचारी बोल रहा है. फोन करने वाले व्यक्ति ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उपलब्ध कराने का झांसा देकर 72 हजार रुपए इंजेक्शन की कीमत और 400 रुपए डिलीवरी चार्ज बताया. साथ ही 40 हजार रुपए एडवांस के रूप में जमा कराने को कहा और एडवांस राशि जमा कराने के लिए एक बैंक खाता संख्या युवती को बताई. अपनी मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए युवती ने तुरंत ही 40 हजार रुपए फोन करने वाले व्यक्ति की ओर से बताए गाए खाते में जमा करवा दिए.

राशि जमा कराने के 24 घंटे बाद भी जब इंजेक्शन की डिलीवरी नहीं हुई तो युवती ने फिर से उस व्यक्ति से संपर्क किया. जिस पर उसने शेष राशि भी जल्द जमा कराने को कहा और साथ ही यह भी कहा कि यदि बाकी की राशि जमा नहीं कराई जाएगी, तो यह इंजेक्शन किसी दूसरे मरीज को दे दिए जाएंगे. इस पर जब युवती ने शेष राशि सीएमएचओ कार्यालय आकर जमा कराने की बात कही तो व्यक्ति ने फोन काट दिया और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

पढ़ें- जयपुर आ रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और बीजेपी नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे...जानिए क्यों

युवती ने जब उस व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर पर 40 हजार रुपए वापस करने का मैसेज किया तो व्यक्ति ने 24 घंटे के अंदर रुपए वापस जमा कराने का झांसा दिया. उसके बाद उस व्यक्ति ने युक्ति को व्हाट्सएप पर भी ब्लॉक कर दिया. वहीं इंजेक्शन के अभाव में युवती की मां कविता भार्गव का निधन हो गया. जब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर युवती ने मालवीय नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. जिसके बाद युवती ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.