जयपुर. शहर में एक सितंबर से बीसलपुर बांध से 30 एमएलडी पेयजल की सप्लाई बढ़ने के बाद अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई का टाइम बढ़ गया है. इसके साथ-साथ प्रेशर में भी बढोत्तरी हुई है. शहर के विभिन्न वितरण जोन में सप्लाई समय के दौरान विभाग के सहायक अभियन्ताओं एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं की टीमों ने सोमवार को पेयजल सप्लाई का निरीक्षण किया.
इसमें पाया गया कि सभी जगह पेयजल सप्लाई समय 10 से 15 मिनट तक बढ़ा है एवं 2 से 5 पीएसआई का प्रेशर भी बढ़ा है. विभाग की टीमों ने मालवीय नगर के सैक्टर नम्बर दो और नौ, श्याम नगर, बरकत नगर, चौकड़ी मोदीखाना, सरहद चौकड़ी, पुरानी बस्ती, तोपखाना देश, चौकड़ी रामचन्द्र, गांधीनगर आदि वितरण जोन में पेयजल सप्लाई की अवधि एवं प्रेशर की जांच की. इनमें प्रेशर बढ़ा हुआ दर्ज किया गया.
पढ़ें: राजस्थान में निजी वाहनों पर अब नहीं लिख सकेंगे कुछ भी, सख्त कार्रवाई के निर्देश
आगामी दिनों में भी सहायक अभियन्ताओं एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं की टीम शहर के सभी वितरण जोन का सर्वे करेगी. जलदाय विभाग का दावा है कि यदि किसी वितरण जोन में पेयजल दवाब में बढ़ोत्तरी नहीं पाई जाती है तो तकनीकी कारणों का विश्लेषण किया जाएगा एवं वितरण योजना में आवश्यक सुधार किया जायेगा.